अंगरा के रेंगनीया टांड़ में आपसी विवाद में दो बच्चों संग मां ने खाई जहर, बच्चे की मौत, मां की स्थिति चिंताजनक

Gaya : गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव के टोला रेगनिया टांड़ से सोमवार की दोपहर तीन बजे दिल दहला देने वाला एक घटना सामने आया है। जहां मां ने अपने दो बच्चों संग अंडा में जहर का पावडर मिलाकर खुद जहर खा ली है। इस घटना में दोनो बच्चे की मौत हो गया। वहीं मां की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मुन्नी देवी(35वर्ष) के पति जितेंद्र पासवान पेशे से ट्रक चालक है, जो रविवार को घर आया था। अपनी पत्नी पर नाजायज संबंध का आरोप लगाते हुए मारपीट किया। उसके बाद अपने बड़े बेटे 14 वर्षीये अंकित कुमार को साथ लेकर ट्रक चलाने चला गया। इधर गुस्से में सोमवार को अंडा में जहर का पावडर डालकर महिला ने अपनी 12 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी और 8 वर्षीय संकेत कुमार को जहर दे दि और खुद खा ली। जहर खाने के बाद बेटी पल्लवी कुमारी ने तुरंत दम तोड़ दिया। वही बेटा चिल्लाने लगा। जिसके बाद आस पास के लोग घर में जा कर देखा तो पाया की बेटी पल्लवी कुमारी की मौत हो चुकी है तथा मां और बेटा का सांसे चल रही थी। दोनो को उठाकर लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ऋषिराज ने दोनों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को रेफर कर दिया। मगध मेडिकल कॉलेज जाने के क्रम में रास्ते में ही 8 वर्षीय संकेत की मौत हो गई। वही महिला का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुन्नी देवी का ईलाज के दौरान उसके ब्लाउज से एक पत्र कार्यरत एएनएम को मिला। जिसे पुलिस के अधिकारी को दे दिया गया। पत्र में अपने पति पर नाजायज धंधा करवाने का आरोप लगाई है। इधर घटना के बाद शेरघाटी टू के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने डोभी प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह, एसआई सत्यम कुमार, को एफएसएल की टीम से जांच करवाने का निर्देश दिया है। पुलिस पल्लवी का शव पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। मृतक 8 वर्षीय संकेत कुमार का शव मगध मेडिकल कॉलेज में ही है। डीएसपी ने बताया कि नाजायज संबंध का मामला सामने आया है। महिला के पति को जानकारी दे दिया गया है। एफ एस एल की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

गया में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाया गया, DM ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गया : शहर के अंबेडकर पार्क में अनूसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद सिबटा के अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 135 जयंती पूरे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं केक काट कर किया।

डीएम ने कहा कि बाबा साहब हमेशा वंचितो, आजीवन कमजोर वर्ग के उत्थान में लगे रहें और उन्हें लोकतंत्र में अटूट विश्वास था। आज हम सबों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरुरत है।

इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणवीर पासवान, सचिव उमेश रजक, रमेश चौधरी, रंजन पासवान, डॉ संजीव सुमन, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने किया। बाबा साहब अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को अपनाने की जरुरत है।

गया से मनीष कुमार

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी पर गंभीर आरोप, मरीज से डिस्चार्ज के लिए मांगा गए 8 हजार रुपए

गया : बिहार के गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला मरीज से डिस्चार्ज के नाम पर आठ हजार रुपए की मांग की गई। मरीज गुड़िया कुमारी, जो अपने पति के साथ नाक का ऑपरेशन करवाने अस्पताल आई थीं, ने यह आरोप अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया है।

गुड़िया कुमारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान दवाइयों और जरूरी सामान में करीब साढ़े तीन हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। अब जब डिस्चार्ज की बारी आई, तो वार्ड के कर्मचारी ने आठ हजार रुपए की मांग की।

उन्होंने मजबूरी जताते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनके पासवान से निवेदन किया कि वे गरीब हैं और इतनी रकम देना उनके लिए संभव नहीं है।

