सोनभद्र जीवाश्म पार्क को यूनेस्को सूची में लाने की तैयारी : जयवीर सिंह
![]()
-- प्रदेश में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए होटल में कमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए होटल, होम स्टे, ढाबा, बारातघर और अन्य ठहराव स्थलों में कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना और प्रदेश को एक वैश्विक पर्यटन हब बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के $1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में पर्यटन क्षेत्र की अहम भूमिका होगी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों—वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, झांसी और बरेली—में पर्यटन आधारित अधोसंरचना को विस्तार देने पर बल दिया गया। बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रोन्नति, स्थानांतरण, और लंबित सेवा मामलों का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए, साथ ही रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। स्थानांतरण नीति-2025 के अंतर्गत प्रस्तावों को भी शीघ्र तैयार किया जाए।
जयवीर सिंह ने जनपद सोनभद्र स्थित करोड़ों वर्ष पुराने जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल कराने के लिए आवश्यक डोज़ियर सितंबर 2025 तक तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। यह पहल न केवल राज्य की पुरातात्विक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगी, बल्कि पर्यटन को भी नई ऊंचाई देगी।
* ग्रामीण पर्यटन और युवाओं की भागीदारी
पर्यटन मंत्री ने ग्रामीण पर्यटन को मजबूती देने के लिए एग्री-रूरल और गंगे ग्राम टूरिज्म पर फोकस करने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्यटन गांवों में अब तक 3 लाख घरेलू और 1 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंच चुके हैं। उन्होंने युवा क्लबों के गठन, क्यूरेटेड टूर और टूरिज्म क्लब गतिविधियों के विस्तार का निर्देश भी दिया ताकि पर्यटन को युवाओं से जोड़ा जा सके।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, यूपीटीडीसी की एमडी श्रीमती सान्या छावड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, संयुक्त उपनिदेशक दिनेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भूमि अधिग्रहण, प्रचार-प्रसार, अनधिकृत स्थानांतरण की समीक्षा तथा नई रणनीति पर भी चर्चा हुई।
May 07 2025, 18:52