स्कूल बस के धक्के से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने रखा पांच घंटे सड़क जाम

गया : जिले के वजीरगंज - फतेहपुर रोड में बुधवार की सुबह केनारचट्टी में स्कूल बस के धक्के से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनन सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए बस संचालक एवं चालक के विरूद्ध कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक इसी गांव के रविदास टोला निवासी रामजीत रविदास का पुत्र पंकज कुमार था।

परिजनों के अनुसार वह सुबह उठकर शौच के लिये घर से निकल रहा था, तभी फतेहपुर से वजीरगंज की ओर आ रही स्कूल बस के पिछले उखड़े बंफर से सड़क किनारे खड़े पंकज के छाती व हांथ पर जोरदार चोट लगने के बाद वहीं गिर गया, जिसे तुरंत इलाज के लिये ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस दरम्यान बस को वहीं चलक के साथ रोककर रखा गया, लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो गया। बस पर सवार बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन बल की सहायता से किसी दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया।

मौत की खबर फैलते हीं ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे तथा आवागमन बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी, लेकिन कई घंटो तक तुरंत मुआवजा एवं कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।

ग्रामीण चालक को नशे में होने का आरोप भी लगा रहे थे, इस दरम्यान आम राहगीरों के साथ ग्रामीणों का बहस भी हुआ। लगातार पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई और यात्री हलकान दिखे। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह पहुंचे तथा समाजसेवियों एवं मुखिया पति अमरिश कुमार की सहायता से ग्रामीणों को समझाया एवं पीड़ित परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रूपये देकर लगभग एक बजे दोपहर को जाम हटाया।

जाम के दरम्यान गांव के ही एक लड़के के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी, जिसे मौके पर रहे पुलिस बल ने बचाया, वहीं सड़क जाम हटाने के समय भी पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया।

थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक के पिता रामजीत रविदास ने माउंट लिट्रा जी स्कूल बस के चालक मोहन मालाकार पर शराब पीकर लापरवाही से अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाने का आरोप लगाया है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या, पति ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

गया : बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है। सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।

बता दें कि दोनों की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है।

गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है, जिन्होंने साक्ष्य है। कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया में रामनवमी के मौके पर किन्नर समाज ने भी निकाला जुलूस, सड़क पर डांस प्रस्तुति कर जय श्री राम के लगाए नारे

गया : बिहार में रामनवमी पर्व का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला जा रहा है। गया जिले में किन्नर समाज ने भी रामनवमी पर्व पर जुलूस निकाला है। आज रविवार को अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति की ओर से किन्नर ने रामनवमी पर्व पर जुलूस निकाला। इस दौरान किन्नरों ने सड़क पर डांस प्रस्तुति किया और जय श्री राम के नारे लगाए।

इस मौके पर अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति के कोषाध्यक्ष शांति नायक उर्फ सुरेश किन्नर बताई कि आज के दिन ही राम भगवान का जन्मदिन हुआ था। अयोध्या में किन्नर समाज हमारे माई ने सोहर गाई थी।

किन्नर समाज ने जुलूस निकालकर या संदेश दिया कि हिंदू-मुस्लिम और सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। मैं सभी के लिए दुआ देता हूं। हमें जो दान में मिलता है उसे मैं जनता और किन्नर समाज में खर्च करती हूं।

उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा से जुलूस को निकाले हैं जो डेल्हा पुल होते हुए मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, सिविल लाइन थाना, समाहरणालय होते हुए टावर चौक पर जाएंगे, जहां से फिर हम लोग वापस न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा जाएंगे, जहां पर सम्पन्न होगा।

गया से मनीष कुमार

गया में बुलेट सवार तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहन कर घूमती आई नजर, चालान काट रहे पुलिस ने नहीं रोका, आम जनता के लिए सिर्फ कानून

बिहार के गया में काशीनाथ मोड़ के समीप बुलेट सवार तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहन कर चलते हुए नजर आई हैं। एक तरफ काशीनाथ मोड़ के पास गया पुलिस के द्वारा आम जनता का वाहन चेकिंग किया जाता है लेकिन पुलिस वाले बिना हेलमेट पहनकर उसी रास्ते से आते-जाते है लेकिन उन्हें नहीं रोका जाता है और ना ही चालान काटा जाता है। क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए बनाई गई है।

