16 लाख के ईनामी नक्सल दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं में रहे शामिल…

कोंडागांव- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन और सरकार की पुनर्वास नीतियों के चलते आज एक और नक्सल दंपत्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सल संगठन की खोखली विचारधारा और शोषण से तंग आकर पति-पत्नी ने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है.

जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पित पति का नाम रैसिंग कुमेटी और उसकी पत्नी का नाम पुनाय आचला है. दोनों कोंडागांव, कांकेर, राजनागांव, गरियाबंद, धमतरी व नारायणपुर के क्षेत्रों की घटनाओं मे रहे शामिल हैं. इन पर 8-8 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था, जिन्होंने अब कोंडागांव पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया है।

सरेंडर करने के दौरान उन्होंने बताया कि एक तरफ सुरक्षा बल द्वारा लगातार चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर काफी दबाव बढ़ चुका था. इसके अलावा माओवादी संगठन के शोषण से वे तंग आकर उन्होंने यह फैसला लिया है. इसके अलावा साय सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास योजना से भी वे प्रभावित हुए, जो उन्हें एक सामान्य जीवन जीने के लिए मौका देगी. इसलिए उन्होंने आज पुलिस के पास आकर आत्मसमर्पण किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कमार बस्ती में बांस शिल्प को सराहा: परिवार में शादी के लिए स्वयं खरीदे पर्रा, धुकना और सुपा

रायपुर-  प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां उन्होंने बरगद के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया और योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। चौपाल के उपरांत वे सीधे कमार बस्ती पहुंचे, जहां बांस शिल्प से जीविका चला रहे परिवारों से भी मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस से परंपरागत घरेलू उपयोग की सामग्री—पर्रा, धुकना, सुपा—बनाते देखा। उन्होंने न केवल उनके कार्य में गहरी रुचि दिखाई, बल्कि प्रत्येक वस्तु की जानकारी एवं कीमत भी खुद पूछी। मुख्यमंत्री की यह संवेदनशीलता वहां मौजूद सभी ग्रामीणों को आत्मीयता का अनुभव करा गई।

मुख्यमंत्री श्री साय को बांस से बनी सामग्रियाँ इतनी पसंद आईं कि उन्होंने अपने परिवार में होने वाली शादी के लिए तुरंत दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीद लिया। कुल 600 रुपए की राशि बनती थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कुलेश्वरी को 700 रुपए देकर न केवल उनकी मेहनत का सम्मान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊर्जा दी।

मुख्यमंत्री श्री साय का यह सहज और संवेदनशील व्यवहार जनप्रतिनिधि के रूप में उनके धरातल से जुड़ाव को दर्शाता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने चौपाल में भी यह संदेश दिया कि प्रदेश के हर कोने में बसे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचना चाहिए और पारंपरिक ज्ञान एवं स्थानीय शिल्प को भी राज्य सरकार निरंतर प्रोत्साहन देती रहेगी।

परंपरागत शिल्प को प्रोत्साहन देने और स्थानीय कारीगरों की मेहनत को मान्यता देने का यह उदाहरण शासन और समाज के बीच सेतु निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, रायपुर पुलिस की अपील – किसी भी मैसेज को बिना जांचे न करें फॉरवर्ड, फेक न्यूज से बचने चेक करते रहे PIB Fact Check

रायपुर-  पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जो अब भी जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया पर अब अफवाह भी फैला रही है. अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है. रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें, सोशल मीडिया पर खासकर भारतीय सेना से जुड़ी झूठी और भ्रामक खबरें फैलाई जा सकती हैं. कृपया किसी भी मैसेज को बिना जांचे फॉरवर्ड न करें. अगर कोई संदिग्ध जानकारी दिखे तो तुरंत PIB Fact Check पर भेजें, WhatsApp: +91 8799711259 पर भेजें.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए X पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है. ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को खतरे में डाल सकता है. #कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और #कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं.’

केवल नामित अधिकारियों को होगी ब्रीफिंग की अनुमति

पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है. सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें.’

क्या जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुआ धमाका?

