भारतीय सेना के समर्थन में गया कॉलेज गया के युवाओं ने निकाली रैली, छात्रों ने कहा- भारतीय सेना के साथ हैं हमलोग खड़ा
![]()
Gaya (मनीष कुमार): बिहार के गया में शनिवार को भारतीय सेना के समर्थन में गया कॉलेज गया के युवाओं ने रैली निकाली है। यह रैली गया कॉलेज गया के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वयं सेवकों ने प्राचार्य के संरक्षण में रैली निकाली गई।
जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियंका एवं डॉ रवि ने रैली का नेतृत्व किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि जिस तरह से हमारी भारतीय सेना अपना जान जोखिम डालकर हमारे हिंदुस्तान की रक्षा के लिए तत्पर हैं। हम आज एक रैली के माध्यम से उन्हें एक संदेश देने का काम कर रहे हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं और जरूरत पड़ने पर हमारे कॉलेज के स्वयंसेवक भी उनके साथ कम से कदम मिलाकर देश हित के लिए हमेशा साथ रहेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज के जन संपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह रैली हम अपने भारतीय सेनाओ के हौसला को बुलंद करने के लिए कर रहे हैं कि आज हम सब अपने भारतीय सेना के कारण ही यहां आराम से रहकर के अध्ययन-अध्यापन करने का काम कर रहे हैं। हमारी सेना बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ने के लिए 24 घंटे मुस्तैद है। मौके पर डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह चौहान, डॉ जौली पांडे , डॉ शादाब इलियास, डॉ मसूद आलम, डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ मनीष कुमार, श्रीमती भारती सिंह ,डॉ अश्वनी कुमार, विनायक सिंह, सत्यम सौरव, सौरव कुमार ,मोहम्मद इश्तियाक, अभिषेक ,अभिजीत सिंह राजपूत, शालू,प्रियंका ,सोनी, फैजान ,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों होते हुए दोनों परिसर में रैली कर पुन्ह प्रशासनिक भवन पर आकर रैली की समापन की गई।
May 10 2025, 19:12