कांग्रेस की तिरंगा यात्रा : राजधानी रायपुर की सड़कों पर “भारतीय सेना जिंदाबाद” के लगे नारे, पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई रैली
रायपुर- भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय… ये नारे आज राजधानी रायपुर की सड़कों में गूंजे। शुक्रवार को भारतीय सेना के सम्मान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह यात्रा इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी चौक) से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई।
इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस को नमन करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का सम्मान करना था। रैली की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक रैली निकाली।
बता दें कि गुरुवार की देर रात पकिस्तान ने एक के बाद एक भारत के 15 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम S-400 ने विफल कर दिया है. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत की ओर से भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तान में तबाही मचा दिया. फिलहाल चंडीगढ़ और राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव हाई अलर्ट पर है.
May 09 2025, 14:51