गया में चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

गया : जिले में चाकू से मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी है। दरअसल, यह घटना जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघपुर की है जहां एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

घटना के सूचना के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने काफी गंभीरता से लिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज एवं थानाध्यक्ष डुमरिया थाना को घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित करने को कहा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

एसएसपी आनंद कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है और उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया गया। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थलों पर निरीक्षण के लिए भेजा गया है।

विशेष टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। शीघ्र ही इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में डुमरिया थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार : प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाया गया

Gaya: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 कार्यक्रम के तहत आज ज़िला अतिथि गृह से मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गया और बोधगया के क्षेत्रों में प्रचार के लिये भेजा गया। इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमण्डल डॉ० सफ़ीना ए०एन०, ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम भी शामिल थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है, खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी यो को आगे लाने के लिए यह जागरूकता वाहन घुमाया जा रहा है। प्रचार वाहन लोगों को इस आयोजन को लेकर जागरूकता करने के लिए यह निकाली गई है। बिहार में पहली बार खेल इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है। युवाओं को प्रेरित करने के तथा खेल के क्षेत्र में उन्होंने मुख्य धारा में लाने हेतु जन जागरूकता अभियान फैलाई जा रही है। सभी प्रचार वाहनों में ऑडियो सिस्टम भी लगाए गए हैं जो एक स्वर से खेल के रंग बिहार के संग नारे को गूंज संबंधित एंथम सांग से करवाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि खेलो इंडिया प्रचार वाहन गया नगर निगम क्षेत्र एवं बोधगया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थान/ चौक चौराहों पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी। डीएम ने कहा की बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी हो रही है जो बिहार के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इसी संदर्भ में जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार प्रसार के संसाधन से युक्त खेलो इंडिया संबंधित फ्लेक्स से सजाएं गए वाहनों के साथ यह जागरूकता निरंतर जारी रहेगी। गया ज़िला में 2 स्थानों पर यथा बिपार्ड एवं आईआईएम में खेल का आयोजन किया जाना है। सभी तैयारियां तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाया जा रहा है।

पुलिस ने चोरी के मामले में दो अपराधी और एक महिला को चोरी किए गए दो ऑटो के साथ किया गिरफ्तार

गया : जिले की विष्णुपद थाना पुलिस ने चोरी के मामले में सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए तीन अपराधी को चोरी किए गए दो ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीन अपराधी में एक महिला भी शामिल है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आनंद कुमार ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान बीते 18 अप्रैल 2025 को गया रेलवे स्टेशन के पास से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस अधीक्षक 01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और विष्णुपद थाना, चंदौती थाना एवं डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।

सूचना के आलोक में डेल्हा थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास छापेमारी कर रोशन कुमार उर्फ बाबा को चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके ही निशानदेही पर दूसरा अपराधी विष्णु कुमार और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से भी चोरी का ऑटो बरामद किया गया।

इस संबंध में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है।

गया से मनीष कुमार

बीजेपी को झटका : पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने दिया इस्तीफा

गया : जिले मे बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। शहर के हरियो गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उनका आरोप है कि भाजपा सरकार होने के बावजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बातों को नहीं सुना जाता है। जिसके कारण ही हमने आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दिया हूं।

वह पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पिछले कई वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम कर रहे थे लेकिन फिर भी उच्च पदाधिकारी व स्थानीय स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं और कोई मदद नहीं करते हैं।

उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

गया से मनीष कुमार

नगर निगम बोर्ड की बैठक सम्पन्न: प्रमुख-प्रधान सड़कों पर 25 अप्रैल से चलेगा स्वच्छता अभियान, प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाने पर लगी मुहर

Gaya: नगर निगम के सभागार कक्ष में गुरुवार को मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। वहीं बैठक का संचालन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया।

आयोजित बोर्ड की बैठक में शहर के साफ-सफाई रखने को लेकर मेयर द्वारा बल दिया है। मेयर ने कहा कि शहर की साफ-सफाई रखने को लेकर पहला चरण में प्रमुख-प्रधान सड़क के मार्गो पर स्वच्छता अभियान चलाने की योजनाएं है। शहर में अभियान 25 अप्रैल से डेल्हा से शुरू किया जाएगा। जो सात अप्रैल तक चलेगा। प्रथम चरण में शहर के प्रमुख सड़क मार्गो की सफाई की जाएगी। उसके बाद दूसरे चरण में शहर के प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाने का योजना है। मेयर द्वारा प्रस्ताव सदन में रखते ही सभी सदस्यों ने मुहर लगाने में देर नहीं किए। सभी सदस्यों ने अभियान के प्रति हामी भर दिए। मेयर ने कहा कि इससे शहर देखने में साफ और सुंदर लगेगा। साथ ही स्वच्छता रैंकिंग में भी अंक बेहतर मिलेगा।

बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकरानाथ उर्फ मोहन श्रीवास्वत, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, पार्षद डिम्पल कुमार, गजेंद्र सिंह, कुंदन कुमार, जय प्रकाश सिंह यादव, अंजली कुमारी, नैयर अहमद, दीपक चंद्रवंशी, संजय सिन्हा, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।

बच्चों के खेलने के लिए पार्क का होगा सुंदरीकरण

बच्चों के खेलने के लिए पार्क का सुंदरीकरण को सुंदरीकरण किया जाएगा। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में स्थित सभी पार्को को सुंदरीकरण किया जाएगा। जहां लोग सुबह और में सौर कर सकते। साथ ही बच्चों पार्क में खेल सके। जर्जर पार्को के चिन्हित कर सुंदरीकरण का काम किया जाएगा।

शहर में लगेंगे सौ हाई मास्ट लाइट

शहर के रोशनी से जगमग करने के लिए शहर में सौ हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विष्णुपद मंदिर परिसर, नावागड़ी मोड, बगलामुखी मंदिर के पास, गुरुद्वारा के पास, शीतला मंदिर के पास, चर्च के इर्द गिर्द इलाके, कर्बला के पास सहित वार्ड में जरूरत के अनुसार के हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय के मुहर लगा दी गई है। इससे रात में शहर देखने में सुंदर लगे। शीघ्र ही सभी स्थानों पर लगाने का कार्य पूरे किए जाएंगे।

नगर विधायक के कामों की गुणवत्ता जांच की उठी मांग, विधायक कोष की राशि जांच करने सदस्यों सदन में उठाई आवाज

सदन प्रारंभ होते ही पार्षदों ने विधायक कोष की राशि जांच के मांग करने लगे। सदस्यों ने कहा कि विधायक कोष की राशि में लूट बची है। बिना काम भी राशि की निकासी हो रही है। शहर में विधायक कोष की राशि एक भी काम धरातल पर नहीं उतरी है। जबकि शहर की विकास में नगर निगम अहम भूमिका निभा रहा है। लोगों के सुविधाओं को पूरा ख्याल नगर निगम रखा है। जन्म से लेकर मृत्यु तक नगर निगम शहरवासियों को पूरा ख्याल रखता है। ऐसे बाद भी कुछ नेताओं ने नगर निगम के कार्यो का जांच करने बातें कही जा रही है। जो पूरा तरह से बेबुनियाद है। विधायक कोष की राशि की जांच के लिए जिलाधिकारी से मिलने काम किया जाएगा। उसके बाद भी जांच नहीं होता तो न्यायालय में जाने का काम किया जाएगा। साथ ही सड़क पर उतर जांच को लेकर आंदोलन किया जाएगा। वहीं पार्षद गजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के द्वारा जिन कामों की एनओसी देकर विधायक समेत कई माननीय ने कार्य किए, उनकी सभी कामों की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान एक ही पार्क और तालाब कई बार टेंडर कर काम किया गया है। उन सभी कामों की जांच होना चाहिए।

बरसात से पहले नाला की होगी सफाई

आयोजित बोर्ड की बैठक में बरसात के पहले शहर के सभी छोटे एवं बड़े नाले की सफाई करने पर प्रस्ताव पारित किया गया है। समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बरसात में शहर में जलजमाव की समस्या नहीं बने। इसे लेकर सभी छोटे बड़े नालों की साफ-सफाई पूरी कर ली जाएगी। बड़े नालों की साफ सफाई में मैन पावर के अलावा डी सेंटिंग मशीन से भी साफ सफाई का काम किए जाएंगे। वहीं वार्डों में छोटे नालो की साफ सफाई के लिए अलग से पांच अतिरिक्त सफाईकर्मी दिए जाएंगे। जिससे नालों की साफ सफाई सुनिश्चित ढंग से पूरे हो पाए।

इन पर हुई चर्चा और लगी मुहर

स्वच्छता अभियान में आवारा पशुओं की रोकथाम

वार्ड 15 के पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने गोल बगीचा जर्जर पथ का मुद्दा उठाया

नाला सफाई के लिए वार्डों में अलग से मिलेंगे पांच सफाई कर्मी

वार्डों में स्वच्छता सहित जनहित सभी कार्यों में अव्वल स्थान आने मिलेंगे प्रोत्साहन राशि

गया से मनीष कुमार

आयुक्त मगध प्रमण्डल डॉ० सफ़ीना ए.एन ने किया पदभार ग्रहण

गया : शहर के आयुक्त मगध प्रमंडल कार्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार की अधिसूचना के आलोक में आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा द्वारा डॉ० सफ़ीना ए.एन को प्रभार दिया गया।

