नगर निगम बोर्ड की बैठक सम्पन्न: प्रमुख-प्रधान सड़कों पर 25 अप्रैल से चलेगा स्वच्छता अभियान, प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाने पर लगी मुहर
Gaya: नगर निगम के सभागार कक्ष में गुरुवार को मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। वहीं बैठक का संचालन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया।
आयोजित बोर्ड की बैठक में शहर के साफ-सफाई रखने को लेकर मेयर द्वारा बल दिया है। मेयर ने कहा कि शहर की साफ-सफाई रखने को लेकर पहला चरण में प्रमुख-प्रधान सड़क के मार्गो पर स्वच्छता अभियान चलाने की योजनाएं है। शहर में अभियान 25 अप्रैल से डेल्हा से शुरू किया जाएगा। जो सात अप्रैल तक चलेगा। प्रथम चरण में शहर के प्रमुख सड़क मार्गो की सफाई की जाएगी। उसके बाद दूसरे चरण में शहर के प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाने का योजना है। मेयर द्वारा प्रस्ताव सदन में रखते ही सभी सदस्यों ने मुहर लगाने में देर नहीं किए। सभी सदस्यों ने अभियान के प्रति हामी भर दिए। मेयर ने कहा कि इससे शहर देखने में साफ और सुंदर लगेगा। साथ ही स्वच्छता रैंकिंग में भी अंक बेहतर मिलेगा।
बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकरानाथ उर्फ मोहन श्रीवास्वत, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, पार्षद डिम्पल कुमार, गजेंद्र सिंह, कुंदन कुमार, जय प्रकाश सिंह यादव, अंजली कुमारी, नैयर अहमद, दीपक चंद्रवंशी, संजय सिन्हा, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।
बच्चों के खेलने के लिए पार्क का होगा सुंदरीकरण
बच्चों के खेलने के लिए पार्क का सुंदरीकरण को सुंदरीकरण किया जाएगा। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में स्थित सभी पार्को को सुंदरीकरण किया जाएगा। जहां लोग सुबह और में सौर कर सकते। साथ ही बच्चों पार्क में खेल सके। जर्जर पार्को के चिन्हित कर सुंदरीकरण का काम किया जाएगा।
शहर में लगेंगे सौ हाई मास्ट लाइट
शहर के रोशनी से जगमग करने के लिए शहर में सौ हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विष्णुपद मंदिर परिसर, नावागड़ी मोड, बगलामुखी मंदिर के पास, गुरुद्वारा के पास, शीतला मंदिर के पास, चर्च के इर्द गिर्द इलाके, कर्बला के पास सहित वार्ड में जरूरत के अनुसार के हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय के मुहर लगा दी गई है। इससे रात में शहर देखने में सुंदर लगे। शीघ्र ही सभी स्थानों पर लगाने का कार्य पूरे किए जाएंगे।
नगर विधायक के कामों की गुणवत्ता जांच की उठी मांग, विधायक कोष की राशि जांच करने सदस्यों सदन में उठाई आवाज
सदन प्रारंभ होते ही पार्षदों ने विधायक कोष की राशि जांच के मांग करने लगे। सदस्यों ने कहा कि विधायक कोष की राशि में लूट बची है। बिना काम भी राशि की निकासी हो रही है। शहर में विधायक कोष की राशि एक भी काम धरातल पर नहीं उतरी है। जबकि शहर की विकास में नगर निगम अहम भूमिका निभा रहा है। लोगों के सुविधाओं को पूरा ख्याल नगर निगम रखा है। जन्म से लेकर मृत्यु तक नगर निगम शहरवासियों को पूरा ख्याल रखता है। ऐसे बाद भी कुछ नेताओं ने नगर निगम के कार्यो का जांच करने बातें कही जा रही है। जो पूरा तरह से बेबुनियाद है। विधायक कोष की राशि की जांच के लिए जिलाधिकारी से मिलने काम किया जाएगा। उसके बाद भी जांच नहीं होता तो न्यायालय में जाने का काम किया जाएगा। साथ ही सड़क पर उतर जांच को लेकर आंदोलन किया जाएगा। वहीं पार्षद गजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के द्वारा जिन कामों की एनओसी देकर विधायक समेत कई माननीय ने कार्य किए, उनकी सभी कामों की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान एक ही पार्क और तालाब कई बार टेंडर कर काम किया गया है। उन सभी कामों की जांच होना चाहिए।
बरसात से पहले नाला की होगी सफाई
आयोजित बोर्ड की बैठक में बरसात के पहले शहर के सभी छोटे एवं बड़े नाले की सफाई करने पर प्रस्ताव पारित किया गया है। समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बरसात में शहर में जलजमाव की समस्या नहीं बने। इसे लेकर सभी छोटे बड़े नालों की साफ-सफाई पूरी कर ली जाएगी। बड़े नालों की साफ सफाई में मैन पावर के अलावा डी सेंटिंग मशीन से भी साफ सफाई का काम किए जाएंगे। वहीं वार्डों में छोटे नालो की साफ सफाई के लिए अलग से पांच अतिरिक्त सफाईकर्मी दिए जाएंगे। जिससे नालों की साफ सफाई सुनिश्चित ढंग से पूरे हो पाए।
इन पर हुई चर्चा और लगी मुहर
स्वच्छता अभियान में आवारा पशुओं की रोकथाम
वार्ड 15 के पार्षद दीपक चंद्रवंशी ने गोल बगीचा जर्जर पथ का मुद्दा उठाया
नाला सफाई के लिए वार्डों में अलग से मिलेंगे पांच सफाई कर्मी
वार्डों में स्वच्छता सहित जनहित सभी कार्यों में अव्वल स्थान आने मिलेंगे प्रोत्साहन राशि
गया से मनीष कुमार
Apr 19 2025, 19:43