आजमगढ़:-अवैध कब्जे को लेकर दो पक्ष हुए थे आमने-सामने, मौके से राजस्व व पुलिस टीम वापस हुए, मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।अहरौला थाना क्षेत्र के फूलपुर तहसील के अंतर्गत बनहरमयचक गजडी गांव में बुधवार को एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव, व राजस्व टीम व थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे थे पड़ोसीयों का आपस में वर्षों से जमीन का विवाद जो काफी खतरनाक रूप ले चुका है अतिक्रमण की जगह का एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव निरीक्षण किया मामला काफी गंभीर देख दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने को निर्देश दिया गया है। एसडीएम संतरंजन श्रीवास्तव भी मौके की गंभीरता को देखते हुए मामले के निस्तारण के बीना दोनों पक्षों को तहसील पर बुलाया जिससे मौके पर लोगों में भारी आक्रोश था। बाताते चलें मामला उस समय बिगड़ गया जब मंगलवार को अहरौला पुलिस व राजस्व टीम अबैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी लेकिन आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए पुलिस को मामला संभलना मुश्किल हो गया पुलिस से आरोपी पक्ष से नोक झोंक भी हुई लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। पीड़ित पक्ष के पवन कुमार मिश्रा का आरोप है कि गांव के लेखपाल सोनू गिरी के द्वारा धौनी में गलत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है यह समस्या पैदा कि गई है हम लोगों को आपसी बंटवारा में हिस्सा मिला है जिसपर ओमप्रकाश मिश्र,देवी प्रकाश मिश्र अतिक्रमण करते रहते हैं। वही मामले को लेकर एक पक्ष देवीप्रकाश मिश्रा ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एसपी को मंगलवार को पत्रक सौंपा था। एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव का कहना है मामला गंभीर है मौके पर निरीक्षक किया गया है दोनों पक्षों को यथास्थित बनाये रखने को कहां गया है गुरुवार को दोनों पक्षों को कागजात के साथ तहसील पर बुलाया गया था है। ..............….................................................

लेखपाल के विरोध में उतरी महुवारा राजभर बस्ती की एक दर्जन महिलाएं एसडीएम की गाड़ी रोक पत्रक देकर की शिकायत।

आजमगढ़। वही निरीक्षण से जैसे ही एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव अपनी गाडी में बैठै की महुवारा गांव की एक दर्जन इमरती देवी के नेतृत्व में एसडीएम की गाड़ी रोक कर गांव के लेखपाल सोनू गिरी के खिलाफ पत्रक देकर एसडीएम को बताया की लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क लेकर हमारे दरवाजे के सामने अपात्र व्यक्ति को पट्टा कर दिये है एक दुसरे गांव के व्यक्ति को भी पट्टा लेखपाल द्वारा कर दिया गया है। महिलाओं ने कार्यवाही की मांग की है एसडीएम ने जांच का भरोसा दिलाया है।।
आजमगढ़:-शार्टसर्किट से लगी आग ,दो घण्टे के बाद बुझी आग