गया यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले जगह पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन लाखों रुपए ऊपर चालान काटे जाते हैं।

ग्रामीण इलाकों से आने-वाले बीवी-बच्चों के साथ आने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट या ट्रिपल लोडिंग को लेकर जुर्माना वसूले जा रहे हैं। उन्हें बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है। वहीं, गया पुलिस के जवान अपने ही महकमा को ठेंगा दिखाकर ट्रिपल लोडिंग बिना हेलमेट पहनकर जिसकी रजिस्ट्रेशन नंबर BR10Z-6301 चलाते हुए जा रहे हैं। यह नजारा गया जिले के काशीनाथ मोड की है।

एक तरफ चेकिंग अभियान चलाई जा रही है तो वहीं पुलिस के जवान नियमों को दरकिनार कर गुजर रहे हैं। उन्हें कोई नहीं रोकता! वही आम लोगों को पड़कर पुलिस जुर्माना वसूल रही है जो पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है.

गया शहर में पुलिस वाले आए दिन बिना हेलमेट पहन कर बाइक से सफर करते हुए नजर आते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. यही अगर आम जनता बिना हेलमेट पहन कर चलती है तो उन्हें चालान काट दिया जाता है। जब कानून सभी के लिए बराबर है तो इन पुलिस वाले को भी पालन करना चाहिए। अब देखना होगा कि जिले के पुलिस कप्तान इन बुलेट सवार पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है और चालान काटी जाती है या नहीं।

हिन्दू युवा शक्ति संघ श्रीरामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को निकालेगी भव्य शोभायात्रा, अनेक राज्यों के कलाकार कला का करेंगे प्रदर्शन

Gaya: गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे हिन्दू युवा शक्ति संघ (सूर्यकुंड अंदर गया) के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, पंडित राजा आचार्य के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पंडित राजा आचार्य ने बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू युवा शक्ति संघ (सूर्यकुण्ड अंदर गया) द्वारा श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा का निकाली जायेगी। यह शोभा यात्रा श्रीविष्णुपद वेदी के बाहरी प्रांगण से निकल कर शहर को भ्रमण करेगी।

इस वर्ष भी यह शोभा यात्रा गया तीर्थ क्षेत्र के आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह शोभा यात्रा करीब 1000 मीटर लम्बा होगा, इस शोभा यात्रा मे भारत देश के अनेक राज्यों के कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।।जिसमे केरला और तमिलनाडु से सिलंबम (कलारीपट्टू), कोलकाता से श्रीराम दरबार एवं श्री राघा कृष्ण की झांकी, मध्य प्रदेश उज्जैन से ढोल डमरू के साथ महाकाल का प्रदर्शन और उत्तर प्रदेश वाराणसी से अघोरी समूह, इन सभी कलाकारों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के कला का प्रदर्शन किया जाएगा। शोभा यात्रा में दिव्य ध्वजा के साथ अनेकों घोड़े, बैलगाडी, साज सज्जा के साथ विशाल जनसमूह होंगे। संघ के सदस्य महिला, पुरुष सभी भारतीय पारम्परिक वेश भूषा मे सम्मिलित होंगे।

हिंदू युवा शक्ति संघ हर वर्ष आप सभी शहर वासियों को श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर कुछ नया, अद्भुत, एवं आकर्षक कला का प्रदर्शन कर गया नगर के शोभायात्रा को सुशोभित करते आए है, इस बार भी आप सभी को कुछ नया देखने को मिलेगा। यह शोभायात्रा संगठन के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित हुई। आप सभी गया तीर्थ क्षेत्र वासियों से इस श्रीराम नवमी शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब, कोषाध्यक्ष रामू गुपुत, सदस्य– अमरनाथ मेहरवार, छोटू बारीक, छोटू गुपुत, अजय कटरियार , अभिषेक कटरियार, कुमार शानू, किशोर गुर्दा, विवेक भारद्वाज, विशाल बारीक, नरेश जी, सागर दयाल, शिवम् कुमार, बबलू वर्णवाल, रतन गुपुत, शशांक मिश्रा, रवि सिन्हा, विकास सिन्हा , विजय कांधवे, रेहाश कुमार, श्याम विट्ठल, मुन्नू धोखड़ेसर उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ ने मनाई शिरोमणि वींर चौहरमल जी की जयंती

