आजमगढ़:-फूलपुर में फलीभूत नहीं हो रही पंचायत भवन योजना,ग्रामीणों को नहीं मिल रही सुविधाएं

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में गांवों में पंचायत भवन का निर्माण कराकर ग्रामीणों को गांव में ही सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जारी हुआ था। लेकिन लगभग 5 साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों को अब भी जनसेवा केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। फूलपुर विकास खण्ड में कुल 89 ग्राम पंचायतें हैं। पंचायत विहीन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रति गांव 17 लाख 78 हजार रुपया जारी किया गया था। इसी के तहत ब्लाक और तहसील कर्मचारियों की संयुक्त बैठकें भी हुईं।फूलपुर ब्लाक के 89 ग्राम पंचायत में से 52 ग्राम पंचायत में निर्माण का लक्षय रखा गया। जिसमें 42 का जियो टैग हो गया है। जिसमें से 10 ग्राम पंचायत की स्थित यह है कि कही भूमि नही मिली, तो कही नींव स्तर पर तो कही प्लास्टर, कही छत स्तर तक ही कार्य हुआ है। कहीं पूराने जर्जर स्थित में, कही किसी गाव में आज तक निर्माण ही शुरू नही हो सका। जबकि सरकार पँचायत भवन से पँचायत कार्यालय का संचालन कर ग्रामीणों की आनलाइन की समस्या गांव में ही निस्तारित करने की योजना थी। जिसके लिए सभी गांव में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है। जिन्हें प्रति माह 6 हजार मानदेय दिया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सहित खुली बैठको का संचालन पंचायत भवन से किया जाय। लेकिन सरकार के 2019 के आदेश का अनुपालन आज तक नही हो सका। आज भी गांव में पंचायत भवन से पंचायत कार्यालय का नही हो रहा है। ब्लाक फूलपुर के सटी ग्राम पंचायत सुदनीपुर और जौमा के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पँचायत भवन में ताला लगा मिला मौके पर कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। सुदनीपुर ग्राम पंचायत में जिस कमरे के सामने कम्प्यूटर कक्ष लिखा है उसका दरवाजा खुला था कोई कम्प्यूटर नही। बाकी दो कक्ष में ताला लगा मिला। इसी प्रकार जौमा पंचायत भवन पर दिन के 12 बजे ताला लगा पाया गया। ग्रामीण सुबास, राम आधार, रामलाल, राम दुलारे, इकलाख, मनीष, दिनेश, संजय यादव, महेंद्र प्रसाद आदि का कहना था कि जब किसी अधिकारी का आगमन होता है तो पंचायत कार्यालय खुला मिलता है। बाकी दिन कब खुलता बन्द होता है पता नही चलता। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत फूलपुर राधेश्याम यादव कहना है कि सभी पंचायत सहायक और सचिव को निर्देश दिया गया है कि पंचायत भवन से पंचायत कार्यालय का संचालन हर हाल में किया जाय। पंचायत भवन क्यों बन्द था ,इसकी जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
आजमगढ़:-कई साल से नहीं मिल रही थी सम्माननिधि एसडीएम ने किया समाधान
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर तहसील में जनसुनावई के दौरान एक वृद्ध महिला एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव के पास पहुँची। महिला द्वारा बताया गया कि उसे कई साल से प्रधानमंत्री सम्माननिधि नहीं मिल रही है।तकदीरा पत्नी सूर्यबली ने बताया कि उसे कई साल से सम्माननिधि नहीं मिल रही थी। उपजिलाधिकारी  द्वारा तत्काल महिला का फार्रमर रजिस्ट्री में आवेदन करवाकर सम्बन्धित लेखपाल से अप्रुवल करवाकर तकदीरा पत्नी सुर्यवली को दिया गया। जिससे वृद्ध महिला के अन्दर खुशी की लहर छा गयी।
आजमगढ़:-बेमौसम बारिश ने बढ़ाई चिंता,गेहूं की फसल को नुकसान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। गुरुवार को अचानक मौसम के करवट लेते ही रबी की फसलों खास तौर से गेहूं की कटाई और मड़ाई पर ब्रेक लग गया है। किसान युद्ध स्तर पर फसल की कटाई, मड़ाई और भंडारण में लगे थे। