मेकाहारा में कार्डियक सर्जरी बहाल करने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा रायपुर में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी की सेवाएं लंबे समय से बंद हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर इन सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की है।

सांसद श्री अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यह अत्यंत दुःख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी हैं। जिसके कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक उपचार से वंचित रह रही है और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी मरीजों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच देने को विवश हैं।

सांसद श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टिट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें जीवनदान मिल सके।

वारंटी नक्सली गिरफ्तार, ग्रामीण की हत्या कर 10 साल से था फरार

सुकमा- पुलिस और 74वीं वाहिनी सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों बलों की संयुक्त कार्रवाई में एक वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्ष 2015 में ग्राम नागाराम में एक आम नागरिक की हत्या की घटना में शामिल था. यह मामला चिन्तलनार थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी नक्सली के खिलाफ थाना चिन्तलनार में एक प्रकरण दर्ज था, जिसमें न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था. लंबे समय से फरार चल रहे इस नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. वहीं आज थाना चिन्तलनार पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली को गिरफ्तारी लिया है.

कांग्रेस भूली मर्यादा, पार्टी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा ने जताई आपत्ति, कहा- छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक…

रायपुर- चुनावों में लगातार पराजय का सामना कर रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी खीज सोशल मीडिया पर निकालने लगी है. बस्तर के संदर्भ में किए अपने पोस्ट में पार्टी ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में ‘बाप’ का कर्ज उतारने की बात कह डाली. भाजपा ने कांग्रेस के पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है.

कांग्रेस ने एक दिन पहले सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में बस्तर के 4 लौह अयस्क की खदानों के लिए 58 नामी-गिरामी कंपनियों के दिलचस्पी दिखाए जाने की खबर का जिक्र करते हुए अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की दूरबीन लिए हुए तस्वीर लगाई है, इसके साथ लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे. आखिर भाजपा का मकसद क्या है. नक्सल की आड़ में बस्तर साफ, आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ, अडानी-आर्सेलर का कर्जा माफ, जल, जंगल, जमीन का रास्ता साफ.

जाहिर है कि बस्तर से नक्सलियों के सफाए के साथ वहां के खनिज संसाधनों का पूंजीपतियों द्वारा दोहन किए जाने की बात अप्रत्यक्ष तौर पर कहते हुए प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. लेकिन इस पोस्ट में जिस तरह से बाप शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वह भाजपा को चुभ गई.

भाजपा ने कांग्रेस के इस पोस्ट के जबाव में कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है. स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत है, और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं.

भाजपा ने अपने पोस्ट में कहा कि जाहिर है नक्सलियों के खात्मे की पीड़ा कांग्रेस को जमकर हो रही है, नक्सलियों के जरिये उगाही करने वाली कांग्रेस का ये दुख यदा-कदा उनके टाइम लाइन में दिख ही जाता है. और सभी जानते हैं अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही दिया था.

मटका फोड़ प्रदर्शन, समस्या का समाधान नहीं होने पर दी रायपुर निगम का घेराव करने की चेतावनी, जानिए वजह…

रायपुर- गर्मी के आगमन के साथ ही पानी की समस्या राजधानी में विकराल होती जा रही है. पिछले कई दिनों से पानी नहीं आने से परेशान सड्डू मोवा स्थित कैपिटल सिटी के रहवासी आज निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे कैपिटल सिटी के रहवासियों ने बताया कि पिछले कई बार से महापौर, जनप्रतिनिधि समेत कई अधिकारियों से मिलकर बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी की समस्या हल नहीं हुई है. हम हर साल पानी का पैसा भी देते हैं. लेकिन घर में पानी नहीं आता, खरीद कर पानी भरना पड़ता है. लेकिन वह भी समय पर नहीं आता है, इसलिए आज हम सभी प्रदर्शन पर बैठे हैं.

रहवासियों ने बताया कि कैपिटल सिटी में 80 से 90 परिवार के करीब 600 से 700 लोग रहते हैं. पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग काम करने वाले हैं. पानी के बिना कोई काम नहीं होता. महापौर और सरकार को ध्यान देना चाहिए. तत्काल पानी की समस्या को दूर करना चाहिए.

