गया जंक्शन पर मॉक ड्रिल के दौरान अचानक बजी सायरन, अलर्ट पर पहुंचीं राहत और बचाव की टीमें
![]()
गया : भारतीय सेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पूरे देश में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में गया के प्रमुख धार्मिक स्थलों और सरकारी संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
आज गुरुवार को गया जंक्शन पर अचानक तेज़ सायरन बजने से यात्रियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। सायरन की आवाज़ सुनते ही GRP, RPF और रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जल्द ही एनडीआरएफ की टीम भी सूचना पाकर वहां पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
बाद में बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल थी, जिसका आयोजन रेल दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारी को जांचने के लिए किया गया था। सुबह 11:30 बजे से गया रेलवे यार्ड में इस अभ्यास की शुरुआत हुई, जिसमें यह अभ्यास किया गया कि दुर्घटनाग्रस्त कोच से यात्रियों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए और ट्रेन को कैसे जल्दी से बहाल किया जाए।
ड्रिल में NDRF, GRP, RPF और रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुतेन मणि मिश्रा ने जानकारी दी कि यह एक संयुक्त अभ्यास था, जिसमें यह देखा गया कि अगर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए और यात्री फंसे हों, तो किस तरह सभी एजेंसियां मिलकर राहत और बचाव का काम करेंगी। उन्होंने इसे एक सफल मॉक ड्रिल बताया और कहा कि इस तरह के अभ्यास से टीमों में तालमेल और कार्यकुशलता बढ़ती है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है।
गया से मनीष कुमार
May 09 2025, 11:33