मंडला में CG के सीएम विष्णुदेव साय ने आदि उत्सव का किया शुभारंभ, कहा- यह आयोजन जनजातीय समाज के लिए गौरव का महाकुंभ

मंडला- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंडला के रामनगर पहुंचे. जहां उनका गोंडवाना ध्वजारोहण, लोकनृत्य, लोकगीत, और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने आदि उत्सव कार्यक्रम शुआरंभ किया.

मुख्यमंत्री साय ने जनजातीय समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आयोजन जनजातीय समाज के लिए गौरव का महाकुंभ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा योजना, जनमन आवास योजना प्रमुख हैं. भारत सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय के अलावा केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल ओराम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य, मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और कई अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे. समापन समारोह में मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना के तहत 500 से अधिक जोड़ों को आर्शीवाद देंगे.

डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा महंगा: आपत्तिजनक स्थिति में टोकने पर प्रेमी युगल ने की मारपीट, सिर पर पत्थर मारकर किया घायल

रायपुर- राजधानी रायपुर के कमल विहार (कौशल्या विहार) सेक्टर-9 में रविवार को एक बार फिर से आपराधिक घटना घटी. जब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे एक डॉक्टर पर ही हमला कर दिया गया. डॉक्टर ने आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद प्रेमी युगल को टोका तो दोनों इतने आगबबूला हो गए कि पहले लात-घूंसे बरसाए और फिर सिर पर पत्थर मारकर उन्हें खून से लथपथ कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य और पूर्व जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुजीत परिहार जब इलाके से गुजर रहे थे, तब उन्होंने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और सामाजिक मर्यादा के तहत उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी युगल को समझाइश रास नहीं आई और उन्होंने डॉक्टर पर हमला कर दिया. उन्होंने डॉक्टर पर लात-घूंसे बरसाए और फिर एक पत्थर उनके सिर पर दे मारा, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए.

वहीं घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, युवती मौके से फरार हो गई. जिसके बाद घायल डॉक्टर सुजीत परिहार को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पकड़े गए हमलावर युवक की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना की स्थानीय निवासियों ने निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पहले से स्वीकृत थाना अब तक शुरू नहीं किया गया है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

भगवान चित्रगुप्त न्याय और कर्म के देवता हैं और उनका संदेश साफ है—जो जैसा करेगा, वैसा फल पाएगा - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित श्री चित्रगुप्त प्राकट्य उत्सव में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री चित्रगुप्त आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं कायस्थ समाज के सदस्यों को प्राकट्य उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में चित्रांश महोत्सव स्मारिका सहित बच्चों की सीख एवं ग़ज़ल-मुक्तक संग्रह पुस्तिका का विमोचन किया गया। कायस्थ समाज के प्रतिभावान छात्रों और विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कहा कि भगवान चित्रगुप्त न्याय और कर्म के देवता हैं और उनका संदेश साफ है—जो जैसा करेगा, वैसा फल पाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन में सच्चाई, न्याय और कर्तव्यनिष्ठा ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और यही मूल्य हमारे समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कायस्थ समाज के इतिहास को गौरवशाली बताते हुए कहा कि इस समाज ने शिक्षा, लेखन, प्रशासन, न्याय और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के सम्मान और विकास के लिए संकल्पित है और सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और जनकल्याण के कार्य उनकी प्राथमिकता में हैं। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री चित्रगुप्त के आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि उनका आशीष हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आयोजक मंडल को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से न केवल हमारी सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि इससे नई पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से भी परिचित होगी। कायस्थ समाज के सदस्यों का देश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा, साथ ही कला, साहित्य, संगीत सहित विभिन्न विधाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समाज की महान विभूतियों को याद किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित करते हुए समाज की गतिविधियों से अवगत कराया। इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं कायस्थ समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

“सुशासन तिहार” का तीसरा चरण : आज से मुख्यमंत्री साय का आकस्मिक दौरा शुरू, कहीं भी उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर

रायपुर- जनता की समस्या के समाधान के लिए आज से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की आज से शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इस बार स्वरूप बदल गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से अकास्मिक दौरे पर निकलेंगे। इस विशेष अभियान के दौरान मुख्यमंत्री किसी भी समय, किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं। सीएम साय का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुख्यमंत्री साय कब और कहां पहुंचेंगे।

सीएम साय किसी भी जिले में पहुंचकर आमजनों से सीधे संवाद करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे.

