गया में महिला की गला दबाकर हत्या, सौतेले बेटे पर घटना को अंजाम देने का आरोप

गया : बिहार के गया में महाकार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आनंद कुमार ने सोमवार को जानकारी दी है।

एसएसपी आनंद कुमार ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के द्वारा उक्त गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि जमीनी विवाद को लेकर मृतिका के सौतेले बेटे के द्वारा ही उनकी गला दबाकर हत्या की गई है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की जा रही है। शीघ्र ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में महाकार थाना द्वारा कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

महाराणा प्रताप व्यवसाई प्रभात शाखा कसियाडीह ने मनाया होली मिलन

Gaya: कसियाडीह महाराणा प्रताप व्यवसाई प्रभात शाखा कसियाडीह शाखा के द्वारा भगवा ध्वज के नीचे होली मिलन समारोह मनाया गया। वही शाखा कारवां बबलू सिंह ने बताया कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है।

इसमें आपसी भाई चारे के साथ सभी होली मनाये।महाराणा प्रताप व्यवसाई प्रभात शाखा कसियाडीह, शाखा कारवां बबलू सिंह, मुख्य शिक्षक मनीष ठाकुर, डुमरिया खंड कारवां ललन सिंह, गठनायक प्रिंस कुमार,जिला मंत्री दीपक सिंह, संजीत, निशु, अनुज सिंह, उपेंद्र पाठक, अरुण सिंह के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

गया में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद, पुलिस ने पहुंचकर मामले को कराया शांत

गया : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते शनिवार को होली के दिन शहर के जोड़ा मस्जिद के समीप दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर विवाद को शांत कराया।

दरअसल यह विवाद बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जोड़ा मस्जिद के पास दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बुनियादगंज थाना के द्वारा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया गया।

एसएसपी के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं बुनियादगंज थानाध्यक्ष को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया गया तथा दोनों पक्षों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गई।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह विवाद दो व्यक्तियों के बीच व्यक्तिगत मन-मुटाव के कारण हुआ है। घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, फिर भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में बुनियादगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इस कुख्यात इनामी नक्सली को दबोचा

Gaya : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने कुख्यात नक्सली ओम प्रकाश यादव उर्फ ओमप्रकाश गौतम को गिरफ्तार किया है। 50 हजार के इनामी नक्सली को गहलोर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव से पकड़ा गया।

पुलिस, एसटीएफ और अतरी थाना की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। इसका खुलासा शुक्रवार को एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस वार्ता कर की है।

उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार लगी हुई थी। ओम प्रकाश यादव पर 2016 में अतरी थाना क्षेत्र में एक घर को डायनामाइट से उड़ाने का आरोप था।

ओमप्रकाश ने नक्सलियों के साथ वारदात से पहले घर के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा और उन्हें जबरन बाहर निकाला, फिर घर को धमाके से उड़ा दिया।

इस दौरान नक्सली के डर से न तो गांव वाले विरोध कर सके थे और न ही रात में घटनास्थल पर पुलिस पहुंच सकी थी।

एएसपी ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस और एसटीएफ ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओम प्रकाश यादव मोहरा गांव में इन दिनों छिपा है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा।

एएसपी ने बताया कि अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। पूरे इलाके में छापेमारी चल रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

भाजपा पूर्वी से प्रमोद चौधरी बने जिला उपाध्‍यक्ष, चांद चौरा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर किया स्वागत

गया : शहर के चांद चौरा में गुरुवार को दोपहर 3 बजे एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी गया जिला (पूर्वी) से प्रमोद चौधरी को जिला उपाध्‍यक्ष बनाये जाने पर माला और अंगवस्त्र भेंट कर बधाई दिया गया।

इस मौके पर प्रमोद चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से हमें जिम्मेदारी दी है उसे पर मैं खडा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा और पार्टी को ऊंचाई तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

इस अवसर पर अधिवक्ता राम विलास चौधरी, संजय चौधरी, लोजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव शैलेश पासी सहित कई एनडीए कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

