आजमगढ़:-अज्ञात कारणों से लगी आग, पांच सगे भाइयों की मंडई जलकर राख,भैस बचाने के चक्कर मे महिला भी झुलसी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल दबदबा गांव में आग लगने से पांच सगे भाइयों की मड़ई जलकर राख हो गईं। भैस बचाने के चक्कर में मीरा गौड़ झुलस गई है। गुरुवार की रात लगभग 7:30 बजे दबदबा गांव में आग लग गयी। शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन देखते ही देखते 5 सगे भाइयों की मंडई उनकी आंखों के सामने जलकर राख हो गयी। सूचना के बाद भी अग्निशमन टीम समय से मौके पर नहीं पहुँची। इस दौरान हरिनाथ, जेठू, लहुरी, सुरेंद्र एवं अरविंद पुत्रगण सदरी की 5 मंडई जलकर राख हो गईं। जिसके चलते मंडई में रखा हुआ राशन और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं भैस को छोड़ने के चक्कर में मीरा गौड़ पत्नी अरविंद झुलस गई हैं। आग लगने से मंडई में खड़ी सुरेंद्र की बाइक भी जल गई है। आग बुझने के बाद मौके पर अग्निशमन टीम पहुँची। मौके पर पवई थाने की पुलिस और हल्का लेखपाल भी पहुँचे।
आजमगढ़:-सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम,सनोज यादव मुंबई में करते थे व्यवसाय

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास अंबारी फूलपुर रोड पर बाइक से न रहे युवक की नीलगाय की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सनोज यादव 36 पुत्र हंसराज यादव निवासी इब्राहिमपुर की शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सनोज सुबह लगभग 7 बजे बाइक से खेत जा रहे थे। जैसे ही वह मुस्तफाबाद गांव के पास अंबारी फूलपुर रोड पर पहुँचे थे, अचानक रोड के किनारे की झाड़ियों से नीलगाय का झुंड सड़क पर आ गया। जिससे बाइक और नीलगाय से टकरा गई। जिसके चलते सनोज की मौत हो गयी। सनोज मुंबई में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। जौनपुर जनपद के शाहगंज में मकान बनवा रहे थे।उसी के सिलसिले में लगभग एक महीना पहले मुंबई से अपने पिता के साथ आये थे। सनोज के पास अंश 15 और अभिषेक 13 दो पुत्र हैं। सनोज के पास एक छोटा भाई संदीप है। दुखद घटना से माता सुदामा और पत्नी प्रियंका सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
आजमगढ़:-सिद्ध पीठ काली चौरा पर पौधरोपण,मुख्य अतिथि रहे सुजीत जायसवाल

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर पंचायत वार्ड नम्बर 3 गांधीनगर में शुक्रवार को शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस दौरान कुल 11 पौधे लगाए गए। जिसमे पीपल,आम,नीम, अनार और अमरूद के पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, जगरन्नाथ प्रसाद क्षेत्रीय वन अधिकारी, ज्ञान प्रकाश वर्मा उप क्षेत्रिय वन अधिकारी, पवन कुमार गुप्ता वन रक्षक, मंदिर पुजारी शिव शंकर मिश्रा, दीपक राजभर, बिट्टू गौतम, रमेश राजभर, सतिराम यादव दैनिक माली आदि रेंज अहिरौला समस्त वन विभाग स्टॉप आदि लोग रहे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पवई की बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारी पवई की मनमानी का उठा मुद्दा,बीईओ के खिलाफ आक्रोश
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पवई की बैठक शुक्रवार को ब्लॉक अध्यक्ष श्री हरिप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय मिल्कीपुर के प्रांगण में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पवई हरिप्रसाद सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग लंबे समय से शिक्षक संघ कर रहा है लेकिन विभाग इस मांग पर कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने खंड शिक्षा अधिकारी पवई द्वारा की जा रही मनमानी और शिक्षकों पर बेवजह दबाव बनाने पर रोष व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पवई में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। शिक्षकों के वेतन लॉक न होने पर धन वसूली, चयन वेतनमान लगाने के लिए धन की माँग करने,बिना निरीक्षण के अनुपस्थित करने और गत वित्तीय वर्ष में क्रय किए गए वर्तन के सत्यापन हेतु स्टॉक पंजिका हस्ताक्षरित करने के लिए धन की मांग आदि समस्याओं पर विचार किया गया और सामूहिक तौर पर निर्णय लिया गया कि शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पवई को ज्ञापन दिया जाएगा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। यदि फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी पवई द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में राजेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, पवन मौर्य मंत्री, राधे मोहन, अवनीश यादव, बृजेश यादव, उमाशंकर ओबैदुल्लाह,सत्य प्रकाश, उमेश सिंह, दिनेश सिंह, बृजनाथ यादव, सर्वेश सिंह, आयुष यादव,उमेश, अखिलेश यादव, रामबदन सिंह, अतुल सिंह, पवन सिंह, शिवेंद्र,राम विनय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