सरकार की इस पहल का उद्देश्य आम जनता तक सीधे पहुंच बनाकर, योजनाओं के ज़मीनी हालात की जानकारी लेना और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। सुशासन तिहार के इस तीसरे चरण के तहत 31 मई तक प्रदेशभर में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार के लिए GPIL ने बढ़ाया मदद का हाथ, 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

रायपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया के परिवार को हीरा ग्रुप की प्रमुख कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) ने 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह सहायता GPIL की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत दी जा रही है, जिसका उद्देश्य दिनेश मिरानिया के दोनों बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करना है।

GPIL के प्रतिनिधि यह चेक कल यानी 5 मई को दिनेश मिरानिया के घर पर आयोजित होने वाली शोक सभा के दौरान औपचारिक रूप से सौंपेंगे। यह मानवीय पहल उन परिवारों के प्रति GPIL की गहरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिनके सदस्य राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं। हीरा ग्रुप, जिसका मोटो Growing Stronger Together है, इस प्रकार की सामाजिक पहलों के माध्यम से लगातार अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करता रहा है।

परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने पहलगाम गए थे मिरानिया

बता दें कि दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने और एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कश्मीर पहुंचे थे। इस दौरान पहलगाम के बैसरन इलाके में 22 अप्रैल को दहशतगर्दों ने गोलियों की बौछार कर 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली, जिनमें एक दिनेश मिरानिया भी थे। आतंकवादियों ने पर्यटकों के नाम पूछे, धर्म की पहचान कर महिलाओं और बच्चों को छोड़कर पुरुषों की हत्या कर दी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक करेंगे मंथन

रायपुर- उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव प्रदेशभर के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक मंथन करेंगे। वे इस दौरान प्रत्येक नगरीय निकाय की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा निकाय के अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में 5 मई और 6 मई को दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला ’’नगर सुराज संगम’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 मई को कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर ’’नगर सुराज संगम’’ के लिए आमंत्रित किया है। वे 5 मई को सवेरे 11 बजे दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री अरुण साव कार्यशाला में नगरीय निकायों के महापौरों, सभापतियों, महापौर परिषद के सदस्यों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। वे इस दौरान नगरीय निकायों की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। डॉ. बसवराजु ने बताया कि प्रबोधन-सह-कार्यशाला में नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नगरीय प्रशासन विभाग और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) की योजनाओं, कार्यों तथा विभिन्न अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। शहरों के व्यवस्थित विकास के लिए अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री साव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण की योजनाओं पर विभाग द्वारा मार्गदर्शिका का प्रकाशन किया गया है। श्री साव शुभारंभ सत्र में इस ‘मार्गदर्शिका बुकलेट’ का विमोचन करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने पाती लिखकर दिया आमंत्रण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर प्रबोधन-सह-कार्यशाला में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने अपनी पाती में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन में निर्वाचित होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारी सुशासन की सरकार के संकल्प पर आम जनता ने नगरीय निकायों के निर्वाचन में भी अपना विश्वास हमारी नीतियों एवं कार्यप्रणाली पर जताया है। भविष्य में भी हमारा प्रयास जनता के इस भरोसे को अपने जन हितकारी कार्यों से अक्षुण्ण बनाए रखना होगा। आप अपने शहर के प्रथम नागरिक हैं, जिससे आपका दायित्व भी बढ़ा है। हमारी सरकार आप सभी के सहयोग से शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुविधापूर्ण बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए लिखा है कि हमारे संकल्पों के सोपान में एक पहल के रूप में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों, कामकाज तथा हमारी सरकार की शहर के व्यवस्थित विकास के लिए आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर विस्तृत परिचर्चा की जाएगी।

श्री साव ने अपनी पाती में विश्वास व्यक्त किया है कि अब तक आपके द्वारा अपने शहर के व्यवस्थित और सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार कर ली गई होगी, इस कार्यक्रम में आपसे प्रत्यक्ष संवाद कर इस संबंध में सार्थक परिचर्चा करना चाहूंगा। उन्होंने सभी नगर निगमों के महापौरों, सभापतियों, महापौर परिषद के सदस्यों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में सहभागिता का आग्रह किया है।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, चचेरा भाई ही निकला हत्यारा, इस वजह से उतारा था मौत के घाट