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  माहुल नगर पंचायत माहुल के अहिरौला रोड पर जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल में वीरेंद्र अग्रहरि के प्लाट में लगी शार्टसर्किट से भीषण आग लग गयी । अथक प्रयास के बाद 2 घंटे के आग पर काबू पाया गया । गुरूवार को 11 बजे माहुल नगर पंचायत के अहरौला रोड स्थित जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल शार्टसर्किट से वीरेंद्र अग्रहरि के खाली प्लाट में आग लग गयी । आग लगने की सूचना लोगो ने 112 डायल नम्बर और अग्निशमन को दिया । मौके पर माहुल पुलिस चौकी की पुलिस पहुच गयी । 1 घण्टे के बाद अग्नि शमन दल पहुँचा । 2 घण्टे के बाद लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया । माहुल के हल्का लेखपाल सौरभ राय का कहना है कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है , फिलहाल कोई बड़ी क्षति नही हुई है।
आजमगढ़:-जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने समस्या का किया निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के तिघरा में महिला की जमीन की समस्या का निस्तारण किया। इस मौके पर राजस्व टीम के साथ ही ग्रामीण भी उपस्थित रहे। फूलपुर तहसील क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी सीमा सिंह पत्नी राम मिलन ने जिलाधिकारी को इस संबन्ध में प्रार्थनापत्र दिया था। रविवार को उप जिलाधिकारी फूलपुर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। राजस्व टीम द्वारा गाटा संख्या 279 रकबा 0.214 हेक्टयर के पत्थर गड्ड़ी के क्रम में उक्त गाटे का फील्ड बुक एवं रकबे के अनुसार मिलान कर सीमांकन करते हुए पत्थर लगवा कर विवाद का निस्तारण किया गया।उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि महिला द्वारा जिलाधिकारी को इसके लिए पत्र दिया गया था। मेरी उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा शिकायत का निस्तारण कराया गया है। अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
आजमगढ़:-आंबेकर जयंती पर  फूलपुर में 41 रैलियां  और 72  स्थानों पर हुए कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील में कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की धूम रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलीया निकाली गई और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में बाबा साहब की जयंत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार कमल कुमार सिंह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप जला पुष्प अर्पित कर नमन किया।  खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ भृमण शील रही।भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती क्षेत्र के धूम धाम से मनायी गयी।रैलियों में जयकारों सहित डीजे पर थिरकते चल रही थी युवावों की टोली कुँवर नदी से तहसील मोड़ तक सड़को पर जाम लग गया ।वाहनों को सिकरौर मार्ग मुड़ियार मार्ग की तरफ घुमा दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर जहा फूलपुर तहसील मुख्यालय के अगल बगल क्षेत्र में भृमण शील रहे तो वही तहसीलदार कमल कुमार सिंह माहुल पवई क्षेत्र में सक्रिय रहे। उपजिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षकों को अपने अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी पँचायत सहायक को गाव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।अम्बेडकर जयंत्री मनाने में सभी राजनैतिक दल की सहभागिता देखने को।मिली। अंबारी, माहुल, दीदारगंज, खांजहापुर, भेड़िया, पवई, गोधना, मैगना, पल्थी आदि जगहों पर रैलियां सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आजमगढ़:-आंबेकर जयंती पर  फूलपुर में 41 रैलियां  और 72  स्थानों पर हुए कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील में कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की धूम रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलीया निकाली गई और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में बाबा साहब की जयंत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार कमल कुमार सिंह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप जला पुष्प अर्पित कर नमन किया।  खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ भृमण शील रही।भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती क्षेत्र के धूम धाम से मनायी गयी।रैलियों में जयकारों सहित डीजे पर थिरकते चल रही थी युवावों की टोली कुँवर नदी से तहसील मोड़ तक सड़को पर जाम लग गया ।वाहनों को सिकरौर मार्ग मुड़ियार मार्ग की तरफ घुमा दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर जहा फूलपुर तहसील मुख्यालय के अगल बगल क्षेत्र में भृमण शील रहे तो वही तहसीलदार कमल कुमार सिंह माहुल पवई क्षेत्र में सक्रिय रहे। उपजिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षकों को अपने अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी पँचायत सहायक को गाव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।अम्बेडकर जयंत्री मनाने में सभी राजनैतिक दल की सहभागिता देखने को।मिली। अंबारी, माहुल, दीदारगंज, खांजहापुर, भेड़िया, पवई, गोधना, मैगना, पल्थी आदि जगहों पर रैलियां सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आजमगढ़:-कागज और कलम की ताकत,दुनिया की हर ताकत से बड़ी है,आंबेकर जयंती पर एसडीएम ने बच्चों के हाथों सौंपी ताकत

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कागज और कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है,भार रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती पर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने डॉ आंबेडकर के इस कथन के अनुसार बच्चों उसी ताकत का वितरण किया। उपजिलाधिकारी के हाथों दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही थी।
सोमवार को उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता  में संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती पर तहसील सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों को कापी, किताब और पेंसिल वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव और तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। एसडीएम ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना में डॉ भीमराव आंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने सदैव दबे कुचलों के उत्थान में योगदान दिया। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि उनके बताए आदर्श पर चलकर समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।  इस दौरान बच्चों को किताबें वितरित करना एक महत्वपूर्ण कार्य है जो उनके विकास और शिक्षा में सहायक है। यह उन्हें नए ज्ञान, कौशल और कल्पना शक्ति से परिचित कराता है। किताबें पढ़ने का शौक जगाती हैं। ज्ञान और कौशल का विकास करती है। कल्पना शक्ति को बढ़ाती हैं। किताबें बच्चों को पढ़ने की आदत डालने और उन्हें एक स्व-प्रेरित पाठक बनाने में मदद करती हैं। इस मौके पर  तहसीलदार कमल कुमार सिंह, फूलपुर बार संघ पूर्व अध्यक्ष राम नारायन यादव, यशपाल चौहान, मंत्री संजय कुमार यादव, उमेश कुमार, सिकंदर प्रसाद कुशवाहा, लेखपाल संघ मंत्री सोनू गिरि, रामजीत  यादव, गोपाल राय,राजेश पांडेय आदि लोग थे।
आजमगढ़:समाजवादी विचारक एवं आदर्श शिक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय की श्रद्धांजलि सभा मे उमड़े लोग

