वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती समारोह पर निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा, मौके पर मेयर ने कही यह बात
![]()
गया : शहर में क्षेत्रीय युवा संघ गयाजी सह स्वराज संगठन बिहार के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 485वीं जयंती समारोह पर भव्य तिरंगा रैली यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा शिखर मोड़ से निकली जो टावर चौक, रमना रोड, कोयरी बाड़ी, नवागढ़ी, चांद चौरा, मंगला गौरी, बाईपास होते हुए कोसडीहरा नियर विपार्ड के पास स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित विभिन्न समाज के लोग भी शामिल हुए हैं. महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. जंगल में घास की रोटी खाकर उन्होंने संघर्ष किया था.
आज के युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष के बारे में जानने की जरूरत है. महाराणा प्रताप से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि लोगों को किस तरह संघर्ष करना चाहिए ? उन्होंने जो संघर्ष किया था वह काबिले तारीफ है. यही वजह है कि आज पूरा देश उनकी जयंती मना रहा है. हमलोग भी उनकी जयंती मना रहे हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. तिरंगा रैली यात्रा में शामिल युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए चल रहे थे।
पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि देश में विभिन्न तरह के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उनके सम्मान और याद में भव्य तिरंगा रैली यात्रा निकालकर यह संदेश देना चाहते हैं कि एक बनो, नेक बनो और देश के बाहरी एवं आंतरिक दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहो। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति एवं धर्म के खिलाफ नहीं है बल्कि मानवता के दुश्मनों व आतंक के खिलाफ है।
उन्होंने आह्वान किया कि नेक एवं एक होकर ही देश हित में कार्य किया जा सकता है। नेताओं ने जनता से अपील की कि तिरंगा जोकि हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है, के सम्मान में निकाली जा रही इस यात्रा में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाएं।
गया से मनीष कुमार
May 10 2025, 17:33