Gaya: गया जिला अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ की ओर से शिरोमणि वींर चौहरमल जी की जयंती मनाई गयी। शिरोमणि वीर चौहरमल, जिन्हें बाबा चौहरमल या चूहरमल भी कहा जाता है। एक लोक नायक थे, जिन्हें दुसाध जाति के लोगों द्वारा पूजनीय माना जाता है।

वे बहुजनों के महानायक थे और उनका जीवन त्याग और संघर्ष से भरा था. बाबा चौहरमल का जन्म 4 अप्रैल 1313 को चैत पूर्णिमा के दिन मोकामा अंचल के घोरौनी टोला अंजनी में हुआ था। उनके पिता का नाम बन्दीमल और माता का नाम रघुमती था।

उनका कर्मस्थान मोकामा ताल के चाराडीह में था और उनका ननिहाल तुरकैजनी गांव में था, जो चाराडीह से 14 किलोमीटर दूर था. वे समाज हित के लिए ब्राह्मणी और सामंती ताकतों से लगातार संघर्ष करते रहे.

वे जमींदार भूमिहारों पर दुसाध की जीत के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय हुए. वे दुसाध (पासवान) जाति के बहुत महान पुरुष थे और उन्हें दुसाध जाति का कुल देवता माना जाता है.

बाबा चौहरमल की जयंती 4 अप्रैल को मनाई जाती है. बाबा चौहरमल को बिहार की धरती मोकामा का सपूत माना जाता है. वीर चौहरमल एक लोक नायक थे जिन्हें बाद में दुसाध जाति के सदस्यों द्वारा पूज्य घोषित किया गया । सबसे प्रचलित संस्करण के अनुसार, बाबा चौहरमल दुसाध जाति के एक शूरवीर व्यक्ति थे। अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के तरफ से बिहार सरकार से मांग करता है की बाबा चौहरमल जी का जीवनी को विद्यालय के सिलेबस मे शामिल किया जाय।

जयंती मनाने वालों में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, मुंन्द्रिका पासवान, अरुण पासवान,राजकुमार पासवान, बिरेन्द्र पासवान, अशोक भारती, कमलेश पासवान, छोटेलाल पासवान अशोक पासवान,सहित महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

गया से मनीष कुमार

गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में 3 नक्सली गिरफ्तार, जंगलों में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद

गया : बिहार के गया में गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगती बाजार से तीन नक्सलियों को दबोचा गया। वहीं, तीनों नक्सलियों के निशान देही पर कादीरगंज की तिलाठी पहाड़ी के जंगलों में छिपा कर रखें गए।भारी मात्रा में कारतूस हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जंगल में छुपा कर रखे गए 3 एसएलआर राइफल, 1 ऑटोमेटिक राइफल, सहित विभिन्न हथियारों का 525 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

साथ ही कई अर्ध निर्मित व पुराने मैगजीन, चार्जर, वॉकी टॉकी डेटोनेटर सहित एक केन बम बरामद किया गया है जहां केन बम को मौके पर ही सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसको लेकर अभी तक 7 कुख्यात नक्सलियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

गया पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली रूपेश पासवान गंगटी बाजार में आया हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की गई जहां से रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसके निशान देही पर दो अन्य नक्सली उदय कुमार और बबलू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

तीनों के निशानदेही पर कदीरगंज के तीलाठी पहाड़ी जंगलों से चट्टान के नीचे छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस हथियार का विस्फोटक बरामद किया गया। फिलहाल इससे और पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुख्यात नक्सली बिहार- झारखंड का इनामी नक्सली विवेक यादव की जंगल में हत्या कर दी गई थी उसी के द्वारा यह हथियार और कारतूस छुपाए गए थे ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सके और इसमें यह तीनों नक्सली भी शामिल था।

गया से मनीष कुमार

ऊगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ महापर्व चैती छठ,गया शहर के छठ घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भारी भीड़

गया : बिहार के गया में शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे गया शहर के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर पहुंचकर ऊगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न हो गया। इसके बाद सभी छठ व्रतियों ने व्रत का पारण किया।

शहर के सूर्यकुंड तालाब, पिता महेश्वर घाट, झारखंडी घाट, केंदुई घाट सहित अन्य छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने ऊगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ व्रतियों ने सुख समृद्धि की कामना की।

यह व्रत संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए माताओं द्वारा किया जाता हैं. जो कि बहुत ही नियम निष्ठा के साथ किया जाता है. इस व्रत को करने से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है.

