गैस सिलेंडर में आग लगने से फटा चार महिलाएं सहित एक गंभीर रूप से घायल सीएससी में भर्ती तीन जिला अस्पताल रेफर
फर्रुखाबाद :गैस पर चाय बनाते समय अचानक आग लग गई l आग लगते ही सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया l सिलेंडर फटने से 4 महिलाए सहित एक पुरुष भी आग की लपटो से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया है l सभी खालों को घायलों को सीएससी कमालगंज में भर्ती कराया गया जहां से तीन महिलाओं को पुरुष सहित जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया है l थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव टाडा बहरामपुर में महिला गैस पर चाय बना रही थी तभी अचानक गैस लीकेज होने के साथ आग लग गई आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि गैस सिलेंडर तक तेज हवा के साथ फट गया।
गैस सिलेंडर फटते ही चाय बना रही महिला और पास में बैठी दो तीन अन्य महिलाएं भी आपकी लपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई आपकी घटना देखकर घर में मौजूद उनके पति ने महिलाओं को बचाने के लिए प्रयास करते रहे तभी उनके पैर में फैक्चर हो गया और वह वहीं पर गिर गए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े और घर में आकर चीख पुकार रहे घायलों को एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया और घायलों को तत्काल सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया दो महिलाओं सहित पुरुष की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है l घायलों का कहना है कि आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था l आग लगने से धूं-धूं- कर गैस सिलेंडर जलता रहा । बाद में गैस सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया सिलेंडर फटने से चार महिलाएं सहित पांच लोग गंभीर से आग से झूलस गए हैं l आग लगने से
घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है l घायलों ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ।
पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से सभी लोगों ने भाग कर अपनी अपनी जान बमुश्किल से बचाई है l सभी घायलों को मोहल्ले के लोगों ने कमालगंज सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया है जहां तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया है l
Apr 16 2025, 18:54