धावा दल ने 3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने का कार्य नियमित चलेगा

गया : सहायक श्रम आयुक्त पुनम कुमारी के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गया सदर राम प्रकाश के नेतृत्व में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शेरघाटी अंतर्गत धावा दल के द्वारा सघन जांच की गई। इस दौरान मगध मेडिकल के नजदीक स्थित से दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया।

वहीं, शेरघाटी थाना के नजदीक ब्लॉक रोड में स्थित अपना फैमिली रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया।

धावा दल के नेतृत्व कर्ता ने बताया कि बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने का कार्य नियमित रूप से चलाया जाता है ताकि बच्चो से मजदूरी ना कराया गया।

बाल श्रम उन्मूलन के लिए बने कानून "बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986" के तहत दोनो प्रतिष्ठान के नियोजक मदन सिंह एवं राहुल कुमार के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु धावा दल द्वारा आवेदन दिया गया है जबकि विमुक्त तीनों बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति गया के समक्ष उपस्थापित कर समिति के आदेश से उसे बाल गृह में रखा गया है।

इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाराचट्टी नितेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मानपुर मनीष कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बोधगया गौतम कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टेकारी रोहित कुमार के अलावें प्रयास संस्था गया के कार्यकर्ता विनोद कुमार, अजीत कुमार, मोहम्मद आलमगीर के साथ शेरघाटी एवं मगध मेडिकल थाना की पुलिस कर्मी की टीम शामिल रहे।

इस मौके पर प्रयास संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र कुमार मिश्रा एवं कार्यकर्ता गौतम परमार ने बताया कि श्रम विभाग एवं संस्था द्वारा नियमित रूप से बाल श्रम ना करवाने हेतु नियोजकों को जागरूक किया जाता है एवं ऐसा ना होने पर विभाग द्वारा बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाकर नियोजकों पर मुकदमा दायर किया जाता है।।विमुक्त बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु कार्य किया जाता है।

उन्होंने बताया कि बाल मजदूरी करवाना हमारे समाज को कलंकित करती है। यह कानूनन जुर्म है। बाल श्रम करवाने वाले को 20 से 50 हजार रूपये का जुर्माना एवं 1 से 6 माह तक जेल की सजा अथवा दोनों से दंडित किया जाता है।

गया से मनीष कुमार

सुलेशन छीन कर रामकुंड तालाब में फेंका तो व्यक्ति निकालने के लिए तालाब में कूद पड़ा, नशे में होने के कारण हुई मौत


गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में रामशिला पहाड़ की तलहटी में बने रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार को दोपहर 3 बजे की बताई जाती है।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृतक को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक के बारे में सिर्फ इतना लोग बता रहे हैं कि रामकुंड के आसपास के मोहल्ला निवासी है, जो कि दिव्यांग है।

घटना की जानकारी होते ही रामकुंड (तालाब) के पास लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय तैराकों की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वारिस नगर मोहल्ले का रहनेवाला एक दिव्यांग को नशे की लत लग चुकी थी। लोगों ने बताया सुलेशन (एक प्रकार का नशीला द्रव्य) का मृतक आदी हो गया था। जो कबाड़ी चुनने व बीनने का काम भी किया करता था।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने उसके हाथ से सुलेशन छीन कर तालाब (रामकुंड) में फेंक दिया। इसके बाद नशे का आदि हो चुके इस व्यक्ति ने सुलेशन निकालने के लिए तालाब में कूद पड़ा। जिसे शायद तैरना नहीं आता था, इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। खबर प्रेषित किए जाने तक कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

गया से मनीष कुमार

कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिस नगर मोहल्ले में बालू लदे एक ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंदा, हुआ मौत

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिस नगर मोहल्ले में शनिवार को दोपहर 12 बजे दर्दनाक मंजर देखने को मिला। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने एक मासूम की जिंदगी को रौंद डाला। मृतक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा मोहल्ला के रहने वाले अरुण कुमार यादव के रूप में हुई है।

खास बात यह कि घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल पर रोष जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह से शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फल्गु नदी से बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर चालक टिंकू चौधरी रफ्तार में ट्रैक्टर दौड़ रहा था। मोहल्ले के शिव मंदिर के सामने, असलम मियां के घर के पास, अरुण पानी पीने नल पर गए थे। लौटते वक्त वे सड़क पार कर ही रहे थे कि मौत बनकर आए ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अरुण कुमार को कुचल दिया। ज्यादा खून बहने से मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर व उसके चालक की छानबीन की जा रही है।

