स्वयंसेवी संस्था काउंसलिंग आंफ मगध वूमेन एंपावरमेंट कुजापी के तत्वाधान में वार्षिक परीक्षाफल किया गया घोषित, 5 साइकिल का हुआ वितरण
गया : स्वयंसेवी संस्था काउंसलिंग आंफ मगध वूमेन एंपावरमेंट कुजापी के तत्वाधान में मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर के सभागार में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए सम्मान सह प्रोत्साहन कार्यक्रम में पांच (05) साईकिल का वितरण किया गया। साईकिल विजेता अनिशा कुमारी, मांडवी आनंद, अनामिका पाठक, स्वीटी रानी एवं प्रतीक कु० रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सह समाजसेवी संतोष देव जी (उपाध्यक्ष) भाजपा, विशिष्ट अतिथि अनिल यादव, गरिमामयी उपस्थिति सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, समाजसेवी राकेश शर्मा, विनोद पाठक, राजीव रंजन, रवि कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि संतोष देव ने आपने संबोधन में कहा कि यहां के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रर्दशन कर यह साबित कर दिया कि इस विद्यालय के बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय मंच पर अपना कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का नाम रौशन करेंगें। सेवानिवृत शिक्षक ने बताया कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पीयेगा वह दहाड़े़गा।
विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गाँधी ने बताया कि हमारे विद्यालय में यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा, इसके पीछे एकमात्र उद्देश्य है कि विद्यार्थीगण उत्कृष्ट प्रर्दशन करें जिससे विद्यार्थीगण के जीवन में और अधिक शानदार उपलब्धियां हासिल करें। स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया कि भविष्य में आपके और भी अधिक सफल होने की कामना करता हूं।
कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावकों के साथ विद्यार्थीगण शामिल हुए। मौके पर शिक्षक दिवेश कुमार वर्मा, प्रकाश गोस्वामी, कुमार सुदांशु, सोनाली अंजली जान, निशी कुमारी आदि शामिल हुए।
गया से मनीष कुमार
Apr 03 2025, 16:04