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर  तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय पूरा गांव में रविवार को समाजवादी विचारक एवं आर्दश त्रिलोकी नाथ पांडेय की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व त्रिलोकीनाथ नाथ पांडेय के चित्र पर उनके पुत्र पत्रकार सिध्देश्वर पांडेय, सर्वेश्व पांडेय, मुन्ना बाबा, रमाशंकर पांडेय, देवनाथ पांडेय आदि ने पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व0 त्रिलोकी नाथ पांडेय निपुण शिक्षक के साथ ही साथ समाजवाद और समाज के प्रति चिंतित रहे। 90 के दशक में उन्होंने अंबारी ही नहीं आसपास के जिले में समाजवाद की जो छाप छोड़ी वह अनुकरणीय है।उनका जाना अपूर्णीय क्षति है। सपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे । वह मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह के बहुत करीबी थे। प्रदेश और जिले के नेताओं में उनका बहुत ही सम्मान था । जीवन पर्यन्त उन्होंने समाजवाद की लड़ाई में हमेशा आगे रहे। कृष्ण कांत मिश्रा, श्याम बहादुर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, देवनाथ पांडेय, सर्वेश्वर पांडेय, डॉ सुरेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।अध्यक्षा दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा एवं संचालन सुधा शंकर त्रिपाठी एवं राजेश यादव ने किया। इस मौके पर डॉ नंदकिशोर यादव, प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, परशुराम यादव, विजय बहादुर यादव, बृजेश यादव, जयप्रकाश यादव, प्रमोद पाण्डेय, इन्द्रासन पांडेय,पलक धारी ,रत्नाकर मिश्रा , अधिवक्ता रमेश चन्द्र शुक्ला ,रमा शंकर चौबे ,प्रमोद पाण्डेय , सुरेंद्र बहादुर यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक लाल बहादुर पाण्डेय ,लोकेश पाण्डेय ,जेपी यादव ,समर जीत यादव आदि रहे। पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।
आजमगढ़:-समाजवादी विचारक एवं आदर्श शिक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय पूरा गांव में रविवार को समाजवादी विचारक एवं आर्दश त्रिलोकी नाथ पांडेय की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व त्रिलोकीनाथ नाथ पांडेय के चित्र पर उनके पुत्र पत्रकार सिध्देश्वर पांडेय, सर्वेश्व पांडेय, मुन्ना बाबा, रमाशंकर पांडेय, देवनाथ पांडेय आदि ने पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व0 त्रिलोकी नाथ पांडेय निपुण शिक्षक के साथ ही साथ समाजवाद और समाज के प्रति चिंतित रहे। 90 के दशक में उन्होंने अंबारी ही नहीं आसपास के जिले में समाजवाद की जो छाप छोड़ी वह अनुकरणीय है। उनका जाना अपूर्णीय क्षति है। सपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे । वह मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह के बहुत करीबी थे। प्रदेश और जिले के नेताओं में उनका बहुत ही सम्मान था । जीवन पर्यन्त उन्होंने समाजवाद की लड़ाई में हमेशा आगे रहे। कृष्ण कांत मिश्रा, श्याम बहादुर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, देवनाथ पांडेय, सर्वेश्वर पांडेय, डॉ सुरेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।अध्यक्षा दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा एवं संचालन सुधा शंकर त्रिपाठी एवं राजेश यादव ने किया। इस मौके पर डॉ नंद किशोर यादव, विजय बहादुर यादव, चंद्रभान यादव, शतीश चन्द यादव, महेंद्र यादव,बृजेश यादव, जयप्रकाश यादव, प्रमोद पाण्डेय, इन्द्रासन पांडेय,पलक धारी ,रत्नाकर मिश्रा , अधिवक्ता रमेश चन्द्र शुक्ला ,रमा शंकर चौबे ,प्रमोद पाण्डेय , सुरेंद्र बहादुर यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक लाल बहादुर पाण्डेय ,लोकेश पाण्डेय ,जेपी यादव ,समर जीत यादव आदि रहे। पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।
आजमगढ़:-हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सभी मंदिरों पर शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, श्रद्धालुओं ने विधिविधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना की। जगह-जगह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दीदारगंज क्षेत्र के डीहपुर ग्राम सभा में फतेबहादुर सिंह के आवास पर शनिवार शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, सुंदरकांड पाठ समाप्त होने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर फतेह बहादुर सिंह, भागवती दुबे उमेश सिंह सुड्डू, राजन पांडेय, भूपेश सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद थे ।

आजमगढ़:डॉ आंबेडकर की जयंती के तहत शांति समिति की बैठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर की जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर दीदारगंज थाना परिसर में शनिवार सायं दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक आहुत की गई। जिसमें थानाध्यक्ष नें बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि आप समस्त क्षेत्रवासी भारत रत्न डॉ भीम राव आम्बेडकर की जयंती अनुशासित ढंग से  ,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ध्वनिविस्तारक यंत्रों का प्रयोग मानक के अनुसार  ही करें,किसी जाति विशेष पर अप्रिय वक्तब्य न दे।किसी से मार पीट न करें निर्धारित मार्ग से ही जुलूस व झांकी निकालें ,मार्ग पर जाम लगानें से बचें। अफवाहों से सावधान रहें। इस अवसर पर एएसआई अनिल कुमार सिंह,एसआई नागेंद्र पांडेय, एसआई राम बहादुर सिंह, एसआई करमुल्ला अली,एसआई रमेश चंद्र यादव, एसआई संतोष दिक्षित, आरक्षी गोलू यादव, राम अजोर गौतम, बसंत कुमार, किशोर, बिंदू,सतीस, किशोरी लाल,हरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।