बताया कि स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर BR02GB/4140 नोट कर लिया। जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर किसी महिला के नाम पर पंजीकृत है और चालक टिंकू चौधरी खरखुरा मोहल्ले के रेल समपार फाटक संख्या 64/B के पास का रहने वाला है। अरुण कुमार की असमय मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

वजीरगंज : सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर

गया/वजीरगंज: वजीरगंज-फतेहपुर रोड में सहादेव स्थान के निकट शनिवार की संध्या पहर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चला गया, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। समाजसेवियों व ग्रामीणों की सहायता से उन्हें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वज़ीरगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया गया। घायलों में नवादा जिला अंतर्गत् सल्लूगंज निवासी अजय मिस्त्री का 30 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार व बढ़ौना निवासी बाबूलाल मिस्त्री का 26 वर्षीय पुत्र राजू कुमार शामिल हैं।

घायल प्रवेश कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी का न्योता देकर वापस वजीरगंज होते हुए अपने घर जा रहे थे, इसी दरम्यान बाइक असंतुलित हो गया और वे सड़क किनारे गड्ढे में चले गये.

26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या पर जी.डी पब्लिक स्कूल के निदेशक धरम शाही ने कहा- पूरा देश हैं सरकार के साथ, पाकिस्तान को करो खत्म

Gaya : पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा की गई बर्बरता को जी.डी पब्लिक स्कूल के निदेशक धरम शाही एवं निदेशक स्नेहा शाही एवं पूरा जीडी परिवार ने घोर निंदा किया।

जी.डी पब्लिक स्कूल के निदेशक धरम शाही ने कहा कि 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या पर सरकार को हमला करते हुए पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए। पूरा देश के लोग सरकार के साथ है और इस घटना पर गुस्से में है।

इस विभत्स घटना से पूरा देश आहत हैं। पाकिस्तान के तरफ से हर बार इस प्रकार की कायरता आजादी के बाद से लगातार की जा रही हैं। जिससे कि आये दिन यह तो कोई सेना का जवान शहीद हो जाता हैं या फिर कोई आम नागरिक।

इस प्रकार की कायरता को आखिर कब तक हम सहते आयेंगे। आज वक्त आ गया हैं। जब जो जिस भाषा में समझे, उसे उसी भाषा में समझाया जाये, आज पूरा देश एक साथ खड़ा है और सरकार से यह मांग करता हैं कि जो पाकिस्तान को अधिकृत कश्मीर है उस पर जल्द से जल्द अपना अधिकार अर्जित करे ताकि इस प्रकार की घटना पर विराम लग सके। इस घटना में शहीद हुए सभी लोगो को विनम्र श्रद्धांजलि। आपका बलिदान बेकार नही जाएगा।

गया से मनीष कुमार

गया में युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल में खून से लथपथ मिली लाश

गया : जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के पास स्थित जंगल में एक युवक का खून से सना शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कचनार गांव निवासी सत्येंद्र सिंह भोक्ता के रूप में हुई है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सत्येंद्र की गोली मारकर हत्या की गई है। उनके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, जब कुछ लोग सुबह जंगल की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही छकरबंधा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें।

एसएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

वजीरगंज के घुरियावां में जैट्रोफा फल खाने से एक वृद्ध सहित 10 बच्चे बिमार, रेफर

Gaya: वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरियावां में सोमवार को अज्ञानतावश एक वृद्ध सहित दस बच्चों ने जैट्रोफा के बीज खा लिये, जिससे सभी को उल्टी, पेट दर्द एवं चक्कर, दस्त आने लगा।

परिजनों ने तुरंत सभी को इलाज के लिये वजीरगंज सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर चिकित्सा के लिये एएनएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन अखिलेश चौधरी एवं रेणु देवी, श्यामबली कुमार ने बताया कि बच्चे स्कूल से घर आ रहे थे और खेलने के दरम्यान पेड़ के निचे गिरे हुए जैट्रोफा के बीज फोड़कर खाने लगे, कुछ बीज खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद हम सभी को इलाज के लिये अस्पताल लाये हैं।

