गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में 3 नक्सली गिरफ्तार, जंगलों में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद

गया : बिहार के गया में गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगती बाजार से तीन नक्सलियों को दबोचा गया। वहीं, तीनों नक्सलियों के निशान देही पर कादीरगंज की तिलाठी पहाड़ी के जंगलों में छिपा कर रखें गए।भारी मात्रा में कारतूस हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जंगल में छुपा कर रखे गए 3 एसएलआर राइफल, 1 ऑटोमेटिक राइफल, सहित विभिन्न हथियारों का 525 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

साथ ही कई अर्ध निर्मित व पुराने मैगजीन, चार्जर, वॉकी टॉकी डेटोनेटर सहित एक केन बम बरामद किया गया है जहां केन बम को मौके पर ही सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसको लेकर अभी तक 7 कुख्यात नक्सलियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

गया पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली रूपेश पासवान गंगटी बाजार में आया हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की गई जहां से रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसके निशान देही पर दो अन्य नक्सली उदय कुमार और बबलू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

तीनों के निशानदेही पर कदीरगंज के तीलाठी पहाड़ी जंगलों से चट्टान के नीचे छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस हथियार का विस्फोटक बरामद किया गया। फिलहाल इससे और पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुख्यात नक्सली बिहार- झारखंड का इनामी नक्सली विवेक यादव की जंगल में हत्या कर दी गई थी उसी के द्वारा यह हथियार और कारतूस छुपाए गए थे ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सके और इसमें यह तीनों नक्सली भी शामिल था।

गया से मनीष कुमार

ऊगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ महापर्व चैती छठ,गया शहर के छठ घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भारी भीड़

गया : बिहार के गया में शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे गया शहर के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर पहुंचकर ऊगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न हो गया। इसके बाद सभी छठ व्रतियों ने व्रत का पारण किया।

शहर के सूर्यकुंड तालाब, पिता महेश्वर घाट, झारखंडी घाट, केंदुई घाट सहित अन्य छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने ऊगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ व्रतियों ने सुख समृद्धि की कामना की।

यह व्रत संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए माताओं द्वारा किया जाता हैं. जो कि बहुत ही नियम निष्ठा के साथ किया जाता है. इस व्रत को करने से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है.

बता दें कि छठ घाटों पर नवयुवकों द्वारा छठ व्रतियों को कोई परेशानियां ना हो इसको लेकर मुकम्मल व्यवस्था किए गए थे. साथ ही छठ घाट पर पेयजल और चाय की व्यवस्था भी की गई थी. बताते चलें कि कार्तिक मास के अलावा चैत्र के महीने में भी छठ पूजा होती है, जिसे चैती छठ कहते हैं. इस साल ये 1 अप्रैल, 2025 से शुरू हुई, जो आज 4 अप्रैल को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हुआ।

गया से मनीष कुमार

गर्मी और पेयजल की संभावित समस्या से संबंधित हुई प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक, अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश

गया : प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार पंकज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गर्मी और पेयजल की संभावित समस्या से संबंधित प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी अभियंताओं को हर घर नल योजना के अंतर्गत छुटे हुए घरों का कनेक्शन 15 अप्रैल तक ठीक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी मोटर या स्टार्टर में खराबी की शिकायत मिल रही है, उसे अभिलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी अभियंता ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण किया जाएगा। साथ हो जो ठेकेदार कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें काली सूची में डालने की कारवाई करने हेतु अभियंताओं को निर्देश दिया गया।

प्रधान सचिव ने कहा कि पूर्व वर्ष जहां जहां पानी की समस्या पाया गया था, इस वर्ष वैसे जगहों को प्राथमिकता स्तर पर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी नलकूपों, चापकलों, इत्यादि की जांच प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में ना रहे। हर घर नल योजना के दैनिक शिकायत में दर्ज शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया कि ईमानदारी से अपना रिपोर्ट करें। पीएचईडी विभाग अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 10 मई तक सभी कार्य को पूरा कर लेंगे तो स्थिति कंट्रोल में रहेगी। अपने परफॉर्मेंस पर सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा के साथ जिलाधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, विशेष सचिव, उप विकास आयुक्त एवं जिले से आए हुए अपर समाहर्ता आपदा, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, एसडीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी तथा अभियंता उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

ज़िंदा शाह वली हेसरा पहाड़ी के सालाना उर्स के मौके पर अभिनेता अली खान ने की चादर पोशी

