यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 15 अप्रैल को होगा जारी
![]()
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इस दिन का इंतजार है।रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और अन्य पोर्टल्स पर दोपहर 2 बजे के करीब की जाएगी।
इस बार रिकॉर्ड समय में हुआ मूल्यांकन
बोर्ड ने इस बार परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। इसके बाद से ही रिजल्ट की तैयारियां जोरों पर थीं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
“UP Board Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
चाहें तो उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं
टॉपर्स की सूची भी होगी जारी
हर साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की सूची जारी करेगा। साथ ही, बोर्ड अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का पूरा विश्लेषण पेश करेंगे।
छात्रों को सलाह
रिजल्ट के दिन वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक के चलते सर्वर डाउन हो सकता है, इसलिए घबराएं नहीं। थोड़ा इंतजार करें या वैकल्पिक वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें।
Apr 17 2025, 16:52