आजमगढ़:-एसडीएम के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ ,अंबारी ब पुलिस की मेहरबानी से विवादित जमीन पर हो रहा निर्माण कार्य


आजमगढ़। फूलपुर तहसील के हाजीपुर गांव में उपजिलाधिकारी के द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण न कार्य कराए जाने का आदेश होने के बावजूद निर्माण कार्य एक पक्ष के द्वारा कराया जा रहा है । पुलिस की मिली भगत से एसडीएम के आदेश की धज्जियां खुलेआम उड़ायी जा रही है । पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सहखातेदार का निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है । वही एसडीएम फूलपुर सन्त रंजन ने मामले को गम्भीरता को लेते हुए तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया है । पीड़ित अतुल और राजेंद्र पुत्र कोमल यादव ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाया था कि हमारे सहखातेदार रबिन्द्र नाथ यादव पुत्र कोमल यादव के द्वारा विवादित जमीन में जबरदस्ती निर्माण कार्य करा रहे हैं । जिसका वाद 116 के तहत बटवारा का मुकदमा आपके न्यायालय में दाखिल है । जिसकी तारीख 29 अप्रैल को पड़ी है । तबतक निर्माण रोका जाना जरूरी है । उपजिलाधिकारी ने मामले की गम्भीरता को लेते हुए पुलिस ,राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया है । इसके बावजूद निर्माण कार्य सहखातेदार के द्वारा कराया जा रहा है । पीड़िता मनभावता का आरोप है कि अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस के द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है । पुलिस चौकी के इंचार्ज और पुलिस के द्वारा मेरे परिवार को बेरहमी से मारा पीटा गया है । जबकि सहखातेदार रबिन्द्र यादव को पुलिस कुछ भी नही बोली । पुलिस पैसा सहखातेदार का निर्माण कार्य करवा रही है । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि निर्माण कार्य न कराये जाने का आदेश दिया गया है ,अगर आदेश का उलंघन हो रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी । वैसे निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया है।
आजमगढ़:-वक्फ संशोधन बिल वक्फ के सिलसिले में एक नई सुबह:-राकेश त्रिपाठी
-फूलपुर क्षेत्र पंचायत सभागार में जन जागरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  क्षेत्र पंचायत सभागार में शनिवार को वक्फ बिल संशोधन जन जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी द्वारा वक्फ बिल संशोधन को वक्फ के लिये एक नई सुबह बताया। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार वक्फ की संपत्तियों को औने पौने दामों में बेचा जा रहा था या फिर गलत इश्तेमाल किया जा रहा था। वक्फ की संपत्तियों के द्वारा ब्लैक मनी बनाया जा रहा था। उसमें केवल मुश्लिम ही नहीं कुछ हिन्दू लोग भी शामिल थे। वक्फ संशोधन बिल लागू होने पर आम मुसलमानों को लाभ होगा। खास तौर से उन मुसलमानों को लाभ होगा जो वास्तव में अल्लाह के भरोसे हैं। विपक्ष द्वारा लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है। हम जनता के बीच जाकर उनको वक्फ संशोधन बिल की हकीकत बता रहे हैं। वक्फ बोर्ड को पारदर्शी और जबाबदेह बनाया जा रहा है। वक्फ बोर्ड में अब जानकर गैर मुस्लिम सदस्य भी शामिल हो सकेंगे। वक्फ के पास 8 लाख एकड़ की जमीन है। जो देश कज सबसे बड़ी संस्था है। लेकिन उसका फायदा आम मुस्लमान को नहीं मिल रहा है। कुछ मुट्ठी भर लोग उस पर एकाधिकार जमाये हैं। वक्फ एक पवित्र संस्था है। अल्लाह के नाम पर की गयी जमीन को कोई कैसे बेच सकता है। आप किसी दूसरे की जमीन को अल्लाह के नाम पर कैसे समर्पित कर सकते हैं। अल्लाह के नाम पर उसी जमीन को समर्पित कर सकते हैं, जो आप के नाम की हो। नया संशोधन बिल लागू होने पर जो जैसे है वैसा ही रहेगा, लेकिन वक्फ की संपत्तियों में कोई  छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। अध्यक्षता विनोद राजभर जिलाध्यक्ष लालगंज ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जयनाथ सिंह, नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, नागेंद्र यादव, गोविंद यादव, भानु चौहान, दुर्गेश अग्रहरि, आकाश बरनवाल, संतोष पांडेय, विवेक, शेख गुलजार आजमी आदि रहे। 
आजमगढ़:-पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश , माहुल में जलाया पाकिस्तान का पुतला,