गया : जिले के इमामगंज विधानसभा अंतर्गत डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के चोन्हा (हेसरा पहाड़ी) पर हज़रत सैयदना दाता ज़िंदा शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय उर्स मनाया गया।

गुरूवार को अहले सुबह दारुल उलूम अशरफिया नेजामिया के मोहतमिम हाफ़िज़ व मौलाना एनायत नबी के नेतृत्व में हाफ़िज़ की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने कुरान खानी में शामिल हुए इसके बाद शाम में पूरे गांव में चादर को घुमाते हुए ज़िंदा शाह वली की मज़ार में पेशी की गई।

वहीं, इस संबंध में समाजसेवी हाजी लाडले खान ने बताया कि ज़िंदा शाह वली का हर साल दो दिवसीय उर्स मनाया जाता है। पहले दिन चादर पोशी की जाती है। दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन कराया जाता है। जो पूरे गया ज़िला से लोग कव्वाली सुनने हेसरा पहाड़ी पर पहुंचते हैं। जो बिल्कुल शांतिपूर्ण वातावरण में यह कव्वाली होती है। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एक साथ कव्वाली का आंनद लेते हैं।

इस बार कव्वाल नईम साबरी (यूपी,बदायूं) और कव्वाला रौनक परवीन (कानपुर,यूपी) के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा।

वहीं आज गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता अली खान ज़िंदा शाह वली के उर्स में पहुंचकर चादरपोशी किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ये ज़िंदा शाह वली के यहां लोगों की मुरादें पूरी होती है। हम इसमें आस्था रखते हैं। हमारी भी मुरादें पूरी हुई है। हर वर्ष मैं इनके सालाना उर्स के मौके पर पहुंचता हूँ। वहीं कव्वाली में भी लोगों को आमंत्रण किया है।

उन्होंने बताया कि ज़िंदा शाह वली का करीब 150 वर्षों से उर्स मनाया जाता है। जो 60 वर्षों से कव्वाली कराई जाती है। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल होते हैं।

इस मौके पर हाफिज इस्लाम साहब, अरशद खान, मौलाना एनायत नबी, शहनशाह खान आदि लोग मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

स्वयंसेवी संस्था काउंसलिंग आंफ मगध वूमेन एंपावरमेंट कुजापी के तत्वाधान में वार्षिक परीक्षाफल किया गया घोषित, 5 साइकिल का हुआ वितरण

गया : स्वयंसेवी संस्था काउंसलिंग आंफ मगध वूमेन एंपावरमेंट कुजापी के तत्वाधान में मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर के सभागार में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए सम्मान सह प्रोत्साहन कार्यक्रम में पांच (05) साईकिल का वितरण किया गया। साईकिल विजेता अनिशा कुमारी, मांडवी आनंद, अनामिका पाठक, स्वीटी रानी एवं प्रतीक कु० रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सह समाजसेवी संतोष देव जी (उपाध्यक्ष) भाजपा, विशिष्ट अतिथि अनिल यादव, गरिमामयी उपस्थिति सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, समाजसेवी राकेश शर्मा, विनोद पाठक, राजीव रंजन, रवि कुमार शामिल हुए।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि संतोष देव ने आपने संबोधन में कहा कि यहां के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रर्दशन कर यह साबित कर दिया कि इस विद्यालय के बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय मंच पर अपना कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का नाम रौशन करेंगें। सेवानिवृत शिक्षक ने बताया कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पीयेगा वह दहाड़े़गा।

विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गाँधी ने बताया कि हमारे विद्यालय में यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा, इसके पीछे एकमात्र उद्देश्य है कि विद्यार्थीगण उत्कृष्ट प्रर्दशन करें जिससे विद्यार्थीगण के जीवन में और अधिक शानदार उपलब्धियां हासिल करें। स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया कि भविष्य में आपके और भी अधिक सफल होने की कामना करता हूं।

कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावकों के साथ विद्यार्थीगण शामिल हुए। मौके पर शिक्षक दिवेश कुमार वर्मा, प्रकाश गोस्वामी, कुमार सुदांशु, सोनाली अंजली जान, निशी कुमारी आदि शामिल हुए।

गया से मनीष कुमार

गया के गांधी स्टेडियम में ईद-उल- फ़ित्र की नमाज अदा कर एक-दूसरे के मिले गले, DM-SSP ने नमाज अदा कर रहे लोगों की दी शुभकामनाएं

Gaya : बिहार के गया में ईद-उल- फ़ित्र की नमाज अदा की गई. गया के गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे और ईद की नमाज अदा की. इस दौरान मुल्क में शांति अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई. सुबह के 8 बजे नमाज अदा की गई. इसमें शामिल होने के लिए सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. ईद की नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी गई. छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक -दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी. हमारे मुल्क में शांति कायम हो. शांति- अमन बना रहे, वहीं भाईचारे का जो माहौल है, वह कायम रहे इसकी दुआ ईद-उल- फ़ित्र की नमाज में मांगी गई है.

