उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पवई की बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारी पवई की मनमानी का उठा मुद्दा,बीईओ के खिलाफ आक्रोश
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पवई की बैठक शुक्रवार को ब्लॉक अध्यक्ष श्री हरिप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय मिल्कीपुर के प्रांगण में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पवई हरिप्रसाद सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग लंबे समय से शिक्षक संघ कर रहा है लेकिन विभाग इस मांग पर कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने खंड शिक्षा अधिकारी पवई द्वारा की जा रही मनमानी और शिक्षकों पर बेवजह दबाव बनाने पर रोष व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पवई में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। शिक्षकों के वेतन लॉक न होने पर धन वसूली, चयन वेतनमान लगाने के लिए धन की माँग करने,बिना निरीक्षण के अनुपस्थित करने और गत वित्तीय वर्ष में क्रय किए गए वर्तन के सत्यापन हेतु स्टॉक पंजिका हस्ताक्षरित करने के लिए धन की मांग आदि समस्याओं पर विचार किया गया और सामूहिक तौर पर निर्णय लिया गया कि शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पवई को ज्ञापन दिया जाएगा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। यदि फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी पवई द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में राजेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, पवन मौर्य मंत्री, राधे मोहन, अवनीश यादव, बृजेश यादव, उमाशंकर ओबैदुल्लाह,सत्य प्रकाश, उमेश सिंह, दिनेश सिंह, बृजनाथ यादव, सर्वेश सिंह, आयुष यादव,उमेश, अखिलेश यादव, रामबदन सिंह, अतुल सिंह, पवन सिंह, शिवेंद्र,राम विनय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
Apr 07 2025, 18:46