सुहागरात पर दुल्हन लापता, दो दिन बाद मिली तो हालत देखर चौंक गए दूल्हा

डेस्क:–राजस्थान के पाली से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है। सुहागरात के दिन गायब हुई दुल्हन को पुलिस ने खोज निकाला है। लेकिन उसकी स्थिति देख दूल्हा चौंक गया। फिर जब मालुम हुआ कि उसके साथ क्या हुआ है, इसके बाद दूल्हा और पुलिस के ही होश उड़ गए। यह पूरी घटना रोहट थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि यह पूरी घटना रोहट थाना क्षेत्र की है. जहां शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन घर से अचानक गायब हो गई। इसके बाद से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। घर वाले दुल्हन की खोजबिन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही नई दुल्हन को ढूंढ निकाला। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि रोहट इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी 19 अप्रैल को पास के ही क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। दुल्हन करीब 19 वर्ष की है। शादी के अगले दिन दुल्हन की विदाई के बाद घर में शादी के अन्य रीती रिवाज चल रहे थे। रात को दुल्हन-दूल्हे की सुहागरात थी, इससे पहले ही घर से दुल्हन गायब थी। पुलिस ने आगे बताया कि दुल्हन के माता-पिता के घर के पास रहने वाला एक युवक करीब दो साल से उसे परेशान कर रहा था और कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था। वह लगातार उस पर दबाव बना रहा था। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि लड़की को पाली के पास एक इलाके में बंधक बनाकर रखा गया है।

पुलिस वहां पहुंची और अगले दिन दुल्हन को वहां से बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। युवक ने लड़की से कहा था कि वह किसी और से शादी नहीं करेगी। हालांकि लड़की के घर वाले ने लड़की की शादी दूसरे जगह करा दी। इससे नाराज युवक ने दुल्हन के साथ ऐसा बर्ताव किया।
मगरमच्छ को बनाया अपना गुरू, मगरमच्छों से अनोखा ट्रेनिंग ले रहा है बिहार का ब्रूस ली


डेस्क:–सोशल मीडिया पर आज कल कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिनको देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग कुछ न कुछ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। इस तरह के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर हर समय छाए रहते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना अजीब टैलेंट दिखाते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया कुछ वीडियो में एक दूसरे से लड़ते -झगड़ते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है। आपको अगर कुछ सीखना होता है तो आप अपने किसी बड़े को पास या किसी गुरू के पास जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को अपना गुरू बनाया है। दरअसल एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया है। शख्स मगरमच्छ को अपना गुरू बनाकर उससे अनोखी ट्रेनिंग ले रहा है। शख्स को मगरमच्छों से जरा भी डर या खौफ नहीं है और वह उनके बीच जाकर वहां जमकर फाइटिंग स्टाइल सीखने को कोशिश करता है।

*मगरमच्छ को बनाया अपना गुरू*

जानकारी के अनुसार शख्स का नाम 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार है। धर्मेंद्र कुमार बिहार के बगहा के रहने वाले हैं। लेकिन अब बिहार के लाडले का नाम लोगों ने ब्रूस ली रख दिया है। इसके पीछे का कारण है कि धर्मेंद्र खूंखार जानवर से एक अनोखी ट्रेनिंग ले रहा है। दरअसल धर्मेंद्र मगरमच्छों के बीच में रहकर उनसे उनका हमला करने का स्टाइल सीख रहा है। एक तरफ जहां लोग जिम जाकर या कोच से फाइटिंग सीखने की कोशिश करते हैं। लेकिन धर्मेंद्र रोज सुबह बगहा-1 प्रखंड के छत्रौल गांव से 12 किलोमीटर दूर गोईती क्षेत्र में स्थित जंगल-नुमा इलाके पर जाकर वहां एक जलधारा के पास बैठकर कुल 100 से अधिक मगरमच्छों के बीच जाते हैं और उनसे अनोखी ट्रेनिंग लेते हैं। इस अनोखी ट्रेनिंग को लेकर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि- मगरमच्छों की चाल कैसी होती है और वह हमला कैसे करते हैं वह इस चीज को ध्यान से देखते हैं और यह सब सीखने की कोशिश करते हैं। धर्मेंद्र उनके बगल में लेटते हैं और पुश-अप करते है, ध्यान लगाते है और फिर उनके मूवमेंट्स की नकल करने की कोशिश करते हैं।