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा ईद पर्व को लेकर व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन एवं पुलिस की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति हुई है. जिला पदाधिकारी ने भी लोगों को ईद की बधाई दी है। जिला पदाधिकारी ने लोगो से हाथों से हाथ मिलाकर बधाई दिया।

जिलाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ईद पर्व ज़िले के सभी जगह शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। प्रशासन एवं पुलिस काफी सक्रिय है, प्रशासन एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति रखी गई है। सभी लोग लगातार फील्ड में रहकर निगरानी बरते हुए हैं। इस पर्व के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दिया साथ ही उन्होंने कहा कि शांति माहौल व्यवस्था के साथ इस पर्व को मनाए। इस पर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुक्कमल व्यवस्था रखी गई है। पूरी शांति वातावरण में यह पर्व संपन्न हो। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी निरंतर सभी स्थानो से जानकारियां ली जा रही है।

इस अवसर पर गांधी मैदान में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी एसपी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य ज़िला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

नक्सली इरफान उर्फ नितेश यादव की चाचा की गला घोंटकर हत्या, घात लगाए अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

गया : जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के तरवाडीह गांव में नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के 61 वर्षीय चाचा डोमन यादव की रविवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने यार गला दबाकर हत्या कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज़ की तरह रविवार की सुबह भी सुबह तीन बजे शौच करने निकले थे। जहाँ घात लगाए अज्ञात लोगों ने गमछा से मुंह बांधकर गला दबा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि से जुड़ा मामला है। भूमि विवाद में यह हत्या हुई है। यह हत्या मृतक के घर से 20 फीट की दूरी पर हुई है।

मृतक के बेटा रामलाल यादव ने बताया कि सुबह हमारे पिता डोमन यादव शौच करने निकले थे। घात लगाए लोगों ने गमछा लगाकर हत्या कर दिया। और उनके साथ मारिपिट भी किया है। जिनका दांत भी टूटा हुआ है।

उन्होंने बताया कि पूर्व से गांव के ही लोगों के बीच ज़मीनी विवाद चल रहा था। जिसका कांड संख्या 72/24 है। जिसमें खूनी जंग हुई थी। इसी की रंजिस में हत्या की गई है।

जानकारी पाते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार कई थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाबुझाकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

गया से मनीष कुमार

सीएम नीतीश और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए किया है काम: मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गया में दी प्रतिक्रिया

गया शहर के समीर तकिया मोहल्ला स्थित एक निजी मॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन पहुंचे, जहां उन्होंने मॉल का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वहीं, पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है. कुछ लोग तरह-तरह के प्रोपेगेंडा अपना रहे हैं. यह उनकी अपनी मानसिकता हो सकती है. हमारे पिता या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमान के प्रति कहीं कोई विवादित टिप्पणी नहीं की है.

जिनके लिए जो काम किया है, वह लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं. इस तरह की कोई बात नहीं है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वे आ रहे हैं, रूटिंग प्रक्रिया है. गोपालगंज में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके अलावा वे एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कई तरह की बातें होंगी. जो भी बातें होंगी, वह आप लोगों के समक्ष भी जानकारी दी जाएंगे।

डीएम-एसएसपी ने रामनवमी पर्व में संप्रदायिक सौहार्द और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कमिटी के सदस्यों के साथ की गई बैठक

Gaya (मनीष कुमार): जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गया ज़िले के रामनवमी आयोजक केंद्रीय कमिटी के सदस्यों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। डीएम ने आज मुख्य रूप से शोभायात्रा का समय, शोभायात्रा का प्रारूप, तैयारी, व्यवस्थाएं, प्रशासन से समन्वय इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