मामला जब डॉ. पासवान तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत संबंधित नर्सिंग इंचार्ज को बुलाया, लेकिन पूछताछ के दौरान कोई भी स्वास्थ्य कर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। इसके बाद मामला अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा के पास पहुंचा।

जब मीडिया ने डॉ. सिन्हा से इस संबंध में सवाल किया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। उनका कहना था कि मरीज से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जानी चाहिए थी और उसे सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अस्पताल में रोका गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन के बाद खून निकलने की संभावना को देखते हुए मरीज को थोड़ी देर और अस्पताल में रखा गया, लेकिन अब उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

यह मामला अस्पताल व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब गरीब मरीजों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गया से मनीष कुमार

स्कूल ड्रेस का टीशर्ट नहीं पहन कर आने पर डंडे व पाइप से छात्र को बेरहमी से पीट कर किया जख्मी, थाना पहुंचा मामला

गया : शहर के परमज्ञान निकेतन स्कूल के प्रिंसिपल ने गुरु के पद की गरिमा को तार-तार कर दिया। दूसरा, हैवानियत की हद पार करते हुए एक छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि छात्र को अस्पताल ले जाना पड़ा है।

इधर, विद्यालय के डायरेक्टर ने बड़े ही चालाकी से आरोपी प्रिंसीपल को कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर भेजकर एक गुनहगार को बचाने का कुत्सित प्रयास किया है। मामला गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मोहल्ला निवासी यश कुमार नामक छात्र से जुड़ा है। यश परमज्ञान निकेतन स्कूल के दशवीं कक्षा का छात्र है। जिसकी गलती भी नहीं कही जा सकती है फिर भी परिस्थिजन्य कारणों से स्कूल के रूल के अनुसार शनिवार को उस रंग का टीशर्ट पहन कर नहीं, बल्कि दूसरे रंग का टीशर्ट पहन कर इसलिए स्कूल चला गया ताकि अनुपस्थित न हो जाए।

दरअसल बात थी कि यश को जिस साइज का टीशर्ट चाहिए था, वह उस दुकान में उपलब्ध नहीं था, दुकानदार ने कुछ दिनों बाद उसके साइज का टीशर्ट मंगवा लेने की बात कही थी, इसलिए यश दूसरे रंग का टीशर्ट पहनकर शनिवार को स्कूल चला गया था।

इसके बाद प्रिंसिपल तक जब यह शिकायत पहुंची तो उन्होंने यश को अपने पास बुलाकर इस गलती के लिए पहले तो लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब डंडा टूट गया तो प्रिंसिपल ने वहशियाना अंदाज में प्लास्टिक (पीबीसी) के पाइप से पीटना शुरू कर दिया। यश के शरीर पर छड़ी के ये दाग स्पष्ट रूप से कह रहा है कि प्रिंसीपल कितना वहशियाना अंदाज में पिटाई की है।

जब इस बात की जानकारी यश के घर वालों को मिली तो पिता रंजन यादव ने प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत विष्णुपद थाने में दी है। आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

इधर, थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी प्रिंसीपल को बचाने के नियत से स्कूल के डायरेक्टर ने लंबी अवधि के लिए छुट्टी पर भेज दिया है।

गया से मनीष कुमार

वजीरगंज में 42 वर्षीय दिव्यांग दुकानदार की सीने में गोली मारकर हत्या

Gaya : वजीरगंज प्रखंड के अमैठी पंचायत अंतर्गत् महुएत गांव में शुक्रवार की संध्या पहर एक दिव्यांग दुकानदार को अपराधी ने सीने में गोली मार दी और फरार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिये आनन - फानन में वजीरगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महुएत गांव निवासी स्व0 दशरथ साव का 42 वर्षीय पुत्र अविवाहित सुमिन्द्र साव था। उसके भाई विजय साव ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसे गोली मारी है, हत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है। सुमिन्द्र सीधा - साधा व्यक्ति था, जिसे किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। वह एक पैर से दिव्यांग भी था। हम छ: भाईयों में से वह सबसे छोटा था। दुकान में कोल्ड ड्रिंक एवं तेल बेचता था। संध्या पहर बिजली नहीं रहने के कारण वह दुकान के बाहर बैठा था तभी गांव के ही एक युवक हांथ में पिस्टल लहराते हुए बगल से निकला और उसी समय फायरिंग की तेज आवाज मुझे सुनाई दी। जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया। मौके पर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि परिजन से मिले बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायगी।

