मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी पर गंभीर आरोप, मरीज से डिस्चार्ज के लिए मांगा गए 8 हजार रुपए
गया : बिहार के गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला मरीज से डिस्चार्ज के नाम पर आठ हजार रुपए की मांग की गई। मरीज गुड़िया कुमारी, जो अपने पति के साथ नाक का ऑपरेशन करवाने अस्पताल आई थीं, ने यह आरोप अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया है।
![]()
गुड़िया कुमारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान दवाइयों और जरूरी सामान में करीब साढ़े तीन हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। अब जब डिस्चार्ज की बारी आई, तो वार्ड के कर्मचारी ने आठ हजार रुपए की मांग की।
उन्होंने मजबूरी जताते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनके पासवान से निवेदन किया कि वे गरीब हैं और इतनी रकम देना उनके लिए संभव नहीं है।
मामला जब डॉ. पासवान तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत संबंधित नर्सिंग इंचार्ज को बुलाया, लेकिन पूछताछ के दौरान कोई भी स्वास्थ्य कर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। इसके बाद मामला अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा के पास पहुंचा।
जब मीडिया ने डॉ. सिन्हा से इस संबंध में सवाल किया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। उनका कहना था कि मरीज से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जानी चाहिए थी और उसे सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अस्पताल में रोका गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन के बाद खून निकलने की संभावना को देखते हुए मरीज को थोड़ी देर और अस्पताल में रखा गया, लेकिन अब उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह मामला अस्पताल व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब गरीब मरीजों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गया से मनीष कुमार
Apr 14 2025, 14:44