*आस मोहम्मद बने मुगलसराय पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विधान सभा अध्यक्ष*
![]()
चंदौली- समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द द्वारा आस मोहम्मद को पार्टी के प्रति उनकी ईमानदारी तथा कार्य को देखते हुए मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने पूरी आशा और उम्मीद जताई कि आस मोहम्मद संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे तथा समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ विधानसभा में एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।
विधानभा अध्यक्ष कि ज़िम्मेदारी मिलने पर आस मोहम्मद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी ईशान मिल्की, सपा नेता डब्लू साहनी, राकेश यादव, अजय मौर्य ( ब्लाक अध्यक्ष ) करन बिन्द, शोएब अख्तर हाशमी, व समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
May 03 2025, 18:35