बिजली कटौती और पानी की समस्या से जूझ रही न्यायधानी की जनता, ट्रिपल इंजन सरकार पर पूर्व विधायक ने साधा निशाना…

बिलासपुर- आंधी-तूफान और बारिश के बाद न्यायधानी बिलासपुर की जनता अब बिजली के साथ पानी की समस्या से जूझ रही है. शहर के कई इलाकों में कल दोपहर 3 बजे से गुल बिजली अब तक नहीं आई है. ऐसे में पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने ट्रिपल इंजन सरकार पर जनता के सरोकार से मुंह मोड़ लेने का आरोप लगाया है.

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि, जिन पर जनता ने भरोसा जताया है, वे ऐसी परिस्थिति में राहत दिलाने के बजाय घर में सो रहे हैं. भाजपा विधायकों के घर में बिजली है, लेकिन आम जनता के घर में अंधेरा है. केंद्रीय राज्य मंत्री तथा डिप्टी सीएम को भी बिजली कटौती और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की चिंता नहीं है.

पूर्व विधायक ने कहा कि दो दिन लगातार बिजली कटौती से कई वार्डों में पानी नहीं आ रहा है. बिजली के तार टूट गए हैं. जब लोग बिजली दफ्तर जा रहे हैं, तो पुलिस वाले भगा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या इसी दिन के लिए जनता ने भाजपा की सरकार बनाई थी, और शहर में भाजपा का विधायक चुना था. बिलासपुर शहर की जनता अब ठगा हुआ महसूस कर रही है.

बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर शहर में एक बड़ा जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना होगा. बिजली दफ्तर में अधिकारी भी गायब हो गए, विभाग में कर्मचारी नहीं है. टूटे खंबे तथा तार नहीं बना रहे हैं. ट्रिपल इंजन की सरकार को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है.

कांग्रेस का मेगा एक्शन, सभी पीसीसी को “संविधान बचाओ रैली” में जाति जनगणना का मुद्दा उठाने के निर्देश, सर्कुलर किया गया जारी

रायपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCCs) से जाती आधारित जनगणना के मुद्दे को योजना बद्ध तरीके से उठाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर संगठन महासचिव किसी वेणुगोपाल राव ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें ऑन ग्राउंड से लेकर सोशल मिडिया स्तर तक की कार्ययोजना और रणनीति स्पष्ट की गई है।

एआईसीसी महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं को जातिगत जनगणना को लेकर सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव की जानकारी दी। सभी पीसीसी को संविधान बचाव रैली में जाति जनगणना के मुद्दे को प्रमुख्ता से उठाने के निर्देश दिए गए हैं। संविधान के अनुच्छेद 15(5) पर खास जोर देने का निर्देश दिया है। लेकिन इस सर्कुलर में आरक्षण को 50 फीसदी से आगे बढ़ाने का जिक्र नहीं है।

जारी परिपत्र में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह मांग दोहराई थी। राहुल गांधी इस मुद्दे पर सबसे मुखर और दृढ़ आवाज रहे हैं, जिन्होंने बार-बार कहा है कि सामाजिक न्याय के लिए जाति जनगणना आवश्यक है।

कांग्रेस ने सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCCs) से कहा है कि वे राज्य और जिला स्तर पर निगरानी टीम और पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएं। 30 मई तक हर विधानसभा क्षेत्र में चौपालें, रैलियां और घर-घर संपर्क अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, वकीलों, दुकानदारों और SHG सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसमें कांग्रेस की भूमिका और राहुल गांधी के नेतृत्व को जनता तक पहुचाएं। साथ ही, बीजेपी की जाति गणना विरोधी नीतियों को उजागर करें।