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के साथ ही खेतों में काटकर रखा हुआ गेहूं और भूसा बर्बाद हो रहा है। बुधवार की रात से ही क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मौसम ने करवट बदल दिया था, गुरुवार की सुबह मौसम खराब हो गया। इस दौरान झमाझम बारिश प्रारंभ हो गयी। सुबह से शुरू हई मौसम की बेरुखी से किसानों के सामने नयी मुसीबत आ गयी है। बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में जहां एक तरफ किसान गेहूं काटने में लगे हुए थे तो कहीं गेहूं की थ्रेसिंग कर रहे थे, कि अचानक मौसम ने करवट बदला और झमाझम बारिश की शुरुआत हो गयी। बारिश देख किसान झटपट अपने फसलों को तिरपाल से ढक कर फसल बचाते दिखे। खेतों में तैयार गेहूं के अलावा खलिहान पर ही गेहूं की बोझ बारिश के पानी में बर्बाद हो गया। इस बार किसानों की नजर गेहूं की फसल पर टिकी थी। वह भी मौसम की भेंट चढ़ता दिख रहा है। काफी मात्रा में गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। वहीं बारिश होते ही हमेशा की तरह बिजली भी गुल हो गयी।
आजमगढ़:-पत्रकार के घरशोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सांसद दरोगा प्रसाद एवं ग्रापए के जिलाध्यक्ष

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय और लालगंज सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज ने फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय पूरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार के घर पहुंचे।वहां पहुंच कर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय के पिता त्रिलोकी नाथ पांडेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। बृजभूषण उपाध्याय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिलोकी नाथ पांडेय निपुण शिक्षक के साथ ही साथ समाजवाद और समाज के प्रति जीवन भर चिंतित रहे।90 के दशक में उन्होंने अंबारी ही नहीं आसपास के जिले में समाजवाद की जो छाप छोड़ी वह अनुकरणीय है।उनका जाना अपूर्णीय क्षति है। वही लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे । वह मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह के बहुत करीबी थे । प्रदेश और जिले के नेताओं में उनका बहुत ही सम्मान था । जीवन पर्यन्त उन्होंने समाजवाद की लड़ाई में हमेशा आगे रहे । इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पांडेय,महामंत्री अवनीश कुमार सिंह,संतोष सिंह,कृष्ण मूर्ति उपाध्याय,वीरेंद्र यादव आदि रहे।
आजमगढ़: एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने खलिहान की जमीन से हटवाई डॉ आंबेडकर की मूर्ति

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उप जिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने खलिहान की जमीन में लगाई गयी भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को हटवा दिया। इसकी शिकायत गांव के कुछ लोगों द्वारा की गयी थी। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कलाफतपुर गांव में बुधवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की थी। जिसकी शिकायत गांव के कुछ लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई थी। गुरुवार को उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव फोर्स एवं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर खलिहान की जमीन से प्रतिमा को हटवा दिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार ,कानूनगों अजय मौर्य ,आलोक त्रिपाठी ,धर्मेंद्र गौतम ,सुनील यादव पुलिस फोर्स सीओ ,एसओ प्रदीप मिश्रा आदि रहे।इस संबंध में एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा खिलहान की जमीन में डॉ आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना करा दिए थे। गुरुवार को मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात चीत की गई। आपसी सहमति के आधार पर डॉ आंबेडकर की मूर्ति को हटवा दिया गया।
आजमगढ़:-आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, 10 लोग झुलसे,अस्पताल में भर्ती
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। गुरुवार की सुबह अचानक गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश के चलते बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि 7 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 