सोशल मीडिया पर जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट के दावे किए जा रहे हैं. पुरानी तस्वीरें साझा कर बताया जा रहा है कि भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोट हुए हैं. जबकि पीआईबी फैक्ट चेक की टीम का कहना है कि विस्फोट के दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की है.

सरकारी डॉक्टर चला रहा था अपना प्राइवेट हॉस्पिटल, SDM ने मारा छापा, प्रशासन ने किया सील

बस्तर- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक सरकारी डॉक्टर की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर बेखौफ होकर घर पर क्लिनिक की आड़ में अस्पताल जैसी सुविधाएं दे रहा था। प्रशासन को इस बारे में शिकायत मिली, जिसके बाद टीम का गठन कर क्लिनिक पर छापेमारी की गई। छापे के बाद प्रशासन ने क्लिनिक को सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बास्तानार स्वस्थ केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉ. एस एस भारद्वाज ने बड़े किलेपाल में अपने घर पर अवैध तरीके से क्लिनिक खोला था। कहने को तो ये क्लिनिक था मगर यहां अस्पताल की तरह सुविधाएं दी जा रही थी। लोगों ने प्रशासन से इसकी शिकयत की थी, जिसके बाद एसडीएम की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। जिसमें बीएमओ, तहसीलदार और थाना प्रभारी को शामिल किया गया। इसके बाद क्लिनिक पर टीम जांच के लिए पहुंची तो नजारा देख वह हैरान रह गई। 

दरअसल, यहां क्लिनिक में टीम को दबिश के दौरान चार बेड वाला वार्ड, दवाएं और जांच कक्ष मिला, जिससे सरकारी डॉक्टर की लापरवाही उगाजर हो गई। सरकारी ड्यूटी छोड़कर पैसों की लालच में निजी इलाज करने के आरोप में क्लिनिक को सील कर दिया गया। साथ ही मामला स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अटेंडेंस रजिस्टर पर गड़बड़ी मिलने पर लगाई फटकार, कहा – नगर पालिका के अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दुर्ग- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्लेसमेंट कर्मचारी अटेंडेंस रजिस्टर और लेखा शाखा के रजिस्टर की जांच की, जिसमें गड़बड़ी मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान्वयन की जानकारी, निर्माण कार्य एवं सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। साव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। नगर पालिका का काम ठीक तरीके से हो, कर्मचारी कार्य दिवस में उपस्थित रहे, बिना सूचना के कोई अनुपस्थित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

नगरीय निकाय मंत्री साव ने नगर पालिका परिसर के औचक निरीक्षण के बाद बताया कि नगर पालिका में अटल परिसर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। 30 मई तक अटल परिसर का निर्माण पूर्ण होगा। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कुम्हारी नगर पालिका में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है। अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है, ताकि अमृत मिशन योजना का लाभ कुम्हारी की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगरीय निकाय को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। नगरीय निकाय के कार्य सुव्यवस्थित हो, हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने, इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

डिप्टी सीएम के निर्देश पर सुधरी सफाई व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बताया कि आपके आदेश जारी होने के बाद से अधिकारी सुबह 8 बजे वार्डों के दौरे पर निकल जाते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वार्डों में सफाई व्यवस्था पहले से काफी अच्छी हुई है। आपने सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को सुबह वार्डों का दौरा करने का निर्देश दिया है, जिसका कुम्हारी नगर पालिका के वार्डों में सकारात्मक असर हुआ है।

गोवा से ऑपरेट हो रहा था ऑनलाइन सट्टा, छापेमार कार्रवाई कर 15 अंतर्राष्ट्रीय बुकी को किया गिरफ्तार…

बलौदाबाजार-भाटापारा- पुलिस ने IPL 2025 क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गोवा से यह सट्टा चला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8,15,000 रूपए कीमती इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त करने साथ ही उनके बैंक खातों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

तीन बड़े पैनलों से चल रहा था सट्टा

आरोपियों द्वारा ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ जैसे पैनलों के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा संचालित किया जा रहा था. गिरोह के सदस्य देशभर के कई शहरों में वितरित लॉगिन आईडी से काम कर रहे थे और गोवा को ऑपरेशनल मुख्यालय बनाकर सट्टा कारोबार चला रहे थे.