*क्रोको स्टाइल सीख रहे धर्मेंद्र*

बता दें कि धर्मेंद्र स्टेट लेवल पर मार्शल आर्ट मुकाबला जीत चुकें हैं। अब धर्मेंद्र मगरमच्छ से कुछ अनोखा स्टाइल सीख रहे हैं। धर्मेंद्र एक नई फाइटिंग स्टाइल डेवलप कर रहे हैं जिसका नाम है- क्रोको स्टाइल। धर्मेंद्र का ऐसा मानना है कि- जिस तरह ब्रूसली ने सांप और बिल्ली की मूवमेंट सीखकर उनसे फाइटिंग स्टाइल सीखा था। ठीक उसी तरह वह भी मगरमच्छों से क्रोको स्टाइल सीखकर मगरमच्छों की ताकत, सटीकता और टैक्टिक्स को फाइटिंग में बदलना चाहते हैं। धर्मेंद्र पूरी तरह से नेचर और मगरमच्छों पर अपने आप को निर्भर कर चुके है। उनका कहना है कि-मगरमच्छ उनको देखकर उन पर हमला नहीं करते हैं वह उन्हें समझने लगें हैं, जब वह उनके पास जाते हैं तो वो आक्रामक नहीं होते है। धर्मेंद्र मगरमच्छों के बीच एक भरोसा कायम करने में कामयाब हो चुके हैं। धर्मेंद्र का मानना है कि-मगरमच्छ न शोर करते हैं, न डरते हैं. उनका हमला अचानक और सटीक होता है और मैं यही सीख रहा हूं।

*एक नई पहचान बनाने की कोशिश*

इस अनोखी तैयारी के पीछे धर्मेंद्र का मानना है कि वह सभी लोगों के सामने अपना एक अलग स्टाइल पेश करना चाहते हैं। धर्मेंद्र का इसको लेकर कहना है कि-वह चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उस नजरिए से देखे जो लड़का अपना खुद का नया स्टाइल लेकर आया है। वह लड़का किताबों या किसी बड़े कोच से नहीं बल्कि मगरमच्छों को अपना गुरू बनाकर उनसे ट्रेनिंग लेकर आया है। धर्मेंद्र ने आगे कहा कि वह इंटरनेशनल लेवल पर फाइटिंग करना चाहते हैं, लेकिन इस फाइटिंग के लिए वह अपना अलग स्टाइल लोगों को दिखाना चाहते हैं। बता दें कि धर्मेंद्र का मगरमच्छों के साथ एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग धर्मेंद्र की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे खतरनाक और अपनी जान को दांव पर लगाना मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग धर्मेंद्र की लगन और उनकी कोशिश की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पहलगाम अटैक से आहत मुस्लिम टीचर ने त्याग दिया इस्लाम, कह डाली ये बड़ी बात

डेस्क:–जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ भी हुआ, उससे शायद ही कोई कभी भुला पाएगा. 28 टूरिस्ट्स को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए बेरहमी से मार डाला. कई अन्य टूरिस्ट इस हमले में घायल भी हुए. आए तो वो यहां अच्छी यादें संजोने के लिए थे, लेकिन न जाने कितने ही परिवारों ने यहां अपनों को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया. पूरे देश में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है. वहीं, इस हमले से निराश होकर पश्चिम बंगाल के एक मुस्लिम टीचर साबिर हुसैन ने इस्लाम मजहब छोड़ने का फैसला लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले यह भी सुनिश्चित किया कि वे किस धर्म के हैं. साबिर दक्षिण 24 परगना जिले के बादुरिया स्थित निर्माण आदर्श विद्यापीठ में विज्ञान के शिक्षक हैं. स्कूल टीचर साबिर हुसैन ने कहा है कि देश में आए दिन मजहब के नाम पर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे वो बेहद दुखी हैं. पहलगाम आतंकी हमले से आहत बदुरिया के साबिर हुसैन ने इस्लाम छोड़ने के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.