दीदारगंज थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से  छित्तेपुर बाजार में  जाकिर उम्र 65 वर्ष पुत्र करामत निवासी  बैरिडीह की मौत हो गयी। जाकिर नोनारी  में लड़की की शादी किये थे। साइकिल से लड़की के यहां जा रहे थे। जाकिर के पास  चार लड़के पांच लड़की हैं। वहीं अहरौला क्षेत्र में  आकाशीय बिजली गिरने से खेत से भुसा ले जा रही युवती झुलस गयी। सीएचसी अहरौला के डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया। मृतका संजू 23 वर्ष पुत्री महेंद्र अहरौला के रेडहा गांव की निवासी थी। उधर पवई थाना क्षेत्र के सेरही गांव में आरएसवाई। ईंट भट्ठा पर काम कर रहे मजदूर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसके चलते भठ्ठा पे काम कर रहे मजदूर रेशमा देवी(35), लक्ष्मी देवी(15), मनीषा(55), रामबेरी(40), विजयपाल(30), पूनम(25) सहित कविता(5) झुलस गई। सभी को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। मेंहनगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से 34 वर्षीय युवक कस्बा निवासी संदीप पाण्डेय पुत्र जयप्रकाश की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।
आजमगढ़:-समाज पर अन्याय बर्दाश्त नहीं,24 घंटे के अंदर पुलिस दर्ज करे मुकदमा:रुद्र राजन राजभर

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज थाना के अंतर्गत अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे कुछ दबंग लोग जबरदस्ती गेहू की फसल काट रहे थे। गोसड़ी गांव निवासी मुरली राजभर के द्वारा इसका विरोध किया गया। वीडियो में मुरली राजभर के साथ दबंगों ने जबरदस्ती मार पीट करते हुए उनके गले में गमछा लगाकर खीचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके संबंध में मुरली राजभर द्वारा थाने पर तहरीर देने के बाद भी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। उसी क्रम को लेकर बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष के साथ युवा मोर्चा की टीम गोसड़ी गांव में मुरली राजभर के घर पहुँचे। थाना अध्यक्ष दीदारगंज और राजस्व टीम भी मौके पर पहुची। उसके बाद मुरली राजभर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर जी के मौजूदगी में थाना अध्यक्ष को तहरीर पर कम्बाइन मशीन और दबंगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। मुरली राजभर के परिवार को शासन द्वारा कानून गो के माध्यम से उन्हें राशन दिया गया। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष अंबारी के पांडेय का पूरा गांव में पत्रकार सिध्देश्वर पांडेय के घर पहुँचे। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर अभिषेक उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, कृष्ण कुमार राजभर जिलाध्यक्ष, बृजेश शुक्ला, मारुति उपाध्याय , मोहन राजभर , राम आशीष यादव ,देव नाथ पाण्डेय ,पद्मेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।
आजमगढ़: उप जिलाधिकारी फूलपुर संत संजन श्रीवास्तव ने बलईपुर में किया चकबन्दी कार्य का निरीक्षण

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के बलईपुर गांव में बुधवार को उप जिलाधिकारी संत संजन श्रीवास्तव ने चकबंदी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया। बुधवार दोपहर बाद एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव पवई विकास खण्ड के बलईपुर गांव में चकबन्दी कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी सुनी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने से गांव में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया। उप जिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि बलईपुर गांव में शासन के निर्देशानुसार चकबंदी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। मौके पर एसीओ चकबंदी मौजूद थी। गांव वाले चकबंदी प्रक्रिया से काफी उत्साहित नजर आए। सभी लोगों की सामूहिक मांग पर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के लिए स्थान चिन्हहित किया गया।
आजमगढ़:निपुण में प्रदेश में आजमगढ़ तीसरे और जनपद में फूलपुर को मिला पहला स्थान,भोरमऊ में हुई संगोष्ठी और सम्मान समारोह