सिक्स लाइन पुल की मरम्मती के कार्य मे घोटाला, हाथ लगाते ही सड़क से निकल रही गिट्टी, वीडियो वायरल

गया : बिहार के गया में सिक्स लाइन पुल की मरम्मती के दौरान ठीक से कार्य नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। गया को नवादा, नालंदा, खिजरसराय और पटना से जोड़ने वाले पुल की 800 मीटर सड़क मरम्मत के बाद की स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आशुतोष कुमार नाम का शख्स सड़क से हाथ लगाकर ही बजरी उठा ले रहा है। वीडियो में शख्स उंगलियों से ही बजरी बटोर ले रहा है। दरअसल, मरम्मत के नाम पर बजरी बिछाकर ऊपर से काली पिच डाल दी गई। न कोई रोलर चला, न कोई परत की जांच हुई। वहीं सड़क इतनी कमजोर निकली कि हाथ से बजरी निकालो तो पूरी मुट्ठी भर बजरी आ जाती है।

RITES के सर्वे में बताया गया है कि इस पुल से रोजाना हजारों टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर और रात में भारी वाहन गुजरते हैं।

क्या बोलें इंजीनियर और ठेकेदार

मरम्मत कार्य का जिम्मा लेने वाले ठेकेदार द्वारिका सिंह ने पहले तो दावा किया कि OPRMC स्कीम के तहत काम हो रहा है और 800 मीटर में मरम्मत चल रही है। वहीं जब पूछा गया कि सड़क तो 6 घंटे में ही उखड़ने लगी, तो जवाब मिला कि "प्लांट (बजरी अलकतरा मिक्सर) में खराबी आ गई थी, आज रात दुरुस्त कर देंगे। वहीं इस मामले में RCD इंजीनियर रितेश सिन्हा ने कहा प्लांट खराब था, इसीलिए सड़क में गड़बड़ी हुई है, स्पॉट जांच करवा दी गई है, रात में दुरुस्त हो जाएगा।"

गया से मनीष कुमार

स्कूल बस के धक्के से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने रखा पांच घंटे सड़क जाम

गया : जिले के वजीरगंज - फतेहपुर रोड में बुधवार की सुबह केनारचट्टी में स्कूल बस के धक्के से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनन सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए बस संचालक एवं चालक के विरूद्ध कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक इसी गांव के रविदास टोला निवासी रामजीत रविदास का पुत्र पंकज कुमार था।

परिजनों के अनुसार वह सुबह उठकर शौच के लिये घर से निकल रहा था, तभी फतेहपुर से वजीरगंज की ओर आ रही स्कूल बस के पिछले उखड़े बंफर से सड़क किनारे खड़े पंकज के छाती व हांथ पर जोरदार चोट लगने के बाद वहीं गिर गया, जिसे तुरंत इलाज के लिये ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस दरम्यान बस को वहीं चलक के साथ रोककर रखा गया, लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो गया। बस पर सवार बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन बल की सहायता से किसी दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया।

मौत की खबर फैलते हीं ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे तथा आवागमन बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी, लेकिन कई घंटो तक तुरंत मुआवजा एवं कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।

ग्रामीण चालक को नशे में होने का आरोप भी लगा रहे थे, इस दरम्यान आम राहगीरों के साथ ग्रामीणों का बहस भी हुआ। लगातार पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई और यात्री हलकान दिखे। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह पहुंचे तथा समाजसेवियों एवं मुखिया पति अमरिश कुमार की सहायता से ग्रामीणों को समझाया एवं पीड़ित परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रूपये देकर लगभग एक बजे दोपहर को जाम हटाया।

