गया में बुलेट सवार तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहन कर घूमती आई नजर, चालान काट रहे पुलिस ने नहीं रोका, आम जनता के लिए सिर्फ कानून
बिहार के गया में काशीनाथ मोड़ के समीप बुलेट सवार तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहन कर चलते हुए नजर आई हैं। एक तरफ काशीनाथ मोड़ के पास गया पुलिस के द्वारा आम जनता का वाहन चेकिंग किया जाता है लेकिन पुलिस वाले बिना हेलमेट पहनकर उसी रास्ते से आते-जाते है लेकिन उन्हें नहीं रोका जाता है और ना ही चालान काटा जाता है। क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए बनाई गई है।
गया यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले जगह पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन लाखों रुपए ऊपर चालान काटे जाते हैं।
ग्रामीण इलाकों से आने-वाले बीवी-बच्चों के साथ आने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट या ट्रिपल लोडिंग को लेकर जुर्माना वसूले जा रहे हैं। उन्हें बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है। वहीं, गया पुलिस के जवान अपने ही महकमा को ठेंगा दिखाकर ट्रिपल लोडिंग बिना हेलमेट पहनकर जिसकी रजिस्ट्रेशन नंबर BR10Z-6301 चलाते हुए जा रहे हैं। यह नजारा गया जिले के काशीनाथ मोड की है।
एक तरफ चेकिंग अभियान चलाई जा रही है तो वहीं पुलिस के जवान नियमों को दरकिनार कर गुजर रहे हैं। उन्हें कोई नहीं रोकता! वही आम लोगों को पड़कर पुलिस जुर्माना वसूल रही है जो पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है.
गया शहर में पुलिस वाले आए दिन बिना हेलमेट पहन कर बाइक से सफर करते हुए नजर आते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. यही अगर आम जनता बिना हेलमेट पहन कर चलती है तो उन्हें चालान काट दिया जाता है। जब कानून सभी के लिए बराबर है तो इन पुलिस वाले को भी पालन करना चाहिए। अब देखना होगा कि जिले के पुलिस कप्तान इन बुलेट सवार पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है और चालान काटी जाती है या नहीं।
Apr 06 2025, 19:12