सूरजपुर- जिले के पकनी गांव में हाल ही में हुए युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के चचेरे भाई ने ही की थी. हत्या का कारण शादी समारोह के दौरान हुए मामूली विवाद को बताया जा रहा है. यह मामला चन्दौरा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, 1 मई की रात पकनी गांव निवासी अनिल मरावी एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा. परिजनों ने अगली सुबह उसकी खोजबीन शुरू की तो गांव के ही एक खेत में उसका खून से लथपथ शव मिला. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की. मामले की जांच में पता चला कि समारोह के दौरान दोनों भाइयों के बीच खाने-पीने के सामान खत्म हो जाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद मृतक अनिल ने आरोपी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में आरोपी ने शादी वाले घर से टांगी लाकर अनिल के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी से पूछताछ में हत्या का यह राज खुला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म एवं अद्वैत वेदांत से संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधा : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर-   जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने मात्र 32 वर्ष की अल्पायु में सनातन धर्म को न केवल फिर से जीवित किया, बल्कि उसे एक दार्शनिक और सामाजिक आधार भी प्रदान किया। उनके अद्वैत वेदांत का सिद्धांत हमें सिखाता है कि "ब्रह्म सत्यं, जगत् मिथ्या".... अर्थात् ईश्वर ही एकमात्र सत्य है और हम सभी उस परम सत्य का अंश हैं। उन्होंने दशनाम संप्रदाय की स्थापना कर हमें एक संगठित ढांचा दिया, जिस पर आज हमें गर्व हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव समारोह में ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम में रायपुर में गोस्वामी समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य ने सनातन धर्म एवं अद्वैत वेदांत से संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधा। आज उनके आदर्शों को छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्य कमजोर पड़ रहे हैं, हमें शंकराचार्य जी के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाना होगा। हमारी युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के महत्व से अवगत कराना होगा।

श्री साव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जगद्गुरु शंकराचार्य के आदर्शों को जीवन में उतारने और छत्तीसगढ़ में सनातन को और अधिक सशक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम में गोस्वामी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। महंत डॉ. रामसुंदर दास और महंत श्री विवेक गिरी सहित गोस्वामी समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

कल से 31 मई तक ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण, रायपुर के सभी वार्डों में लगेंगे सामाधान शिविर

रायपुर- आम जनता की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कल से 31 मई तक सुशासन तिहार के तहत वार्डों में शिविर लगाया जाएगा। रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में जोन कमिश्नरों को निर्देश दे दिए गए हैं। अभियान का तीसरा चरण 25 दिन तक चलेगा, जिसमें प्रथम चरण में आमजनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण से संबंधित जानकारी आवेदकों को दी जाएगी। 

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुशासन तिहार-2025 को लेकर बताया कि नागरिकों की मांगों और समस्याओं की जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित पहले चरण में रायपुर में 2,91,000 से अधिक मांगे प्राप्त हुई, जबकि लगभग 7,341 शिकायतें दर्ज की गई। अब सुशासन तिहार का तीसरा चरण पांच मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं के समाधान की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नागरिकों की मांगो और शिकायतों के निराकरण की स्थिति से भी अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याएं और मांगे जरूर रखें।

सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। इस दौरान मिले आवेदनों और शिकायतों के समाधान के लिए आयुक्त ने शनिवार और रविवार को दो-दो जोनों की जिम्मेदारी अपर आयुक्तों को सौंपी है। इस बार शिविर की अवधि 25 दिन रखी गई है, जिसमें अप्रैल में आयोजित शिविर के दौरान प्राप्त नागरिकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण की भी जानकारी दी जाएगी।

सभी 10 जोन में लगेंगे सामाधान शिविर

निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों में विभिन्न 10 सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये जाएंगे। जोन 1 में 10 मई को दही हांडी मैदान, गुढ़ियारी में शिविर लगेगा। जोन 2 में 7 मई को शहीद स्मारक भवन, जीई रोड, जोन 3 में 13 मई को बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर, और जोन 4 में 15 मई को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, जोन 5 में 19 मई को डीडी नगर सेक्टर-2 के सामुदायिक भवन में, जोन 6 में 20 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला, टिकरापारा में, और जोन 7 में 23 मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जीई रोड में समाधान शिविर होंगे।

जोन 8 का शिविर 27 मई को भारत माता स्कूल के सामने, टाटीबंध स्थित सामुदायिक भवन में, जोन 9 का 28 मई को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कम्युनिटी हॉल, जोरा में और जोन 10 का समाधान शिविर 30 मई को गुरुद्वारा, देवपुरी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।

भाजयुमो नेता की गुंडागर्दी, भाई के साथ मिलकर युवती को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज

रायपुर- राजधानी रायपुर में भाजयुमो नेता सोनू राजपूत और उसके भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। शनिवार रात आरोपियों ने आवारा कुत्तों को लेकर युवती रानी गुप्ता के साथ विवाद किया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों पर घर में पथराव करने का भी आरोप है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

आरोपी सोनू राजपूत

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात पीड़िता रानी गुप्ता और भाजयुमो नेता सोनू राजपूत के बीच अवारा कुत्तों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। घटना के दौरान सोनू का भाई मोनू राजपूत भी वहां मौजूद था। विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू और मोनू ने लाठी-डंडे से युवती पर हमला कर दिया, जिससे रानी के सिर और आंखों के पास चोटें आई।  

पीड़िता

घटना के बाद रानी गुप्ता ने भाजयुमो नेता सोनू और उसके भाई के खिलाफ गंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।