जाम के दरम्यान गांव के ही एक लड़के के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी, जिसे मौके पर रहे पुलिस बल ने बचाया, वहीं सड़क जाम हटाने के समय भी पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया।

थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक के पिता रामजीत रविदास ने माउंट लिट्रा जी स्कूल बस के चालक मोहन मालाकार पर शराब पीकर लापरवाही से अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाने का आरोप लगाया है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या, पति ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

गया : बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है। सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।

बता दें कि दोनों की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है।

गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है, जिन्होंने साक्ष्य है। कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया में रामनवमी के मौके पर किन्नर समाज ने भी निकाला जुलूस, सड़क पर डांस प्रस्तुति कर जय श्री राम के लगाए नारे

गया : बिहार में रामनवमी पर्व का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला जा रहा है। गया जिले में किन्नर समाज ने भी रामनवमी पर्व पर जुलूस निकाला है। आज रविवार को अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति की ओर से किन्नर ने रामनवमी पर्व पर जुलूस निकाला। इस दौरान किन्नरों ने सड़क पर डांस प्रस्तुति किया और जय श्री राम के नारे लगाए।

इस मौके पर अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति के कोषाध्यक्ष शांति नायक उर्फ सुरेश किन्नर बताई कि आज के दिन ही राम भगवान का जन्मदिन हुआ था। अयोध्या में किन्नर समाज हमारे माई ने सोहर गाई थी।

किन्नर समाज ने जुलूस निकालकर या संदेश दिया कि हिंदू-मुस्लिम और सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। मैं सभी के लिए दुआ देता हूं। हमें जो दान में मिलता है उसे मैं जनता और किन्नर समाज में खर्च करती हूं।

उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा से जुलूस को निकाले हैं जो डेल्हा पुल होते हुए मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, सिविल लाइन थाना, समाहरणालय होते हुए टावर चौक पर जाएंगे, जहां से फिर हम लोग वापस न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा जाएंगे, जहां पर सम्पन्न होगा।

गया से मनीष कुमार

गया में बुलेट सवार तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहन कर घूमती आई नजर, चालान काट रहे पुलिस ने नहीं रोका, आम जनता के लिए सिर्फ कानून

बिहार के गया में काशीनाथ मोड़ के समीप बुलेट सवार तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहन कर चलते हुए नजर आई हैं। एक तरफ काशीनाथ मोड़ के पास गया पुलिस के द्वारा आम जनता का वाहन चेकिंग किया जाता है लेकिन पुलिस वाले बिना हेलमेट पहनकर उसी रास्ते से आते-जाते है लेकिन उन्हें नहीं रोका जाता है और ना ही चालान काटा जाता है। क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए बनाई गई है।

गया यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले जगह पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन लाखों रुपए ऊपर चालान काटे जाते हैं।

ग्रामीण इलाकों से आने-वाले बीवी-बच्चों के साथ आने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट या ट्रिपल लोडिंग को लेकर जुर्माना वसूले जा रहे हैं। उन्हें बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है। वहीं, गया पुलिस के जवान अपने ही महकमा को ठेंगा दिखाकर ट्रिपल लोडिंग बिना हेलमेट पहनकर जिसकी रजिस्ट्रेशन नंबर BR10Z-6301 चलाते हुए जा रहे हैं। यह नजारा गया जिले के काशीनाथ मोड की है।

एक तरफ चेकिंग अभियान चलाई जा रही है तो वहीं पुलिस के जवान नियमों को दरकिनार कर गुजर रहे हैं। उन्हें कोई नहीं रोकता! वही आम लोगों को पड़कर पुलिस जुर्माना वसूल रही है जो पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है.

गया शहर में पुलिस वाले आए दिन बिना हेलमेट पहन कर बाइक से सफर करते हुए नजर आते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. यही अगर आम जनता बिना हेलमेट पहन कर चलती है तो उन्हें चालान काट दिया जाता है। जब कानून सभी के लिए बराबर है तो इन पुलिस वाले को भी पालन करना चाहिए। अब देखना होगा कि जिले के पुलिस कप्तान इन बुलेट सवार पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है और चालान काटी जाती है या नहीं।