‘धर्म का गलत इस्तेमाल’

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए साबिर हुसैन ने कहा- हिंसा फैलाने के लिए बार-बार धर्म का गलत इस्तेमाल किया जाता है, जो सही नहीं है. उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा- मैं किसी धर्म का अनादर नहीं कर रहा हूं. यह मेरा निजी फैसला है. मैंने देखा है कि किस तरह हिंसा फैलाने के लिए एक हथियार के रूप में धर्म का इस्तेमाल किया जाता है. कश्मीर में ऐसा कई बार हुआ है. मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता.

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ एक इंसान के रूप में जाना जाना चाहता हूं, किसी धार्मिक पहचान की वजह से नहीं. इसलिए मैं कोर्ट में आवेदन करने आया हूं.’ साबिर ने आगे कहा- पहलगाम जैसी हिंसक घटनाओं में महजब का गलत इस्तेमाल किया जाता है. किसी को उसके धर्म की वजह से मारना कैसे ठीक है? ये मुझे बहुत आहत करता है.’

साबिर बोले- मौजूदा माहौल पर टिप्पणी करते हुए हुसैन ने कहा कि वह ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहते हैं, जहां सब कुछ मजहब के इर्द-गिर्द घूमता रहता है. उन्होंने कहा- आजकल सब कुछ धर्म के इर्द-गिर्द घूमता हुआ लगता है. मैं ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहता. साबिर हुसैन के मुताबिक उन्होंने यह फैसला स्वतंत्र रूप से लिया है और कहा है कि उनकी पत्नी और उनके बच्चे जो भी रास्ता चुने वह उन्हें पूरी आजादी देंगे.
35 वर्षों में पहली बार कश्मीर में आतंक के खिलाफ  ऐतिहासिक बंद

डेस्क:–जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार को पूरे कश्मीर में बंद और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए बंद बुलाया गया। यह पिछले 35 वर्षों में पहली बार हुआ, जब कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ इस प्रकार का एकजुट और शांतिपूर्ण बंद देखा गया। समाज के हर तबके, व्यापारी, छात्र, सामाजिक संगठन, आम नागरिक ने सड़कों पर उतरकर इस बर्बरता की निंदा की।

कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों से जो पर्यटकीय रौनक लौटी थी, वह आज एकदम सन्नाटे में बदल गई। बंद दुकानों, खाली सड़कों और मातम में डूबी घाटी ने इस हमले की विभीषिका को बयां किया। यह हमला न केवल मानवीय त्रासदी है, बल्कि स्थानीय पर्यटन-आधारित अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा झटका है, जो हाल के वर्षों में धीरे-धीरे गति पकड़ रही थी। हमले के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक वापसी की राह पकड़ रहे हैं। उधमपुर स्थित शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक अपने घर लौटने की तैयारी में हैं। पर्यटकों का कहना है कि कश्मीर में डर का माहौल बना हुआ है, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और उधमपुर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए भोजन, ठहरने और अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया है। इसके अलावा, पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई है, जिनके माध्यम से उन्हें उनके गृह राज्यों की ओर रवाना किया जा रहा है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है।
बीच सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, खूब चलाए लात घूंसे, फिर एक ने किया कुछ ऐसा....

