स्कूल बस के धक्के से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने रखा पांच घंटे सड़क जाम

गया : जिले के वजीरगंज - फतेहपुर रोड में बुधवार की सुबह केनारचट्टी में स्कूल बस के धक्के से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनन सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए बस संचालक एवं चालक के विरूद्ध कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक इसी गांव के रविदास टोला निवासी रामजीत रविदास का पुत्र पंकज कुमार था।
परिजनों के अनुसार वह सुबह उठकर शौच के लिये घर से निकल रहा था, तभी फतेहपुर से वजीरगंज की ओर आ रही स्कूल बस के पिछले उखड़े बंफर से सड़क किनारे खड़े पंकज के छाती व हांथ पर जोरदार चोट लगने के बाद वहीं गिर गया, जिसे तुरंत इलाज के लिये ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस दरम्यान बस को वहीं चलक के साथ रोककर रखा गया, लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो गया। बस पर सवार बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन बल की सहायता से किसी दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया।
मौत की खबर फैलते हीं ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे तथा आवागमन बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी, लेकिन कई घंटो तक तुरंत मुआवजा एवं कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
ग्रामीण चालक को नशे में होने का आरोप भी लगा रहे थे, इस दरम्यान आम राहगीरों के साथ ग्रामीणों का बहस भी हुआ। लगातार पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई और यात्री हलकान दिखे। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह पहुंचे तथा समाजसेवियों एवं मुखिया पति अमरिश कुमार की सहायता से ग्रामीणों को समझाया एवं पीड़ित परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रूपये देकर लगभग एक बजे दोपहर को जाम हटाया।
जाम के दरम्यान गांव के ही एक लड़के के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी, जिसे मौके पर रहे पुलिस बल ने बचाया, वहीं सड़क जाम हटाने के समय भी पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया।
थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक के पिता रामजीत रविदास ने माउंट लिट्रा जी स्कूल बस के चालक मोहन मालाकार पर शराब पीकर लापरवाही से अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाने का आरोप लगाया है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।
गया से मनीष कुमार
Apr 17 2025, 13:45