फतुहा में महागठबंधन का होली मिलन समारोह: गुलाल उड़े, भाईचारे का संदेश गूंजा
पटना के फतुहा शहर के एक निजी कम्युनिटी हॉल में आज फतुहा विधानसभा के महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी बाल्मीकि कुमार उर्फ भोला गोप के सौजन्य से आयोजित इस समारोह में उमड़े जनसैलाब ने होली के रंगों में सराबोर होकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
समारोह में परंपरागत होली गीतों की धूम रही। झाल, ढोलक और करताल की थाप पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर उपस्थित हजारों लोग झूम उठे। हर तरफ अबीर-गुलाल उड़ रहा था और लोग एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनसमूह को होली की बधाई दी और सभी समुदायों के साथ आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि होली के दिन ही मुस्लिम समुदाय के जुम्मे की नमाज भी है, इसलिए सभी को सौहार्द बनाए रखना चाहिए। समारोह में महागठबंधन के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजद के फतुहा नगर अध्यक्ष दयानंद प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव,भोला गोप, भोला सिंह, संजय गोप, चंदन यादव, सरफराज आलम, मंटू यादव, अनिल चंद्रवंशी, अजीत कुमार चंद्रवंशी, राजबली यादव, जय श्री, पूर्व प्रमुख संजय यादव सहित फतुहा, संपतचक और पटना सदर प्रखंड के हजारों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट - गौरव कुमार गुप्ता (फतुहा/पटना)
Apr 13 2025, 20:37