 गुप्त सूचना के बाद योजनाबद्ध छापेमारी

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को सट्टा संचालन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद अपराध क्रमांक 288/2025, धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. तकनीकी विश्लेषण के बाद जब पुष्टि हुई कि सभी आरोपी गोवा से ऑपरेट कर रहे हैं, तब साइबर सेल और भाटापारा थाना की टीम ने संयुक्त रूप से गोवा के बोगमालो क्षेत्र में छापा मारा.

रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

छापेमारी के दौरान सभी 15 आरोपी मोबाइल, टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से लाइव आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. पुलिस ने इनके पास से ₹8,15,000 मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कई बैंक खातों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. प्राथमिक जांच में इन खातों से करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सामने आए हैं.

कई राज्यों से जुड़े आरोपी

पुलिस के अनुसार, इस सट्टा नेटवर्क के आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. अमन देवांगन – दुर्ग, छ.ग.
  2. गौरव पांडे – रीवा, म.प्र.
  3. चंद्रशेखर चौबे – रायपुर, छ.ग.
  4. एजाज शेख – शोलापुर, म.हा.
  5. दीपक सबलानी – भाटापारा, छ.ग.
  6. सौरभ शुक्ला – भिलाई, छ.ग.
  7. अर्पित जैन – दुर्ग, छ.ग.
  8. फैजान खान – नागपुर, छ.ग.
  9. जेसन स्टेनिसलास – नागपुर, छ.ग.
  10. प्रदीप यादव – दुर्ग, छ.ग.
  11. मनीष पाटिल – अमरावती, म.हा.
  12. फुरकान अहमद – अमरावती, म.हा.
  13. एहसान अली – भदोही, उप्र
  14. अनुराग तिवारी – सुल्तानपुर, उप्र
  15. कपिल हबलानी – भाटापारा, छ.ग.


आगे की जांच जारी

पुलिस ने कहा है कि अब बैंक खातों और डिजिटल डिवाइसेज की डीप फॉरेंसिक जांच की जाएगी. सट्टा गिरोह से जुड़े अन्य संभावित लिंक और वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल की जा रही है.

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा : राजधानी रायपुर की सड़कों पर “भारतीय सेना जिंदाबाद” के लगे नारे, पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई रैली

रायपुर- भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय… ये नारे आज राजधानी रायपुर की सड़कों में गूंजे। शुक्रवार को भारतीय सेना के सम्मान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह यात्रा इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी चौक) से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई।

इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस को नमन करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का सम्मान करना था। रैली की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक रैली निकाली। 

बता दें कि गुरुवार की देर रात पकिस्तान ने एक के बाद एक भारत के 15 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम S-400 ने विफल कर दिया है. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत की ओर से भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तान में तबाही मचा दिया. फिलहाल चंडीगढ़ और राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव हाई अलर्ट पर है. 

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजधानी में हिंद सेना के विजय के लिए किया गया हवन, विजयश्रोत का पाठ कर मां बंगलामुखी से मांगा आशीर्वाद…

रायपुर- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध तनाव के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय सेना की सुरक्षा और विजय के लिए कामना को लेकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन किए जा रहे हैं. स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर आज खम्हारडीह स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में बंगलामुखी माता का हवन किया. सभी ने मंत्रोच्चारण के साथ माता से प्रार्थना की है कि इस हवन-पूजन की ऊर्जा हिंद सेना को मिले और पाकिस्तान को करारा जवाब मिले.

मंदिर के पुजारी डॉ स्वामी राजेश्वरानन्द ने बताया कि सेना को बल प्राप्त हो, इसके लिए बंगलामुखी माता का हवन किया जा रहा है. इसमें ब्रह्मास्त्र विद्या होती है. शत्रुओं को परास्त करने मंत्र होता है. इसके साथ जल, थल और वायु सेना की ताकत और प्रोत्साहन के लिए नियमित आदित्य विजय श्रोत का पाठ कर रहे हैं, जो भगवान श्री राम ने श्री लंका में विजय के लिए किया था.

