आतंकी हमले के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च मृतकों को दिया श्रद्धांजलि
![]()
-चहनिया चंदौली l क्षेत्र के नदेसर चौराहा पर जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मीडिया मानवाधिकार के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा जुमरातीअली के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकली गई जो यह कैंडल मार्च नदेसर चौराहे से निकलकर मझिलेपुर गणेश मंदिर तक गयी। इस दौरान मीडिया मानवाधिकार राम लक्ष्न प्रजापति ने कहा है कि यह एक कायराना हरकत है।
जो कि निहत्थे असहायों पर धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया यह बड़ा ही क्रूरता व मानवता के विपरीत घिनौना कार्य है। मृतक देशवासियों के आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किन कायराना हरकत करने वालों को अवश्य दंड दिया जाएगा। जिस उपस्थित कैंडल मार्च में राम लक्ष्न प्रजापति, जुमराती अली, बबलू मोर्या, राजेश मौर्या, राजेश, झगड़ू, राकेश, शिवनयन, मनोज राम, भोला यादव, सवरू पासवान, दर्जनों लोग उपस्थित थे



Apr 25 2025, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k