आजमगढ़:-भठ्ठा मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, भठ्ठा मालिक ने दी कोतवाली में तहरीर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में भठ्ठा मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर झारखण्ड का निवासी था। भठ्ठा मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भठ्ठा मालिक बाबूराम यादव पुत्र छबई यादव ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार उनका मनरा गांव में ईंट भठ्ठा है। भठ्ठे पर वीरेंद्र लोहरा पुत्र हादिल निवासी सदान हकमा थाना चैनपुर जनपद गुमला झारखण्ड कोयला देने का काम करता था। गुरुवार की शाम वीरेंद्र भठ्ठा मालिक से पैसा लेकर फूलपुर गया था। वापस आते समय रात में लगभग साढ़े 9 बजे किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। आप पास के लोगों द्वारा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भेजवाया गया। डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र लोहरा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
आजमगढ़:-बाबा परमहंस जी मन्दिर ने भूत प्रेतों की टोली के साथ  निकली शिव बारात शोभायात्रा,
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर विचार मंच, युवा मण्डल के तत्वाधान में शिव बारात शोभायात्रा बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर से भूत प्रेतों की टोली के साथ निकाली गई। भगवान् शिव जी सजीव झांकी स्वर्णिम रथ पर विराजित कर आरती पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। शिवधुन में बाराती आधुनिक डीजे पर नृत्य करते हुए बाबा परमहंस मार्ग से बस स्टॉप, केवटना मार्ग, गल्ला मंडी, मोड, मां भवानी तिराहा से होते हुए शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक,से श्री शंकर जी तिराहा मन्दिर परिसर पहुंची। जहां बारातियों काअगवानी कर स्वागत किया गया। राजा हिमांचल व रानी मैनावती द्वारा शिव जी का परछन कर आरती उतारने के बाद दही गुड से द्वाराचार किया गया। इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से वातावरण शिवमय हो गया। उसके बाद डाल मौनी के साथ साड़ी, गहना चढ़ा कर सिंदूरदान, लावा परछाई के साथ भगवान शिव माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ।महिलाओं ने मंगलगान गीत गाए।शिव जी की भूमिका अमर सिंह ने, हिमांचल सुरेश मौर्य, रानी मैनावती चम्पा मौर्य, भाई राजेश्वर बाबा ने निभाई। इस अवसर पर अभय सिंह लालू, आशीष मधेशिया, संतोष पुजारी, सुनील, निहाल,मनीष, सोहन लाल, उत्कर्ष, लकी,बृजेश,शान्ति आर्य,अनीता,ममता,रेखा, आदि सहित काफी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-केबल फाल्ट के चलते तीन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप्प,लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार 12 बजे से नहीं मिल रही आपूर्ति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में केबल फाल्ट के चलते बुधवार 12 बजे से  विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके चलते लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय इंजीनियरिंग फाल्ट सही करने में असफल रहे। जिले की टीम को फाल्ट सही करने के लिए बुलाया गया है। 
सुदनीपुर उपकेंद्र पर तीन फीडर संचालित हैं। जिसमें फूलपुर तहसील, कस्बा और कनेरी फीडर शामिल हैं। बुधवार दोपहर में केबल फाल्ट हो गयी। स्थानीय अभियंता और अवर अभियंता बुधवार से ही फाल्ट सही करने में लगे रहे। लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह जिले की टीम मौके पर पहुँची। जिले की टीम ऊदपुर सहित कई जगहों पर चेकिंग कर फाल्ट का पता लगाने में लगी रही। इंजीनियरों की असफलता से लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार दोपहर से बिजली नहीं मिल रही है। सबसे अधिक समस्या फूलपुर कस्बा के लोगों को हो रही है। विद्युत आपूर्ति ने होने से कस्बा के लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशान होना पड़ा है। बिना विद्युत आपूर्ति के जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय लोगों में विभागीय इंजीनियरों के प्रति आक्रोश देखा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि  स्थानीय इंजीनियर सहित उच्चअधिकारि एक फाल्ट तक नहीं ढूढ़वा सके । जिसके चलते उपभोक्ताओं  सहित बोर्ड की।परीक्षा देने वाले छात्र छात्रावो को परेशानी का सामना करना पड़ा।उपभोक्ताबो ने लगातार फोन द्वारा अपडेट जानने की कोशिश करते रहे पर कोई जबाब नही मिलने से लोगो मे काफी आक्रोश दिखा। जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा से सम्पर्क करने की कोशिश की गई बोले अभी चल रहा देख रहा हूं क्या दिक्कत है। वही उपखण्ड अधिकारी भूप सिह ने बताया रात्रि एक बजे तक चेकिंग की जा रही थी जिसके वजह से फोन नही उठा। फाल्ट ना मिलने पर आज़मगढ़ से टीम बुलाई गई है ।फाल्ट ठीक करा जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