बंगलामुखी हवन-पूजन में लोगों ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सम्मानपूर्वक प्रदर्शित करते हुए माता से सेना के लिए आशीर्वाद मांगा है. साथ ही सभी देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत होकर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. हवन कुंड के सामने दीप जलाकर और मंत्रोच्चारण के साथ लोगों ने सेना की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता के लिए प्रार्थना की है.

बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीती रात (8मई-9मई की दर्मियानी रात) पाकिस्तान ने भारत के जम्मू, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया. रात भर दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता नजर आया. इसे लेकर देशवासी अपने अपने स्तर पर भारत के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में लोग एकजुट होकर भजन-कीर्तन, पूजन और यज्ञों का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में भाग ले रहे एक आयोजक ने कहा, “हम यहां भारतीय जवानों की हिम्मत और साहस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह अनुष्ठान हमारी एकजुटता और आस्था का प्रतीक है.”

इस आयोजन ने न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देशभक्ति की भावना को मजबूती दी. रायपुर में इस प्रकार की गतिविधियां यह दर्शाती हैं कि देश के कोने-कोने में नागरिक सेना के साथ खड़े हैं, और हर रूप में उनका मनोबल बढ़ाने को तैयार हैं.

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- पाकिस्तान से अब अंतिम फैसला हो ही जाना चाहिए, ओपी बोले- विजयी सेना

रायपुर- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देशों ने गुरुवार को एक-दूसरे पर एक्शन का दावा किया, वहीं भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भारतीय सेना की जमकर सराहना की और पाकिस्तान को चेताया है.

पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए : डिप्टी CM विजय शर्मा  

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इस कार्रवाई को गलत मानते हुए भारत की सीमाओं पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करेगा, तो भारत भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हमारी सेना ने जिस तरह उनके मिसाइल को सीमा में दाखिल होने से पहले ही निष्क्रिय किया, वह उनके शौर्य और तकनीकी क्षमता का परिचायक है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर ही देना चाहिए.

घुटनों पर पाकिस्तान : वित्त मंत्री ओपी चौधरी

छग के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना के साहस से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. उन्होंने कहा, “भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद सशक्त है. आज पाकिस्तान और अतंकवाद घुटने टेकने पर मजबूर हो गया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान के लाहौर तक में मौजूद उनके एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सेना की तैयारी से संभव हो पाया है. यही कारण है कि पाकिस्तान के सारे प्रयास विफल रहे.”

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और संयम बरतते हुए आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूत किया है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह सक्षम है और पाकिस्तान के सभी मंसूबे नाकाम होंगे.

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि देश से प्यार करने वाले लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उनके मन में उत्साह और खुशी देख रही है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इसका जवाब मजबूती से दिया है और हर भारतीय को देशहित में ऐसे कदमों का समर्थन करना चाहिए।

गौरतलब है कि गुरुवार की देर रात पकिस्तान ने एक के बाद एक भारत के 15 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम S-400 ने विफल कर दिया है. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत की ओर से भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तान में तबाही मचा दिया. फिलहाल चंडीगढ़ और राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव हाई अलर्ट पर है. 

पूर्व सीएम बघेल की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- दुर्ग सांसद की चुनाव याचिका में पर्याप्त साक्ष्य, जारी रहेगी सुनवाई…

बिलासपुर- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. कोर्ट ने याचिका के तकनीकी बिंदुओं को लेकर इसे खारिज करने की मांग खारिज कर दी है. इस मामले की सुनवाई अगली सुनवाई 18 जून को होगी.

पाटन विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका लगाई गई है. याचिका में भूपेश बघेल के द्वारा भ्रष्ट आचरण किए जाने संबंधी कई दस्तावेज़ों का उल्लेख करते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है.

इधर भूपेश बघेल की ओर से तकनीकी और अन्य आपत्तियों के आधार पर इस चुनाव याचिका को खारिज करने की मांग की गई है. हाईकोर्ट में जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. अब विजय बघेल द्वारा लगाई गई याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी. कोर्ट ने अपने निर्णय में लिखा है -“चुनाव याचिका में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है और इसे इस स्तर पर खारिज नहीं किया जा सकता.