वजीरगंज : सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
![]()
गया/वजीरगंज: वजीरगंज-फतेहपुर रोड में सहादेव स्थान के निकट शनिवार की संध्या पहर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चला गया, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। समाजसेवियों व ग्रामीणों की सहायता से उन्हें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वज़ीरगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया गया। घायलों में नवादा जिला अंतर्गत् सल्लूगंज निवासी अजय मिस्त्री का 30 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार व बढ़ौना निवासी बाबूलाल मिस्त्री का 26 वर्षीय पुत्र राजू कुमार शामिल हैं।
घायल प्रवेश कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी का न्योता देकर वापस वजीरगंज होते हुए अपने घर जा रहे थे, इसी दरम्यान बाइक असंतुलित हो गया और वे सड़क किनारे गड्ढे में चले गये.
Apr 26 2025, 20:50