डेस्क:–सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए यह किसी को पता नहीं होता और न ही कोई शख्स इसका अंदाजा लगा सकता है। आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। आपने सोशल मीडिया पर लोगों को अक्सर आपस में झगड़ते हुए देखा होगा। लोग एक दूसरे से आज कल कहीं भी झगड़ा करने लग जाते हैं। वह यह भी नहीं देखते हैं कि उनकी इस हरकत से आस-पास के लोगों को भी काफी परेशानी होती हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़कियों का ग्रुप आपस में झगड़ा करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ लड़कियां आपस में झगड़ा कर रही हैं और एक दूसके पर लात-घूंसों की बरसात कर रही हैं। इसके बाद वीडियो में कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों के आपस में झगड़े का यह कोई पहला वीडियो नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इसी तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि रोड के साइड में दो लड़कियों का ग्रुप खड़ा हुआ है। वह सभी आपस में वीडियो में झगड़ा करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लड़कियों में से 2 लड़कियां बुरी तरह आपस में भिड़ जाती हैं और एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर देती हैं। वह एक दूसरे को बाल पकड़कर जमीन पर गिराने की कोशिश करती हैं।

इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरान हो जाते हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दोनों लड़कियां जब आपस में झगड़ा कर रही होती हैं तो उनमें से एक लड़की दूसरी लड़की को जोर से धक्का देती है। धक्का देने की वजह से पहली लड़की सीधा जाकर नाली में गिर जाती है। वहां मौजूद लोग इस तमाशे को पुतले बनकर देखते रह जाते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो को नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-इस पूरे मामले में गलती वहां मौजूद लोगों की है, जो तमाशबीन बनकर ये सबकुछ देखें जा रहे हैं। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-इस तरह से लड़ाई तो हम लड़के भी नहीं करते हैं। वहीं तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि-इस वीडियो को देखने के बाद लिखा कि सारी दुनिया का बुरा हाल है, सब गुस्से से भरे हुए हैं, किसी में धैर्य नहीं है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं।

source social media
पहलगाम पहुंचने के लिए आतंकियों ने एक खास ऐप का इस्तेमाल किया, आखिर कौन सा है ये ऐप और कैसे करता है काम? चलिए जानते हैं

डेस्क:–जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए ‘नरसंहार’ के तार पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं, दहशत फैलाने के लिए आतंकियों ने 26 बेगुनाह लोगों को गोली का निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया. अब पहलगाम अटैक से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है जिससे इस बात का पता चला है कि बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारने वाले ये आतंकी लोकेशन के लिए आखिर किस ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे?

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आतंकी लोकेशन और नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते होंगे तो ऐसा नहीं है, पहलगाम में मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों ने पहलगाम तक पहुंचने के लिए अल्पाइन क्वेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है. क्या है ये ऐप और कैसे करता है काम? चलिए समझते हैं.

*Alpine Quest App बना आतंकियों का सहारा*

इस मोबाइल ऐप की खास बात यह है कि ये ऐप जीरो मोबाइल कनेक्टिविटी वाले एरिया में भी आतंकियों का सहारा बनता है. आतंकियों को इस बात का डर रहता है कि ओवरग्राउंड वर्कर्स जानकारी को लीक कर सकते हैं इसलिए आतंकी अब बिना ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद के नेविगेशन के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. कठुआ आतंकी हमला हो या फिर बाकी आतंकी हमले, आतंकियों ने इस ऐप को लोकेशन के लिए इस्तेमाल किया है.

आतंकियों को ISI की सरपरस्ती में इस ऐप की ट्रेनिंग पाकिस्तान में दी जाती है. इस ऐप के माध्यम से ही जंगल मे मौजूद आतंकी ग्रुप एक-दूसरे से संपर्क में रहते हैं. जांच एजेंसी ने 2024 में इस बात की जानकारी दी थी कि जम्मू में पिछले कुछ सालों में जितने भी आतंकी हमले हुए उस सभी में इसी ऐप का इस्तेमाल हुआ है. ये ऐप आंकियों को घने जंगलों में नदी-नाले और पहाड़ी गुफाओ की क्लियर लोकेशन बताता है.

