अब ATM कार्ड की जरूरत नहीं! जानिए कैसे मोबाइल से सीधे ATM से निकाल सकते हैं पैसे
By : Streetbuzz Desk
Edited : pari_shaw
क्या आप अपना ATM कार्ड भूल गए? कोई बात नहीं! अब आप बिना कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं — वो भी बिल्कुल सुरक्षित तरीके से। डिजिटल इंडिया के इस दौर में बैंकिंग टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, और आम लोगों के लिए ये बदलाव बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन से बिना कार्ड इस्तेमाल किए भी ATM से कैश निकाल सकते हैं।"
"भारत में बैंकिंग सिस्टम दिन-ब-दिन हाईटेक होता जा रहा है। पहले जहां ATM से पैसे निकालने के लिए कार्ड जरूरी होता था, अब वही प्रक्रिया मोबाइल से पूरी हो सकती है। इसे कहते हैं 'Cardless Cash Withdrawal' यानी बिना कार्ड के नकद निकासी। ये सुविधा अब देश के कई बड़े बैंकों ने शुरू कर दी है।"
चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ये रही पूरी प्रक्रिया, स्टेप-बाय-स्टेप
Step 1:
बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करें।
Step 2:
‘Cardless Cash Withdrawal’ या ‘Withdraw without ATM card’ ऑप्शन को चुनें।
Step 3:
वह रकम दर्ज करें जो आप निकालना चाहते हैं (जैसे ₹500, ₹1000, ₹2000)।
Step 4:
अब मोबाइल नंबर डालें — यदि आप खुद निकाल रहे हैं तो अपना नंबर, वरना रिसीवर का।
Step 5:
अब आपको मिलेगा एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) और एक 6-8 अंकों का रेफरेंस नंबर।
Step 6:
अब नजदीकी ATM जाएं, जहाँ कार्डलेस सुविधा उपलब्ध हो।
Step 7:
ATM स्क्रीन पर 'Cardless Withdrawal' या 'UPI Cash Withdrawal' ऑप्शन चुनें।
Step 8:
अब रेफरेंस नंबर और OTP डालें, और कुछ ही सेकंड में आपका कैश मिल जाएगा।
"Cardless withdrawal फीचर सुरक्षित भी है और उपयोग में आसान भी। इससे लोगों को ATM कार्ड चोरी या गुम होने की चिंता नहीं रहती। हर ट्रांजैक्शन एक टाइम-बाउंड OTP और रेफरेंस कोड से सुरक्षित रहता है।"
"यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा बैंकों जैसे SBI, ICICI, HDFC, Axis Bank और Bank of Baroda में उपलब्ध है। आने वाले समय में और बैंक भी इसे अपनाएंगे। कुछ ATM अब UPI-बेस्ड कैश विड्रॉल भी सपोर्ट करने लगे हैं, जिससे आप सीधे UPI ऐप से पैसे निकाल सकते हैं।"
ध्यान रखें!
मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए
OTP की वैलिडिटी सीमित होती है (10-30 मिनट)
हर बैंक की लिमिट अलग होती है (जैसे ₹5000/दिन)
"तो अगली बार अगर आप ATM कार्ड घर पर भूल जाएं, तो परेशान मत होइए — बस मोबाइल निकालिए, और कुछ ही मिनटों में कैश आपके हाथ में होगा। लेकिन सावधानी भी जरूरी है — किसी के साथ OTP और रेफरेंस नंबर शेयर न करें। ये सुविधा जितनी स्मार्ट है, उतनी ही जिम्मेदारी भी मांगती है।"
Apr 11 2025, 20:31