रामनवमी आयोजक केंद्रीय कमिटी के सदस्यों ने बताया कि गया शहरी क्षेत्र में 6 आयोजक नगर में बाटा गया है जिनमे डेल्हा, पंतनगर, विष्णुपद, कोतवाली, बागेश्वरी एवं मानपुर है। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से 108 शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें लगभग 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभा यात्रा का जो मार्ग प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है, उसी रास्ते से गुजरेगी। शोभा यात्रा समापन के पश्चात विष्णु पद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को प्रसाद खाने की व्यवस्था रखी गई है। कुछ स्थानों यथा डेल्हा, अक्षयवट, नारायण चुआ, टिकारी रोड में सड़के खराब है, उसे ठीक करवाने का अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि ज़िले में रामनवमी पर्व हर वर्ष काफी धूम धाम हरसोलाश एवं शांति सौहार्द के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी आप सभी गयावासी आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी का पर्व मनाया प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाएं। उनकी आदर्शो के बारे में लोगों को बताएं। कही भी कोई भी क्षेत्र में शांति सौहार्द नही खराब हो, इसपर आप सभी नजर रखे। शोभा यात्रा के गुजरने वाले मार्ग में सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखी जाएगी साथ ही शोभा यात्रा के रास्ता में अतिरिक्त रोशनी की भी व्यवस्था रखी जाएगी। नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर पानी टैंकर की भी व्यवस्था रखी जाएगी।

रात्रि 12:00 तक हर हाल में शोभा यात्रा को संपन्न करवाये। संवेदनशील क्षेत्रों के रास्तों में पर्याप्त वीडियोग्राफी की व्यवस्था, सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि डीजे का कोई परिभाषा नही है। लाऊड स्पीकर अधिनियम के अंतर्गत जो निर्धारित डेसिबल है, उससे ऊपर ध्वनि विस्तारक नही हो, इसपर जरूर से ध्यान दें। माननीय उच्चतम न्यायालय का भी ध्वनि प्रदूषण संबंधित गाइडलाइंस है, उसी आलोक में अनुपालन करवाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है। उन्होंने सभी आयोजक समिति को कहा कि अपने शोभा यात्रा में पर्याप्त वॉलिंटियर उपलब्ध रखें सभी वालंटियर निश्चित तौर पर आई कार्ड पहनकर ही रहेंगे साथ ही सभी शोभायात्रा का लाइसेंस होना अत्यंत अनिवार्य है लाइसेंस में दिए गए शर्तों को पूरी तरह अनुपालन कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के आयोजन को उपलब्ध कराए जाने वाले लाइसेंस में अंकित शोभायात्रा का समय एवं किस समय से प्रारंभ होकर किस समय में समापन होगा उसी निर्धारित समय अवधि में शोभायात्रा को संपन्न करवाये। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सेफ्टी के ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा के दौरान बिजली काटी जाती है ताकि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत नहीं हो सके उसे दौरान ट्रॉली पर अलग-अलग स्थान में लाइट की व्यवस्था रखी जाती है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व को मनाये। शोभायात्रा के लिए जो भी लाइसेंस ले रहे हैं, उसका शत प्रतिशत अनुपालन करें। जुलूस के शर्तों को पूरा पालन करें। लाइसेंस में अंकित किस स्थान से कितने बजे शोभायात्रा को गुजरना है, उसी निर्धारित समय पर कार्य करें। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डरा-धमका कर किया था घिनौना काम

गया : जिले में 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, गया जिले के गुरारू प्रखण्ड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अनिल कुमार शर्मा अपने ही विद्यालय के एक 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना का अंजाम दिया था।

थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने शुक्रवार को गुरारू बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में बालक ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी शिक्षक द्वारा विधालय अवधि समाप्त हो जाने पर बहला-फुसलाकर विधालय के कार्यालय में ले गया और डरा-धमका कर उसके साथ यह घिनौना काम किया। बच्चा द्वारा अपने माता-पिता को इस घटना के संबंध में बताये जाने पर माता-पिता गंभीर हुए और प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक तीन बच्चों का पिता है।यह पहरा पंचायत के गोंडी गांव का रहने वाला है।इसकी न्युक्ति वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षक के रूप में हुई थी और गुरारू बाजार के अंदर बगडीहा मोहल्ला में मकान बना कर परिवार के साथ रहता है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस शिक्षक के करतुत से पुरा शिक्षक समुदाय लज्जित महसूस कर रहा है और कड़ी से कड़ी सजा का मांग किया है।

गया से मनीष कुमार