अल्पाइन क्वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई ऐप है जिसका इस्तेमाल ट्रेकर्स एक से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं. लेकिन आतंकियों को इस ऐप का ऑफलाइन वर्जन दिया जाता है जिसमें सीआरपीएफ कैंपों और बैरिकेड्स जैसी जगह पहले से ही ऐप में जोड़ी जाती है. इस ऐप का दो तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है, पहला तरीका तो ऐप में फीड डेटा के जरिए लोकेशन का पता लगाना और दूसरा तरीका आतंकियों द्वारा लोकेशन और डेटा फीड के जरिए दूसरे आतंकी नेविगेशन का इस्तेमाल करते हैं.
गुरुग्राम में बाइकर्स पर दबंगों का कहर, बाइकर्स से की गुंडागर्दी, लाखों की बाइक तोड़ी


डेस्क:–आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं जहां लोग एक दूसरे से बुरी तरह मारपीट औक लड़ाई-झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं। इन झगड़ों में लोग एक दूसरे की जान का जरा भी ख्याल नहीं करते हैं। वह एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं जिसमें लोग बीच सड़क पर, मेट्रो में या अन्य किसी पब्लिक जगह पर लड़ाई करते हुए दिखाई देते है। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है। जहां कुछ दबंगों का आतंक इस कदर फैल चुका है कि उन्हें पुलिस और कानून का जरा भी डर या खौफ नहीं है। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा साफ नजर आ रहा है जहां कुछ दबंग सरेआम बाइक सवार कुछ युवकों के साथ मारपीट करते हैं। वह युवक उन्हें रोकने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनते। इतना ही नहीं आरोपी युवकों की लाखों की बाइक को भी बेसबॉल के डंडे से चकनाचूर कर देते हैं।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है। 11 बाइकर्स एंबिएंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव की ओर नाश्ता करने के लिए अपनी-अपनी बाइक पर निकले थे। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रैश ड्राइविंग करने पर बाइकर्स ग्रुप और स्कॉपियो सवार युवकों की आपस में बहस होने लगी। इसी दौरान स्कॉपियो सवार युवकों ने उनकी बाइक को जानबूझ कर टक्कर मार दी। इसके बाद द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्कॉपियो सवार युवकों ने बाइकर्स पर हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि- काले रंग की कार में सवार चार लोग सवार हैं वह बाइक सवार युवकों के साथ गाली-गलौज और जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद स्कॉपियो सवार युवक अपनी कार से बाहर आते हैं और बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट करते हैं और उनकी बाइक को बेसबॉल बैट से तोड़ते हैं।

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक आरोपियों से कह रहा है सॉरी भइया…सॉरी भइया। लेकिन आरोपी युवक उसकी एक नहीं सुन रहे हैं। यह सारी घटना युवक की बाइक पर लगे 360 कैमरे में कैद हो जाती है। दूसरी तरफ से भी एक वीडियो किसी ने बनाई है, जिसमें स्कॉपियो सवार युवक बेसबॉल बेट से बाइक तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पूरी घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। आरोपीयों ने उसकी 11 लाख रुपये की भी महंगी बाइक तोड़ दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को लेकर सेक्टर 37 थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश जारी है। गाड़ी का नंबर मिल गया है. पुलिस की टीम रेड कर रही हैं और सभी की गिरफ्तारी होगी।
itel  A95 5G फोन AI-संचालित और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च  

डेस्क:–टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे लगातार इनोवेशंस के इस युग में स्मार्टफोन उपभोक्ता ऐसे फ़ोन की तलाश में रहता है  जो उनके स्मार्टफोन को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तो इक्कीस रखे ही , साथ ही वो दिखने में  मजबूत और स्टाइलिश भी हो। उसका फ़ोन मल्टीटास्किंग में सक्षम हो , कहीं हैंग न हो, फ़ोन का  डिसप्ले शानदार हो,  फ़ोन की बैटरी लम्बी चलने वाली हो, वो एआई इनेबल्ड हो , 5 जी इनेबल्ड हो , उसका कैमरा शानदार हो , रिफ्रेश रेट में उत्तम हो-  जैसे कई फीचर्स हैं जो एक उपभोक्ता स्मार्टफोन खरीदते वक्त देखता है। कंपनियां भी उसकी इसी मांग को पूरा करने में जुटी हुई हैं और उसके  समक्ष स्मार्टफोन में  डिमांड्स से भी ज्यादा फीचर्स परोस रही हैं। itel  का नया  A95 5G  स्मार्टफोन इसी प्रयास का परिणाम है, जो उपभोक्तओं को भर -भर कर फीचर्स प्रदान कर रहा है।