आजमगढ़:-महाशिवरात्रि पर झारखंड महादेव मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों पर सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने और परिवार की सुख संमृद्धि की कामना की है। मकसुदिया स्थित झारखंड महादेव मंदिर और अंबारी के राधाकृष्ण मंदिर पर श्रद्धालुओं की कफी भीड़ रही। अंबारी के पास मकसुदिया के झारखंड महादेव प्रकट शिव लिंग मंदिर मकसुदिया में सुबह से ही घंटा घड़ियाल के बीच श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिन चढ़ते ही भीड़ बढ़ती गयी। बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजयमान हो गए। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को जल शहद दूध, बेलपत्र आदि अर्पित किया गया। मेला क्षेत्र में भारी संख्या में महिलाएं पूजन अर्चन करने पहुँची थी। भीड़ इतनी रही कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। मन्नतें पूरी होने पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कढ़ाई चढ़ाई गयी। मेले में महिलाओं ने अपनी और बच्चों ने अपनी जरूरतों के अनुसार खरीदारी किया। गुब्बारा, पिपिहरी, खिलौने, चोटहिया जलेबी की जमकर खरीदारी हुई। मेले में भीड़ को देखते हुए अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ तैनात थे, भीड़ के अनुसार पुलिस बल की तैनाती नाकाफी रही। मकसुदिया प्रधान जय सिंह यादव अपने सहयोगियों सहित श्रद्धालुओं के सहयोग में लगे रहे।
आजमगढ़:-राष्ट्रीय स्वंय संघ के द्वितीय सरसंचालक की जयंती सुन्दरकाण्ड व यज्ञ के साथ मनाई गई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर,आर्यमगढ़ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर उपाध्याय श्री गुरु जी की जयंती के अवसर पर सुंदरकांड हनुमान चालीसा तथा वैदिक हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद श्री गुरु जी के चित्र पर चंदन लगाकर पुष्पार्चन के पश्चात सभी को तिलक लगाकर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ समवेत स्वर से हुआ। तत्पश्चात विश्व मंगलार्थ वैदिक यज्ञ/हवन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान माननीय जिला संघ चालक श्रीमान राम नगीना जी तथा यज्ञकर्ता वैदिक विद्वान डॉ० राजेंद्र"मुनि"जी थे। "शत नमन माधव चरण में" गीत अरविन्द जी कहलवाये। मिष्ठान्न फल प्रसाद वितरित हुआ।इस कार्यक्रम में माननीय नगर संघ चालक अरविन्द जी, श्री राजकुमार जी जिला प्रचारक,श्री राहुल जी नगर प्रचारक, विनोद जी जिला-बौद्धिकप्रमुख,रामप्यारे जी जिला-व्यवस्थाप्रमुख, विपिन जी जिला- सेवाप्रमुख, कुलभूषण जी,दुर्गेश जी खंड-बौध्दिक प्रमुख,शिवमजी खंडकार्यवाह, शैलेंद्रजी नगरसम्पर्क प्रमुख,आशीषजी सभासद, रत्नेश विन्द जी मंडल अध्यक्ष भानू चौहान जी पूर्व मंडल अध्यक्ष,आकाश जी युवा मोर्चा मंडलअध्यक्ष,दिशा शर्मा आदि अनेक जन उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश, पीड़ित पहुँचा समाधान दिवस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। डॉ लोहिया नगर शनीचर बाजार फूलपुर निवासी जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल कदीर ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार फूलपुर सिनेमा हॉल के सामने की जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिस पर रिजवान पुत्र अहमदुल्ला और शादाब पुत्र अहमदुल्ला निवासी सदरपुर बरौली अपने सहयोगियों के साथ 22 फरवरी को मिस्त्री और अन्य 12 लोगों के साथ कब्जा करने पहुँच गए। इस दौरान पीड़ित से कहा सुनी हो गयी। किसी तरह से जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए। रिजवान पुत्र अब्दुल्ला कभी भी मेरी जमीन पर कब्जा कर सकते हैं। महाप्रधान होने के कारण उनकी पकड़ काफी ऊपर तक है। उनके द्वारा धमकी भी दी जा रही है कि दो दिन के अंदर जमीन पर कब्जा कर लूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। पीड़ित द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर विपक्षियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।