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की जघन्य हत्या के विरोध में शनिवार को माहुल बाजार में हताहत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही साथ जलूस निकालकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।आक्रोशित जनसमुदाय ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारी नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक यहां के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया गया ऐसे मजहबी आतंकवाद और उसके पोषक दोनों का समूल नाश करना जरूरी है उन्होंने सरकार से मांग किया कि घर में घुसकर मारेगे के सिद्धांत का पालन हो। सुजीत जायसवाल,आंसू ने पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश प्रेम से बड़ा धर्म नहीं पर भारत की धरती पर धर्म पूछ कर आतंकियों द्वारा मारना अक्षम्य है। श्रद्धांजलि सभा के बाद बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान का पुतला लेकर रामलीला मैदान से निकले और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पूरी बाजार में जलूस निकाला। उसके बाद यहां के शंकर तिराहे पर आकर पाकिस्तान का पुतला दहन कर दिया। इस अवसर पर लोगों के दिलों में मजहबी आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दिया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री सुनील सिंह,तालुकदार यादव, हरिकेश गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अमित अग्रहरि,राजेश पाण्डेय, गोपाल चंद अग्रहरि, छुट्टन साहू, सुनील गौतम, सलमान कुरैशी, रमेश राजभर, विकास गुप्ता, दीपक राजभर आदि रहे।।
आजमगढ़:-संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर 15 में से एक मामले का हुआ निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शनिवार को  सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर कुल 15  प्रार्थना पत्र पड़े । जिसमें एक का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष मामले निस्तारण के लिए भेजे गए। एसडीएम ने सभी मामलों को राजस्व टीम और  पुलिस फोर्स के साथ जाकर मौके पर निस्तारण कराने का आदेश दिया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद,  सुग्रीव तिवारी, विशाल सिह, नागेंद्र तिवारी, रामजीत यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-कैंसर पीड़ित महिला के सहयोग में खड़ी हुई नई उम्मीद सेवा समिति, बेटियों की शादी कराने का लिया संकल्प
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा माहुल नगर पंचायत निवासी कैंसर पीड़ित महिला का सहयोग करने के साथ ही उनकी बेटियों की शादी कराने की जिम्मेदारी ली है। नई उम्मीद सेवा समिति ने महिला के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया गया। 
फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 5 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में नई उम्मीद सेवा समिति के टीम की टीम शुक्रवार को  कैंसर पीड़ित महिला के घर पहुँची। इस दौरान टीम द्वारा  महिला को सहयोग राशि दी गयी। स्वर्गीय पारस बिन्द की पत्नी प्रमिला बिन्द,विधवा व असहाय हैं। दो बेटी की शादी भी करनी है। टीम ने शादी करवाने के लिए संकल्प लिया है। प्रबन्धक सुजीत जायसवाल आशु द्वारा महिला के सहयोग के लिए अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग भी अगर इस महिला का सहयोग करना चाहते हैं तो सहयोग करें। इस मौके पर रमेश राजभर, महेंद्र विश्वकर्मा, छुट्टन गुप्ता, लालमन यादव, राहुल शर्मा, कल्लू यादव, जगदीश बिन्द आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-अज्ञात कारणों से लगी आग,चार बीघा गेहूं जल कर स्वाहा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला के बरामदपुर गांव में गेहूं के खेत में बुधवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमे चार बीघा गेहूं जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत करके एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। बरामदपुर निवासी नीरज यादव का खेत गांव से कुछ दूरी पर है जिसमें गेहूं की फसल तैयार थी।दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी। आग की विकराल लपटों को देख गांव के लोग एकत्र होकर आग को बुझाना शुरू कर दिए और अग्नि शमन दल को इसकी सूचना दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक चार बीघा गेहूं जल कर खाक हो गया। आग बुझने के बाद भी अग्नि शमन दल मौके पर नहीं पहुंचा।
आजमगढ़:-अवैध कब्जे को लेकर दो पक्ष हुए थे आमने-सामने, मौके से राजस्व व पुलिस टीम वापस हुए, मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।अहरौला थाना क्षेत्र के फूलपुर तहसील के अंतर्गत बनहरमयचक गजडी गांव में बुधवार को एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव, व राजस्व टीम व थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे थे पड़ोसीयों का आपस में वर्षों से जमीन का विवाद जो काफी खतरनाक रूप ले चुका है अतिक्रमण की जगह का एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव निरीक्षण किया मामला काफी गंभीर देख दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने को निर्देश दिया गया है। एसडीएम संतरंजन श्रीवास्तव भी मौके की गंभीरता को देखते हुए मामले के निस्तारण के बीना दोनों पक्षों को तहसील पर बुलाया जिससे मौके पर लोगों में भारी आक्रोश था। बाताते चलें मामला उस समय बिगड़ गया जब मंगलवार को अहरौला पुलिस व राजस्व टीम अबैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी लेकिन आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए पुलिस को मामला संभलना मुश्किल हो गया पुलिस से आरोपी पक्ष से नोक झोंक भी हुई लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। पीड़ित पक्ष के पवन कुमार मिश्रा का आरोप है कि गांव के लेखपाल सोनू गिरी के द्वारा धौनी में गलत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है यह समस्या पैदा कि गई है हम लोगों को आपसी बंटवारा में हिस्सा मिला है जिसपर ओमप्रकाश मिश्र,देवी प्रकाश मिश्र अतिक्रमण करते रहते हैं। वही मामले को लेकर एक पक्ष देवीप्रकाश मिश्रा ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एसपी को मंगलवार को पत्रक सौंपा था। एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव का कहना है मामला गंभीर है मौके पर निरीक्षक किया गया है दोनों पक्षों को यथास्थित बनाये रखने को कहां गया है गुरुवार को दोनों पक्षों को कागजात के साथ तहसील पर बुलाया गया था है। ..............….................................................

लेखपाल के विरोध में उतरी महुवारा राजभर बस्ती की एक दर्जन महिलाएं एसडीएम की गाड़ी रोक पत्रक देकर की शिकायत।

आजमगढ़। वही निरीक्षण से जैसे ही एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव अपनी गाडी में बैठै की महुवारा गांव की एक दर्जन इमरती देवी के नेतृत्व में एसडीएम की गाड़ी रोक कर गांव के लेखपाल सोनू गिरी के खिलाफ पत्रक देकर एसडीएम को बताया की लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क लेकर हमारे दरवाजे के सामने अपात्र व्यक्ति को पट्टा कर दिये है एक दुसरे गांव के व्यक्ति को भी पट्टा लेखपाल द्वारा कर दिया गया है। महिलाओं ने कार्यवाही की मांग की है एसडीएम ने जांच का भरोसा दिलाया है।।
आजमगढ़:-शार्टसर्किट से लगी आग ,दो घण्टे के बाद बुझी आग

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  माहुल नगर पंचायत माहुल के अहिरौला रोड पर जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल में वीरेंद्र अग्रहरि के प्लाट में लगी शार्टसर्किट से भीषण आग लग गयी । अथक प्रयास के बाद 2 घंटे के आग पर काबू पाया गया । गुरूवार को 11 बजे माहुल नगर पंचायत के अहरौला रोड स्थित जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल शार्टसर्किट से वीरेंद्र अग्रहरि के खाली प्लाट में आग लग गयी । आग लगने की सूचना लोगो ने 112 डायल नम्बर और अग्निशमन को दिया । मौके पर माहुल पुलिस चौकी की पुलिस पहुच गयी । 1 घण्टे के बाद अग्नि शमन दल पहुँचा । 2 घण्टे के बाद लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया । माहुल के हल्का लेखपाल सौरभ राय का कहना है कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है , फिलहाल कोई बड़ी क्षति नही हुई है।
आजमगढ़:-जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने समस्या का किया निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के तिघरा में महिला की जमीन की समस्या का निस्तारण किया। इस मौके पर राजस्व टीम के साथ ही ग्रामीण भी उपस्थित रहे। फूलपुर तहसील क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी सीमा सिंह पत्नी राम मिलन ने जिलाधिकारी को इस संबन्ध में प्रार्थनापत्र दिया था। रविवार को उप जिलाधिकारी फूलपुर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। राजस्व टीम द्वारा गाटा संख्या 279 रकबा 0.214 हेक्टयर के पत्थर गड्ड़ी के क्रम में उक्त गाटे का फील्ड बुक एवं रकबे के अनुसार मिलान कर सीमांकन करते हुए पत्थर लगवा कर विवाद का निस्तारण किया गया।उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि महिला द्वारा जिलाधिकारी को इसके लिए पत्र दिया गया था। मेरी उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा शिकायत का निस्तारण कराया गया है। अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
आजमगढ़:-आंबेकर जयंती पर  फूलपुर में 41 रैलियां  और 72  स्थानों पर हुए कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील में कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की धूम रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलीया निकाली गई और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में बाबा साहब की जयंत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार कमल कुमार सिंह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप जला पुष्प अर्पित कर नमन किया।  खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ भृमण शील रही।भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती क्षेत्र के धूम धाम से मनायी गयी।रैलियों में जयकारों सहित डीजे पर थिरकते चल रही थी युवावों की टोली कुँवर नदी से तहसील मोड़ तक सड़को पर जाम लग गया ।वाहनों को सिकरौर मार्ग मुड़ियार मार्ग की तरफ घुमा दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर जहा फूलपुर तहसील मुख्यालय के अगल बगल क्षेत्र में भृमण शील रहे तो वही तहसीलदार कमल कुमार सिंह माहुल पवई क्षेत्र में सक्रिय रहे। उपजिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षकों को अपने अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी पँचायत सहायक को गाव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।अम्बेडकर जयंत्री मनाने में सभी राजनैतिक दल की सहभागिता देखने को।मिली। अंबारी, माहुल, दीदारगंज, खांजहापुर, भेड़िया, पवई, गोधना, मैगना, पल्थी आदि जगहों पर रैलियां सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।