itel का नया A95 5G स्मार्टफोन  उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स का अनूठा संयोजन हो । शक्तिशाली AI-ड्रिवन अनुभवों के साथ itel का नया A95 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के दैनिक कार्यों को अधिक सरल और सहज बनाता है। दिखने में यह स्मार्टफोन मजबूत और एलिगेंट  है जो एक प्रीमियम लुक देता है। A95 5G IP54-रेटेड है जो धूल और पानी प्रतिरोधी है और स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें पांडा MN228 ग्लास लगा है। फोन  D6300 (6nm) चिपसेट से युक्त है और  AI-संचालित - Ask AI ( Aivana) फीचर से युक्त है। भविष्य-प्रूफ कनेक्टिविटी के लिए A95 5G कई SA और NSA 5G बैंड को सपोर्ट  करता है। रिस्पॉन्सिव अनुभव के लिए यह स्मार्टफोन  120Hz रिफ्रेश रेट + 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

A95 5G स्मार्टफोन  7.8 मिमी पतला लेकिन मज़बूत लुक के साथ आता है जो एक प्रीमियम फील बनाए रखता है।  कई घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए इस  स्मार्टफोन  से इन्फ्रारेड रिमोट की तरह भी काम लिया जा सकता है । यह फ़ोन एआई चार्जिंग सुरक्षा  से भी युक्त है जो इसे इंटेलिजेंट चार्जिंग प्रबंधन (जो बैटरी स्वास्थ्य को अनुकूलित करता है) चार्जिंग चक्रों के दौरान बैटरी की सुरक्षा करते हुए इसे लम्बे समय तक चलने में सक्षम बनाती है। सुचारू मल्टीटास्किंग के लिए itel का A95 5G स्मार्टफोन  LPDDR4X RAM + UFS 2.2 स्टोरेज से युक्त है। इस स्मार्टफोन का 12GB (6+6) RAM + 128GB ROM - 8GB(4GB+4GB) संस्करण भी उपलब्ध है और यह स्मार्टफोन Android 14 को सपोर्ट करता है। स्मार्टफ़ोन में  6.67" HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले है  और 480 निट्स ब्राइटनेस है, जो एक जीवंत लुक + डायनामिक बार देता है। यह स्मार्टफोन पूरे दिन चलने वाली 5000mAh की बैटरी से युक्त है। 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट (बॉक्स के अंदर 10W चार्जर)। स्मार्टफोन में AI-एन्हांस्ड कैमरा है। प्राइम कैमरा 50MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। अलग-अलग कैमरा मोड - स्काई शॉप, डुअल वीडियो, व्लॉग मोड उपभोक्ता को व्यापक विकल्प प्रदान करता है। इसके इलावा स्थिर इंटरनेट स्पीड के लिए डुअल-बैंड WiFi (2.4GHz + 5GHz) का फीचर और  त्वरित और सुरक्षित पहुँच के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं ।

अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट,पति से परेशान सास

डेस्क:–अलीगढ़ से अपने दामाद के साथ फरार हुई सास के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। लेकिन अब इस मामले एक और नया मोट आया है। कुछ दिन पहले अलीगढ़ में अपने दामाद राहुल के साथ अनीता देवी फरार हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। फिलहाल अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। अपने दामाद राहुल को लेकर सास अनीता देवी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। अनीता देवी ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि आगे दोनों की क्या प्लानिंग है, अनीता देवी ने इस बात का भी खुलासा किया कि दोनों शादी करेंगे या नहीं। बता दें कि सास-दामाद लव स्टोरी में पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है और सास के साथ फरार दामाद राहुल फिलहाल मडराक थाने में पुलिस की गिरफ्त में है और सास अनीता देवी को वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है। पुलिस के अनुसाक दोनों के अलग रखकर इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों का कहना है कि-उन्होंने कोई गलती नहीं की और वो दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दादों थानाक्षेत्र के मछरिया गांव निवासी राहुल कुमार की शादी 16 अप्रैल 2025 को मडराक निवासी शिवानी संग तय हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय पहले ही यानी 6 अप्रैल को घर का होने वाला दामाद राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। दोनों के फरार होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। दोनों के परिवारों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। इस घटना के 10 दिन बाद दोनों ने खुद को थाने में आखर सरेंडर कर दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों सास और दामाद इस बात को जान गए थे कि पुलिस को उनकी लोकेशन का पता चल गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दामाद राहुल को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार किया जिस दिन उसकी शादी तय हुई थी।

