गया में रामनवमी के मौके पर किन्नर समाज ने भी निकाला जुलूस, सड़क पर डांस प्रस्तुति कर जय श्री राम के लगाए नारे
गया : बिहार में रामनवमी पर्व का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला जा रहा है। गया जिले में किन्नर समाज ने भी रामनवमी पर्व पर जुलूस निकाला है। आज रविवार को अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति की ओर से किन्नर ने रामनवमी पर्व पर जुलूस निकाला। इस दौरान किन्नरों ने सड़क पर डांस प्रस्तुति किया और जय श्री राम के नारे लगाए।
इस मौके पर अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति के कोषाध्यक्ष शांति नायक उर्फ सुरेश किन्नर बताई कि आज के दिन ही राम भगवान का जन्मदिन हुआ था। अयोध्या में किन्नर समाज हमारे माई ने सोहर गाई थी।
किन्नर समाज ने जुलूस निकालकर या संदेश दिया कि हिंदू-मुस्लिम और सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। मैं सभी के लिए दुआ देता हूं। हमें जो दान में मिलता है उसे मैं जनता और किन्नर समाज में खर्च करती हूं।
उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा से जुलूस को निकाले हैं जो डेल्हा पुल होते हुए मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, सिविल लाइन थाना, समाहरणालय होते हुए टावर चौक पर जाएंगे, जहां से फिर हम लोग वापस न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा जाएंगे, जहां पर सम्पन्न होगा।
गया से मनीष कुमार
Apr 09 2025, 17:27