आयुक्त ने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, उप निदेशक, जन संपर्क सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

रामपुर थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

Gaya: बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी राहुल भुईया को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि रामपुर थाने में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि जब सेंट्रल जेल के पीछे यात्री को रिसीव करने के लिए गए थे, तो इस दौरान राहुल भुईया अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया था, जब इसका विरोध किया गया, तो जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा एवं लोहे के रेड से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना को अंजाम दिया गया था।

लिखित आवेदन के आधार पर रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और मामले का छानबीन किया गया और इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी राहुल भुईया को गिरफ्तार किया गया है, जो विष्णुपद थाना क्षेत्र के करसिली मोहल्ले का रहने वाला है।

गया से मनीष कुमार

नगर विकास विभाग के मंत्री ने 15.66 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन,सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई लोग रहे मौजूद

गया: बिहार सरकार के द्वारा आज गया शहरवासियों को बड़ी सौगात दी गई है। गया पहुंचे बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में 15 करोड़ 66 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार सिंह, मुकेश चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

इस मौके पर नगर आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि शहर वासियों को बड़ी सौगात दी गई है. कुल 102 योजनाएं दी गई हैं. इन योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. नगर निगम के विभिन्न वार्डों में ये योजनाएं दी गई हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है और भी कई योजनाओं का लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा.

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समग्र विकास हो रहा है. गया के विकास के लिए लगातार हमलोग तत्पर हैं और भी योजनाओं की सौगात भविष्य में मिलने वाली है, जिनका सीधा लाभ आम अवाम को मिलेगा.

गया से मनीष कुमार

अंगरा के रेंगनीया टांड़ में आपसी विवाद में दो बच्चों संग मां ने खाई जहर, बच्चे की मौत, मां की स्थिति चिंताजनक

Gaya : गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव के टोला रेगनिया टांड़ से सोमवार की दोपहर तीन बजे दिल दहला देने वाला एक घटना सामने आया है। जहां मां ने अपने दो बच्चों संग अंडा में जहर का पावडर मिलाकर खुद जहर खा ली है। इस घटना में दोनो बच्चे की मौत हो गया। वहीं मां की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मुन्नी देवी(35वर्ष) के पति जितेंद्र पासवान पेशे से ट्रक चालक है, जो रविवार को घर आया था। अपनी पत्नी पर नाजायज संबंध का आरोप लगाते हुए मारपीट किया। उसके बाद अपने बड़े बेटे 14 वर्षीये अंकित कुमार को साथ लेकर ट्रक चलाने चला गया। इधर गुस्से में सोमवार को अंडा में जहर का पावडर डालकर महिला ने अपनी 12 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी और 8 वर्षीय संकेत कुमार को जहर दे दि और खुद खा ली। जहर खाने के बाद बेटी पल्लवी कुमारी ने तुरंत दम तोड़ दिया। वही बेटा चिल्लाने लगा। जिसके बाद आस पास के लोग घर में जा कर देखा तो पाया की बेटी पल्लवी कुमारी की मौत हो चुकी है तथा मां और बेटा का सांसे चल रही थी। दोनो को उठाकर लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ऋषिराज ने दोनों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को रेफर कर दिया। मगध मेडिकल कॉलेज जाने के क्रम में रास्ते में ही 8 वर्षीय संकेत की मौत हो गई। वही महिला का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुन्नी देवी का ईलाज के दौरान उसके ब्लाउज से एक पत्र कार्यरत एएनएम को मिला। जिसे पुलिस के अधिकारी को दे दिया गया। पत्र में अपने पति पर नाजायज धंधा करवाने का आरोप लगाई है। इधर घटना के बाद शेरघाटी टू के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने डोभी प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह, एसआई सत्यम कुमार, को एफएसएल की टीम से जांच करवाने का निर्देश दिया है। पुलिस पल्लवी का शव पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। मृतक 8 वर्षीय संकेत कुमार का शव मगध मेडिकल कॉलेज में ही है। डीएसपी ने बताया कि नाजायज संबंध का मामला सामने आया है। महिला के पति को जानकारी दे दिया गया है। एफ एस एल की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

गया में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाया गया, DM ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गया : शहर के अंबेडकर पार्क में अनूसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद सिबटा के अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 135 जयंती पूरे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं केक काट कर किया।

डीएम ने कहा कि बाबा साहब हमेशा वंचितो, आजीवन कमजोर वर्ग के उत्थान में लगे रहें और उन्हें लोकतंत्र में अटूट विश्वास था। आज हम सबों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरुरत है।

इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणवीर पासवान, सचिव उमेश रजक, रमेश चौधरी, रंजन पासवान, डॉ संजीव सुमन, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने किया। बाबा साहब अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को अपनाने की जरुरत है।

गया से मनीष कुमार