डिप्टी सीएम अरुण साव ने अटेंडेंस रजिस्टर पर गड़बड़ी मिलने पर लगाई फटकार, कहा – नगर पालिका के अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दुर्ग- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्लेसमेंट कर्मचारी अटेंडेंस रजिस्टर और लेखा शाखा के रजिस्टर की जांच की, जिसमें गड़बड़ी मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान्वयन की जानकारी, निर्माण कार्य एवं सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। साव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। नगर पालिका का काम ठीक तरीके से हो, कर्मचारी कार्य दिवस में उपस्थित रहे, बिना सूचना के कोई अनुपस्थित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
नगरीय निकाय मंत्री साव ने नगर पालिका परिसर के औचक निरीक्षण के बाद बताया कि नगर पालिका में अटल परिसर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। 30 मई तक अटल परिसर का निर्माण पूर्ण होगा। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कुम्हारी नगर पालिका में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है। अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है, ताकि अमृत मिशन योजना का लाभ कुम्हारी की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगरीय निकाय को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। नगरीय निकाय के कार्य सुव्यवस्थित हो, हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने, इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
डिप्टी सीएम के निर्देश पर सुधरी सफाई व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बताया कि आपके आदेश जारी होने के बाद से अधिकारी सुबह 8 बजे वार्डों के दौरे पर निकल जाते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वार्डों में सफाई व्यवस्था पहले से काफी अच्छी हुई है। आपने सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को सुबह वार्डों का दौरा करने का निर्देश दिया है, जिसका कुम्हारी नगर पालिका के वार्डों में सकारात्मक असर हुआ है।
















May 09 2025, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k