बता दें कि छठ घाटों पर नवयुवकों द्वारा छठ व्रतियों को कोई परेशानियां ना हो इसको लेकर मुकम्मल व्यवस्था किए गए थे. साथ ही छठ घाट पर पेयजल और चाय की व्यवस्था भी की गई थी. बताते चलें कि कार्तिक मास के अलावा चैत्र के महीने में भी छठ पूजा होती है, जिसे चैती छठ कहते हैं. इस साल ये 1 अप्रैल, 2025 से शुरू हुई, जो आज 4 अप्रैल को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हुआ।

गया से मनीष कुमार

गर्मी और पेयजल की संभावित समस्या से संबंधित हुई प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक, अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश

गया : प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार पंकज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गर्मी और पेयजल की संभावित समस्या से संबंधित प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी अभियंताओं को हर घर नल योजना के अंतर्गत छुटे हुए घरों का कनेक्शन 15 अप्रैल तक ठीक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी मोटर या स्टार्टर में खराबी की शिकायत मिल रही है, उसे अभिलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी अभियंता ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण किया जाएगा। साथ हो जो ठेकेदार कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें काली सूची में डालने की कारवाई करने हेतु अभियंताओं को निर्देश दिया गया।

प्रधान सचिव ने कहा कि पूर्व वर्ष जहां जहां पानी की समस्या पाया गया था, इस वर्ष वैसे जगहों को प्राथमिकता स्तर पर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी नलकूपों, चापकलों, इत्यादि की जांच प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में ना रहे। हर घर नल योजना के दैनिक शिकायत में दर्ज शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया कि ईमानदारी से अपना रिपोर्ट करें। पीएचईडी विभाग अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 10 मई तक सभी कार्य को पूरा कर लेंगे तो स्थिति कंट्रोल में रहेगी। अपने परफॉर्मेंस पर सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा के साथ जिलाधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, विशेष सचिव, उप विकास आयुक्त एवं जिले से आए हुए अपर समाहर्ता आपदा, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, एसडीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी तथा अभियंता उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

ज़िंदा शाह वली हेसरा पहाड़ी के सालाना उर्स के मौके पर अभिनेता अली खान ने की चादर पोशी

गया : जिले के इमामगंज विधानसभा अंतर्गत डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के चोन्हा (हेसरा पहाड़ी) पर हज़रत सैयदना दाता ज़िंदा शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय उर्स मनाया गया।

गुरूवार को अहले सुबह दारुल उलूम अशरफिया नेजामिया के मोहतमिम हाफ़िज़ व मौलाना एनायत नबी के नेतृत्व में हाफ़िज़ की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने कुरान खानी में शामिल हुए इसके बाद शाम में पूरे गांव में चादर को घुमाते हुए ज़िंदा शाह वली की मज़ार में पेशी की गई।

वहीं, इस संबंध में समाजसेवी हाजी लाडले खान ने बताया कि ज़िंदा शाह वली का हर साल दो दिवसीय उर्स मनाया जाता है। पहले दिन चादर पोशी की जाती है। दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन कराया जाता है। जो पूरे गया ज़िला से लोग कव्वाली सुनने हेसरा पहाड़ी पर पहुंचते हैं। जो बिल्कुल शांतिपूर्ण वातावरण में यह कव्वाली होती है। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एक साथ कव्वाली का आंनद लेते हैं।

इस बार कव्वाल नईम साबरी (यूपी,बदायूं) और कव्वाला रौनक परवीन (कानपुर,यूपी) के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा।

वहीं आज गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता अली खान ज़िंदा शाह वली के उर्स में पहुंचकर चादरपोशी किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ये ज़िंदा शाह वली के यहां लोगों की मुरादें पूरी होती है। हम इसमें आस्था रखते हैं। हमारी भी मुरादें पूरी हुई है। हर वर्ष मैं इनके सालाना उर्स के मौके पर पहुंचता हूँ। वहीं कव्वाली में भी लोगों को आमंत्रण किया है।

उन्होंने बताया कि ज़िंदा शाह वली का करीब 150 वर्षों से उर्स मनाया जाता है। जो 60 वर्षों से कव्वाली कराई जाती है। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल होते हैं।

इस मौके पर हाफिज इस्लाम साहब, अरशद खान, मौलाना एनायत नबी, शहनशाह खान आदि लोग मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार