ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी में 'फैम ट्रिप': विदेशी मेहमानों ने देखा संस्कृति, शिल्प और आत्मनिर्भरता की मिसाल
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य के अनछुए सांस्कृतिक पहलुओं को वैश्विक मंच पर लाने के उद्देश्य से एक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) का आयोजन किया गया है। यह चार दिवसीय यात्रा (26 से 29 अप्रैल 2025) तक चलेगी, जिसमें विदेशी पर्यटक, पत्रकार, कहानीकार और पर्यटन सलाहकार शामिल हैं।
-- पहला दिन: मथुरा के जैत गांव में मिली ग्रामीण जीवन की झलक
फैम ट्रिप की शुरुआत मथुरा जनपद के जैत गांव से हुई, जहां प्रतिभागियों ने स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, तुलसी माला, लड्डू गोपाल की पोशाक, और पारंपरिक खिलौनों की प्रक्रिया को करीब से देखा और अनुभव किया। ब्रिटेन से आईं कम्युनिटी टूरिज्म सलाहकार एलिसा स्पैम्पिनाटो और पत्रकार पूनम गुप्ता ने कालिया नाग मंदिर में एक स्टोरीटेलिंग सत्र में भाग लिया और जय कुंड जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया।
-- दूसरा दिन: आगरा के कछपुरा गांव में 'हेरिटेज वॉक'
दूसरे दिन दल ने कछपुरा गांव (आगरा) का भ्रमण किया, जो मेहताब बाग के पास स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है। प्रतिभागियों ने हेरिटेज वॉक के तहत हुमायूं मस्जिद, 11 सीढ़ियां और गांव की जरी-जरदोजी व चमड़ा शिल्प से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद लिया गया।
-- तीसरा दिन: मैनपुरी के भावंत और सहन गांव, फिर बुलंदशहर
तीसरे दिन यात्रा मैनपुरी के भावंत गांव पहुंची, जहां जखदर महादेव मंदिर, सिंघाड़े की खेती, होम स्टे अनुभव, तरकशी कला, और मिट्टी के बर्तन बनाने जैसी गतिविधियों ने मेहमानों को खूब आकर्षित किया। इसके बाद सहन गांव के हस्तशिल्प देखने के बाद टीम ने बुलंदशहर के सिकरपुर गांव में 'बगान ऑर्चर्ड रिट्रीट' का अनुभव लिया।
-- यात्रा का उद्देश्य: अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा; जयवीर सिंह
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की ग्रामीण संस्कृति, कारीगरी और जीवनशैली को दुनिया के सामने लाना ही हमारा उद्देश्य है। निकट भविष्य में और भी ऐसे आयोजन होंगे।”
यह फैम ट्रिप न सिर्फ ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करती है, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बन रही है।
Apr 27 2025, 09:50