अपने रिश्ते को लेकर सास ने किए कई बड़े खुलासे

दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार वालों को सूचित किया गया। लेकिन सास अनीता देवी के घर से कोई शख्स थाने नहीं आया और न ही राहुल का कोई परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचा है। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो सास अनीता देवी ने बताया कि- मैं वापस अपने पति के पास नहीं जाना चाहती हूं। मैं उससे काफी परेशान हो गई हूं। यही वजह है कि मैं राहुल के साथ भागी थी। अब मैं राहुल को अपना पति मानती हूं और उसी के साथ उम्रभर रहना चाहती हूं। अनीता देवी ने आगे कहा कि-राहुल से शादी नहीं होगी, तब भी मैं उसके साथ ही रहूंगी। हम दोनों ने काफी पहले ही सोच लिया था कि हम जहां भी रहेंगे एक साथ ही रहेंगे। अनीता देवी के दामाद राहुल ने इस मामले में कहा कि- अनीता देवी के घरवालों उन्हें काफी परेशान करते थे। मैंने तो बस हमदर्द बनकर इनकी मदद करने की कोशिश है। राहुल ने आगे कहा कि वह अनीता देवी को अपनी पत्नी बनाने के लिए भी तैयार है।
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 70 साल के बुजुर्ग ने रचाई 20 साल की लड़की से शादी

डेस्क:–सोशल मीडिया पर आज कल कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर आज कल शादियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो वाकई लोगों को कभी-कभी काफी हैरान कर देते हैं। इन शादियों में जा तो कुछ लोग डांस करते हुए नजर आते हैं या कुछ लोग बुरी तरह खाना खाते हुए नजर आते हैं। या फिर कुछ लोग एक दूसरे से झगड़ते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनको देखकर हम अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा। आम शादियों में लोग एक दूसरे के हमउम्र के साथ शादी करते हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में एक लड़की एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ शादी करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ शादी के मंडप में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और शादी की रस्में भी होती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो जब से लोगों के बीच वायरल हुआ है तब से यह चर्चा का विषय बन गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की शादी का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इस तरह की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन उनमें बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि उन वीडियो में लोग डांस करते हुए, एक दूसरे के साथ झगड़ते हुए या फिर कुछ न कुछ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए दिखाई देते हैं। यह वीडियो उन बाकी वीडियो से इसलिए अलग है क्योंकि इस वीडियो में लड़की के साथ कोई लड़का नहीं बल्कि एक 70 साल का बुजुर्ग है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। लेकिन लड़की की जिसके साथ शादी हो रही है वह एक 70 साल का बुजुर्ग है। वीडियो में दोनों ने सरहा पहना हुआ है और लगभग दोनों इस शादी से खुश ही दिखाई दे रहे हैं। दुल्हन इस दौरान दूल्हे की तरफ देखकर मंद-मंद मुस्कुराना शुरू कर देती है। दुल्हन को मुस्कुराते हुए देखकर शादी के मंडप में पूरा माहौल ही बदल जाता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-जहर दे दो मुझे। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि-माँ बाप को नहीं दिखता, या लड़की को नहीं दिखता कि दादा हो कर पोती से शादी कर रहा है। इसके अलावा और भी कई लोग वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, साफ कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है।

source social media