सोशल मीडिया को लेकर रणनीति

हर विधानसभा क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया ब्रीफिंग की जाए, जिसकी जिम्मेदारी AICC संचार विभाग की हो। सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ता, युवा नेता और प्रतिनिधि एक्टिव रहें और कांग्रेस की जाति जनगणना की मांग, राहुल गांधी के नेतृत्व, और बीजेपी की वंचित विरोधी नीतियों को उजागर करें। यह पूरा अभियान एक संगठित और समर्पित रणनीति के तहत चलाया जाए और हर गतिविधि की साप्ताहिक रिपोर्ट AICC को भेजी जाए।

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संविधान बचाओ रैली अभियान की छत्तीसगढ़ में 8 मई को बिलासपुर से शुरुआत होगी। प्रदेश स्तरीय रैली के बाद सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैली निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता घर-घर तक संविधान बचाओ अभियान पर जागरूकता फैलाएंगे।

शनिवार को राजीव भवन में संविधान बचाव रैली को लेकर बड़ी बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि बीते दिन बिलासपुर में स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाली गई जो सफल रही। अब कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान को घर-घर लेकर जाएगी।

अब नही चलेगी मनमानी: शहर में तय स्टॉपेज के बजाय अन्य स्थानों पर बस रोकना पड़ा भारी, 11 बस संचालकों के खिलाफ हुई चालानी कार्रवाई…

मुंगेली- शहर में निर्धारित बस स्टॉपेज को नजरअंदाज कर अन्यत्र बस रोकने वाले 11 बस संचालकों पर जिला परिवहन विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की गई. इस अभियान में कुल 8,700 रुपए जुर्माना वसूला गया. शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखने हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला परिवहन अधिकारी को बस स्टॉपेज चिन्हित करने के निर्देश दिए थे.

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शहर में चार स्थानों मुंगेली-बिलासपुर मार्ग दाऊपारा चौक (सुखनंदन हॉस्पिटल के सामने), मुंगेली-पंडरिया मार्ग पड़ाव चौक (जिला ग्रंथालय के सामने), लोरमी तिराहा और लोरमी-बिलासपुर मार्ग (पड़ाव चौक) को बस स्टॉपेज चिन्हांकित कर कलेक्टर के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया है, जिसे भविष्य में बस स्थानक बनाया जाएगा.

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि नियमों के विरुद्ध संचालक तय स्टॉपेज के बजाय अनाधिकृत स्थानों पर बसें रोक रहे थे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए 11 बस संचालकों पर कार्रवाई की गई. साथ ही, सभी बस संचालकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में केवल चिन्हित स्थानों पर ही बसें रोकी जाएं और यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए.

जिंदल स्टील में हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत, ट्रेड यूनियन ने मांगा 50 लाख का मुआवजा…

रायगढ़- जिंदल स्टील प्लांट में देर रात हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी विजय बहादुर की मौत पर ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने संयंत्र प्रबंधन से 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, जिंदल स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 01 में अत्यधिक हिट के कारण कर्मचारी की मौत हुई है. देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुई घटना के बाद युवक को रात में ही जिंदल फर्स्टिस हॉस्पिटल भेजा गया था.

जानकारों का कहना है कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन संयंत्र प्रबंधन ने इन हादसों के कोई सबक नहीं सीखा, जिसकी वजह से एक और कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.

भाजपा विधायक के देवर की दुर्घटना में मौत, ट्रैक्टर से खेत जाते समय हुए हादसे का शिकार…

बलरामपुर- प्रतापपुर की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की आज सुबह एक हादसे में मौत हो गई. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह आज सुबह लगभग 9 बजे ट्रैक्टर लेकर अपने खेत जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे आने से विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आस-पास तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी रघुनाथनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया.

विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जाएगा. अंतिम दर्शन के साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

बता दें कि विजय बहादुर सिंह न केवल विधायक के पारिवारिक सदस्य थे, बल्कि समाज में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे. उनके आकस्मिक निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में भी शोक व्याप्त है.

5 साल की बच्ची से रेप, घर के नौकर ने ही किया दुष्कर्म

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घर के नौकर ने ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है. मामले की शिकायत बच्ची के परिजनों ने भटगांव थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा कि नौकर रोज की तरह घर में काम करने आया था. मौका पाकर वह बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की. बच्ची ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत की. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.