कुछ वर्ष पूर्व भी पांच बच्चों ने इस फल को खाया था और बिमार हुए थे, उसी दरम्यान हमलोगों ने पेड़ मालिक से उसे काटने को कहा था, लेकिन उन्होंने नहीं काटा और आज फिर से इतने बच्चे उसके चपेट में आ गये। चिकित्सक डॉ0 मनिकांत कुमार ने बताया कि

इलाज के लिये अस्पताल लाये गये वृद्ध 70 वर्षीय चमारी चौधरी, 5 वर्षीय सावित्री कुमारी, 6 वर्षीय सुभाष कुमार, 6 वर्षीय सुनिति कुमारी, 11 वर्षीय प्रिति कुमारी, 7 वर्षीय चांदनी कुमारी, 8 वर्षीय जागृति कुमारी, 7 वर्षीय रचना कुमारी, 8 वर्षीय सुरूची कुमारी एवं 4 वर्षीय आसिका कुमारी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है।

अवैध उत्खनन माफियाओं पर चला जिला प्रशासन का डंडा : 14 पर एफआईआर, 14 वाहन जब्त और 80 लाख का लगा जुर्माना

गया : जिले में आज सोमवार की सुबह अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने छापेमारी शुरू किया। छापेमारी के दौरान 14 वाहन को जब्त किया। फिलहाल सभी वाहन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह पूरा मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव की है।

   

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश के आलोक में अहले सुबह 05 बजे से सुबह 07 बजे तक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर भदेजा और भदेजी में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया है। इस छापेमारी अभियान में कुल 14 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, सभी ट्रैकर अवैध बालू खनन में लगे थे। सभी ट्रैक्टर मालिको के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इस अभियान के तहत 80 लाख से ऊपर राशि का फाइन खनन विभाग अधिरोपित की गई है। 

   

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा की अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के जप्त करते हुए खनन तथा परिवहन विभाग के विभिन्न धाराओं को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए फाइन वसूलने में तनिक भी कोताही न बरतें। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं अंतर्गत लगभग 10 लाख से ऊपर फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है। आगे भी लागातर औचक छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा।

छापेमारी अभियान सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक- 01, एसडीपीओ वजीरगंज, ज़िला खनन पदाधिकारी एव थानाध्यक्ष मुफस्सिल, फतेहपुर के थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

गया से मनीष कुमार

गया में चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

गया : जिले में चाकू से मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी है। दरअसल, यह घटना जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघपुर की है जहां एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

घटना के सूचना के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने काफी गंभीरता से लिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज एवं थानाध्यक्ष डुमरिया थाना को घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित करने को कहा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

एसएसपी आनंद कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है और उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया गया। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थलों पर निरीक्षण के लिए भेजा गया है।

विशेष टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। शीघ्र ही इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में डुमरिया थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार : प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाया गया

Gaya: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 कार्यक्रम के तहत आज ज़िला अतिथि गृह से मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गया और बोधगया के क्षेत्रों में प्रचार के लिये भेजा गया। इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमण्डल डॉ० सफ़ीना ए०एन०, ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम भी शामिल थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है, खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी यो को आगे लाने के लिए यह जागरूकता वाहन घुमाया जा रहा है। प्रचार वाहन लोगों को इस आयोजन को लेकर जागरूकता करने के लिए यह निकाली गई है। बिहार में पहली बार खेल इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है। युवाओं को प्रेरित करने के तथा खेल के क्षेत्र में उन्होंने मुख्य धारा में लाने हेतु जन जागरूकता अभियान फैलाई जा रही है। सभी प्रचार वाहनों में ऑडियो सिस्टम भी लगाए गए हैं जो एक स्वर से खेल के रंग बिहार के संग नारे को गूंज संबंधित एंथम सांग से करवाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि खेलो इंडिया प्रचार वाहन गया नगर निगम क्षेत्र एवं बोधगया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थान/ चौक चौराहों पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी। डीएम ने कहा की बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी हो रही है जो बिहार के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इसी संदर्भ में जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार प्रसार के संसाधन से युक्त खेलो इंडिया संबंधित फ्लेक्स से सजाएं गए वाहनों के साथ यह जागरूकता निरंतर जारी रहेगी। गया ज़िला में 2 स्थानों पर यथा बिपार्ड एवं आईआईएम में खेल का आयोजन किया जाना है। सभी तैयारियां तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाया जा रहा है।