गया से मनीष कुमार

नगर सरकार पर चढ़ा होली का खुमार, होली खेले रघुवीरा अवध में... गीत पर झूमे मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद

गया : शहर के एपी कॉलनी स्थित एक होटल में बुधवार को नगर निगम का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह का आयोजन मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया। इस मौके पर डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित काफी संख्या में वार्ड पार्षद के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। होली खेल रघुवीर अवध में होली गीत में मेयर, डिप्टी मेयर एवं पार्षदों ने खूब झूमे। साथ ही गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।

वहीं मेयर ने होली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्योहार है। भेदभाव भूलकर आपसी में मिलकर होली पर्व का आनंद उठाएं।

उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद और निगमकर्मियों के सहयोग से शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था काफी बेहतर है। साथ ही शहर में विकास कार्यों में कई बदलाव हुए हैं।

वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने गया जिलेवासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण और आनंदमय तरीके से मनाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होली पर्व हर्षोल्लास का पर्व है ही, लेकिन सावधानी का भी ख्याल रखें। स्वस्थ और सुरक्षित रहकर होली पर्व मनाएं।

वहीं नगर आयुक्त ने शहरवासियों को होली पर्व की बधाई दी। साथ होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है, इसे शांति से मनाने की अपील की है।

समारोह में पार्षद विनोद कुमार यादव, दीपक चंद्रवंशी, धमेंद्र कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार सिन्हा, इबरार अहमद, चून्नू खान, मुन्नी देवी, अंजली कुमारी, जय प्रकाश सिंह यादव, गोपाल कुमार, ओम यादव, डिम्पल कुमार, मनोज कुमार, लाछो देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

डोभी के बुंदा बिगहा मोड़ के समीप एक युवक का मिला शव, इलाके में सनसनी*


Gaya : जिले के डोभी प्रखंड के पट्टी पंचायत अंतर्गत बुंदा बिगहा मोड़ के समीप एक युवक का शव मंगलवार की सुबह मिला है। जिसका उम्र लगभग 21 वर्ष बताया जाता है। शव की पहचान पट्टी पंचायत के पट्टी गांव टोला बांग्ला पर निवासी विष्णु देव चौहान का पुत्र का पुत्र रंजीत कुमार चौहान हुई है।

पुलिस ने शव के पास से युवक का क्षतिग्रस्त मोबाइल एवं गमछी बरामद किया है। घटना कैसे घटी किसी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।

परिजनों का कहना है सोमवार की रात्रि करीब 10, 11बजे एक फोन आया। इसके बाद रंजीत घर का दरवाजा खोलकर बाहर चला गया।फिर रात भर माता-पिता, चाचा चाची सहित अन्य संबंधी इंतजार करते रहे। परंतु वापस नहीं आया। सुबह राहगीरों ने सूचना दिया जिसके बाद स्वजन स्तब्ध रह गए।

परिजनों का कहना उक्त युवक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। शादी समारोह में टेंट लगाने का काम मजदूरी पर करता था। घटना की सूचना पर बाराचट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जानकारी किया, फिर शव को घेराबंदी कर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच किया। शव को पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज मंगलवार की दोपहर भेजा गया है।

परिजनों का कहना है पुलिस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।

गया से मनीष कुमार

बेउर जेल में पढ़कर पास की बीपीएससी की परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचा

गया : बिहार के गया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में रविवार को उधोग मंत्री सह प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा 1940 बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र लेने एक ऐसा सफल अभ्यर्थी भी शामिल था, जिसने बेउर जेल में रहकर पढ़ाई की और सफलता भी पाई. नियुक्ति पत्र लेने वह हथकड़ी लगे हालत में ही बोधगया लाया गया था. कङी निगरानी के बीच उसे हथकड़ी लगाकर पटना के बेउर जेल से बोधगया लाया गया था.

बेउर जेल.. 18 महीने तक पढ़ाई और बीपीएससी का नियुक्ति पत्र

हथकड़ी लगे हाथों के साथ पुलिस की कड़ी निगरानी में पटना बेऊर जेल से लाए गए विपिन कुमार ने रविवार को बोधगया महाबोधि संस्कृति केंद्र में नियुक्ति पत्र हासिल किया.

मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा के द्वारा 1940 बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसमें विपिन कुमार पर सब की निगाहें लगी रही. क्योंकि विपिन कुमार के हाथों में हथकड़ी लगी थी और इस हालत में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच महाबोधि संस्कृति केंद्र में नियुक्ति पत्र लेने को लाया गया था.

नियुक्ति पत्र पाने के बाद विपिन कुमार ने बताया कि वह जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पटना के दानापुर में एक प्राइवेट कोचिंग चलाता था. किसी बात को लेकर मैंने एक छात्रा को पीट दिया था, जिसके बाद मुझे गलत आरोप लगाकर फंसा दिया गया था. इस मामले में 18 महीने से बेउर जेल में बंद है. जेल में ही में रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था. आज मुझे नियुक्ति पत्र मिला है. इसकी काफी खुशी है. कहा कि एक अन्य कोचिंग संचालक के द्वारा छात्रा से गलत आरोप लगाकर मुझे फंसवा दिया गया.

गया के एरकी का रहने वाला है विपिन

जानकारी के अनुसार विपिन कुमार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका गांव मोहनपुर थाना के एरकी में है. करीब डेढ़ साल पहले एक नाबालिक छात्रा ने उसके खिलाफ दानापुर थाने में मामला दर्ज कराया था.

गिरफ्तारी के बाद वह पटना के बेउर जेल में बंद है. उसका चयन होने के बाद पटना के बेउर जेल से हाथ में हथकड़ी लगाकर पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र को लाया गया था, जहां उसने अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया.

विद्यालय अध्यापक पद के लिए सामान्य विषय में हुआ है चयन

जानकारी के अनुसार पटना के बेउर जेल में बंद विपिन कुमार ने जेल में ही कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जब रविवार को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था, तो विद्यालय अध्यापक पद के सामान्य विषय में चयनित विपिन कुमार ने भी नियुक्ति पत्र लिया. बताया जाता है, कि विपिन कुमार पोक्सो एक्ट का आरोपित है. 1940 के बीच उद्योग मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस मौके पर मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम आदि मौजूद थे.

गया से मनीष कुमार

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग- अबीर लगा दी होली की बधाई

गया : शहर के वार्ड नंबर 29 मगध मेडिकल कॉलेज स्थित कामदेव पूरम फार्म हाउस में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुम्हार समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने होली मिलन समारोह में एक दूसरों को रंग, अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दिया। इसका होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शिवकुमार पंडित शामिल हुए।

इस मौके पर प्रजापति समाज के अध्यक्ष एस.के सुमन और संरक्षक बलवीर कुमार ने कहा कि बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा समाज को एकत्रित करने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है. हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए।

युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. ताकि समाज में आपसी भाई चारा कायम रहे. उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है. आनंद के साथ होली मनाकर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास समाज के द्वारा किया जाता है।

इस मौके पर सविता किरण, अर्चना कुमारी, रश्मि रंजन, प्रेमलता, शक्ति प्रभा, आशा पंडित, पुष्पा कुमारी, डॉ विजेता, प्रोफेसर पूनम पंडित, पिन्टू कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा : मौके पर दोनों की हुई मौत, मृतक की पत्नी सड़क पर शव के साथ लिपटकर रोती रही

गया : शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के गया-बोधगया सड़क स्थित केंदुई के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने अपाचे बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया। जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक की पत्नी सड़क पर शव के साथ लिपटकर रो रही थी। मृतक दोनों दोस्त ही थे और बिजली का मीटर लगाने का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपुद थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस में रखा गया।

घटना शाम 4:00 बजे कि है जब तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद भगत यादव ने बताया कि मृतक दोनों युवक पंत नगर के रहने वाले हैं। पंत नगर में वो किराए के मकान में रहते थे। दोनों के घर वालों को सूचना दी गई है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग घटना की।

इधर सूचना मिलते ही विष्णुपद थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

वहीं, ट्रक को जब्त कर पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रशासन से ट्रक चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

गया से मनीष कुमार