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय भोरमऊ में बुधवार को शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा क्षेत्र के काफी संख्या में शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह प्राथमिक विद्यालय भोरमऊ के प्रागण में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मण्डल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक एवं बीईओ फूलपुर राजीव यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद बीईओ फूलपुर राजीव यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि फूलपुर शिक्षा क्षेत्र में कुल 118 विद्यालय हैं। जिसमें 17 जूनियर हाईस्कूल, 101कंपोजिट प्राथमिक जिसमें 88 प्राथमिक विद्यालय निपुण घोषित किये गए हैं। निपुण की घोषणा कागजो पर नही है इसको धरातल पर उतारा गया है। दक्षता के लिए काम किया गया। विद्यालय की कटगरी तय की गई । फिर अभियान को उसी स्तर पर चलाया गया। अभिभावक से घर घर मिलने का कार्य किया गया। निपुण कार्यक्रम में अभिभावक सहित ग्राम प्रधानो का पूरा सहयोग रहा। जिसका उदाहरण हमारा भोरमऊ प्राथमिक विद्यालय है जहाँ छात्रों की सख्या निरंतर बढ़ रही है । मैं इस निपुण कार्यक्रम में लगे सभी शिक्षकों और एआरपी शिक्षकों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाये। मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मण्डल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में निपुण में आजमगढ़ जनपद को तीसरा स्थान मिला है। वहीं जनपद में फूलपुर को पहला स्थान मिला है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों की सराहना की है। इसके साथ ही सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मण्डल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक द्वारा निपुण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संचालन जितेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। संजय तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्हनी, अश्वनी कुमार सिंह माटिनगंज सन्तोष कुमार सिंह अहिरोला-पवई, भावना मिश्रा डायट प्रवक्ता, जयशंकर सिह एआरजी, प्रधान अमरेथु उमाशंकर यादव, अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव, अभिमन्यू यादव, सुरेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चन्द्रभान यादव, रविन्द्र यादव,निरंजन यादव, विभा सिह, दीपक यादव, बृजभान यादव, सुरेन्द्र यादव, अमरेंद्र वर्मा,सरिता यादव,शारदा यादव,यशवन्त सिह, महेंद्र यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-बुढ़िया माता मंदिर पर जागरण कार्यक्रम में जय माता दी जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित बुढ़िया माता मंदिर परिसर में मंगलवार की देर रात रामनवमी के उपलक्ष में भव्य भंडारा व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा जागरण की प्रस्तुत की गई। देवी गीत सुनकर लोग काफी मंत्रमुग्ध हुए। इस दौरान जय माता दी व जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गज उठा। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित बुढ़िया माता मंदिर है। यह अतिप्राचीन मंदिर है। यहां हर सावन और दोनों नवरात्र में भव्य मेला व पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से आते हैं। मंगलवार को देर रात आज़मगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार द्वारा भब्य जागरण किया गया। प्रसिद्ध गायक राजेश रंजन ने जैसे ही निमिया के डारी मईया गीत गाये लोग झूम उठे। इस दौरान एक से बढ़कर एक देवी गीत गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। वंही प्रसिद्ध गायिका चंदा सरगम ने देवी पचरा गीत गाकर महिलाओं को झूमने को मजबूर कर दिया। वंही अन्य गायक कलाकार धीरू मोदनवाल, पुष्कर सिंह अनिल, मनोज सोनी, भृगुनाथ, दीपक राय ने भी कई देवी गीत गाये। वंही शाम होते ही भंडारे का आयोजन शुरू हो गया। इस दौरान हजारो लोगों ने प्रसाद रूपी भंडारे का आनंद लिया। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानिक पुलिस बल तनात रही इस मौके पर महाप्रधान मंसा यादव, प्रवीण राय पारुल, सुनील मौर्य, महेंद्र विश्वकर्मा, संतोष जायसवाल पुजारी, वीरेंद्र उपाध्याय, मुंसी जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।