WhatsApp अकाउंट हो गया बैन? जानें इसे रिकवर करने का आसान तरीका!
By : Streetbuzz Desk
Edited : pari_shaw
अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया है और आप इसे वापस पाना चाहते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है! आज हम आपको एक आसान और तेज़ तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस!
WhatsApp कई बार अपने यूज़र्स के अकाउंट को बैन कर देता है, खासकर तब जब वह उसके टर्म्स और कंडीशन्स का उल्लंघन करते हैं। लेकिन अगर आपका अकाउंट गलती से बैन हो गया है, तो आप इसे रिकवर कर सकते हैं।
Step 1:सबसे पहले, अपने WhatsApp अकाउंट को ओपन करें। अगर आपके सामने “Your number is banned” का मैसेज आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट बैन कर दिया गया है।
Step 2:अब आपको WhatsApp की हेल्प सपोर्ट टीम से संपर्क करना होगा। इसके लिए आप WhatsApp ओपन करके "Support" ऑप्शन में जाएं या फिर ईमेल के जरिए WhatsApp सपोर्ट पर संपर्क करें।
Step 3: ईमेल में आपको अपने अकाउंट का नंबर, समस्या की जानकारी और यह बताना होगा कि आपने कोई पॉलिसी का उल्लंघन नहीं किया है।
Step 4: WhatsApp टीम आपका मामला रिव्यू करेगी और अगर वे पाते हैं कि आपका अकाउंट गलती से बैन हुआ है, तो वे उसे अनबैन कर देंगे।
अगर आपने कोई अनऑफिशियल WhatsApp वर्ज़न जैसे GB WhatsApp या FM WhatsApp इस्तेमाल किया है, तो आपको इसे तुरंत हटा देना चाहिए और आधिकारिक WhatsApp वर्ज़न ही डाउनलोड करना चाहिए।
तो अगर आपका अकाउंट बैन हो गया है, तो चिंता की कोई बात नहीं! ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे जल्द से जल्द रिक
वर कर सकते हैं।
Apr 04 2025, 13:44