कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिस नगर मोहल्ले में बालू लदे एक ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंदा, हुआ मौत
![]()
गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिस नगर मोहल्ले में शनिवार को दोपहर 12 बजे दर्दनाक मंजर देखने को मिला। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने एक मासूम की जिंदगी को रौंद डाला। मृतक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा मोहल्ला के रहने वाले अरुण कुमार यादव के रूप में हुई है।
खास बात यह कि घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल पर रोष जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह से शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फल्गु नदी से बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर चालक टिंकू चौधरी रफ्तार में ट्रैक्टर दौड़ रहा था। मोहल्ले के शिव मंदिर के सामने, असलम मियां के घर के पास, अरुण पानी पीने नल पर गए थे। लौटते वक्त वे सड़क पार कर ही रहे थे कि मौत बनकर आए ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अरुण कुमार को कुचल दिया। ज्यादा खून बहने से मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर व उसके चालक की छानबीन की जा रही है।
बताया कि स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर BR02GB/4140 नोट कर लिया। जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर किसी महिला के नाम पर पंजीकृत है और चालक टिंकू चौधरी खरखुरा मोहल्ले के रेल समपार फाटक संख्या 64/B के पास का रहने वाला है। अरुण कुमार की असमय मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Apr 27 2025, 17:16