थाना चकिया पुलिस टीम ने 04 किलो 225 ग्राम अवैध गांजा के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 10.03.2025 को लदबेदिया पहाड़ी वहद ग्राम डोडापुर से कुल 02 बण्डल नाजायज गांजा ( कुल 04 किलो 225 ग्राम ) की बरामदगी के साथ अभि0 चन्दन पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0 8 दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर मु0अ0सं0 037/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

पुलिस कार्यवाही-

आज दिनांक 10.03.2025 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह के साथ मुरारपुर तिराहे पर सन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति लद बेदिया पहाडी के किनारे से ग्राम डोडापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लदबेदिया पहाड़ी के किनारे से ग्राम डोडापुर की ओर जाने वाले तिराहे से करीब 100 मी0 पहले पहुंचने पर व्यक्ति पुलिस टीम को नजदीक आता देख वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड लिया गया जिसके कब्जें से पहले बन्डल का वजन 02 किलो 95 ग्राम तथा दूसरे बन्डल का वजन 02 किलो 130 ग्राम कुल 04 किलो 225 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी के साथ अभियुक्त चन्दन पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0 8 दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र लगभग 27 वर्ष को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

महाशिवरात्रि महापर्व पर निकाली गई भगवान शिव की मनोरम झाकीं,भारी संख्या में पहुंचे बराती

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली चहनियां । क्षेत्र स्थित बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव बारात निकाली गई। इस बारात में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे। साथ ही भोलेनाथ की बारात में नंदी,बिच्छू,बंदर,भूत,प्रेत के रूप में शिव भक्त ढोल, नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते गांव की हर गलियों में चल रहे थे। बीच-बीच में भक्त ठंडाई पिला कर पुण्य के भागीदार बने। शिव बारात से पहले माघ मेले के अमृत स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बारात में शिव भक्त हर हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। महाशिवरात्र‍ि हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है, जिसे हिंदू धर्म के प्रमुख देवता देवाधिदेव महादेव अर्थात शिव जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

महाशिवरात्र‍ि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन शिवभक्त एवं शिव में श्रद्धा रखने वाले लोग व्रत- उपवास रखते हैं और विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना करते हैं। सनातन धर्म का मानना है कि इस विशेष दिन ही ब्रम्हा के रूद्र रूप में मध्यरात्र‍ि को भगवान शंकर का अवतरण हुआ था। यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने तांडव कर अपना तीसरा नेत्र खोला था और ब्रम्हांड को इस नेत्र की ज्वाला से समाप्त किया था। इसके अलावा कई स्थानों पर इस दिन को भगवान शिव के विवाह से भी जोड़ा जाता है और यह माना जाता है कि इसी पावन दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। शिव बारात में मुख्य रूप से प्रबंधक धनंजय सिंह, मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,प्रभुणारायण सिंह लल्ला,देवदत्त पाण्डेय,फग्गू गुरु,त्रिभुवन सिंह,अरविंद सिंह मंटू,रमेश सिंह फौजी,अमृत प्रकाश सिंह अन्नू, मुहम्मद असलम,मुहम्मद रफीक,जय सिंह,अमित सिंह,अमृत पाठक,प्रभुनाथ पांडेय,सुधींद्र पाण्डेय,अर्पित पांडेय,राजकुमार सिंह श्यामसदन गोंड,राजेश सिंह,मुकेश साहनी,अशोक कुशवाहा,रिशु सिंह,विकास सिंह विदेशी,मुलायम यादव तथा समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आज से शुरू, नकल माफियाओं पर खास नजर


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 24 फरवरी सोमवार से शुरू हो रही है। जिले में इस बार 82 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटर के कुल 60560 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से परीक्ष की पूरी तैयार की जा चुकी है। उत्तरपुस्तिकाएं केंद्रों तक पहुंच चुकी है। वहीं पिछले दिनों बैठक कर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सकुशल नकलविहीन, शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के निर्देश दे चुके हैं। इसके लिए जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को नियुक्त कर दिया गया है। जो अपने क्षेत्रों में परीक्षा की सुचिता पर नजर रखेंगे।

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए जिले में 82 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन प्रकिया से बनाये गये हैं। इन केंद्रों पर कुल 60560 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 30848 और इंटरमीडिएट में 29712 परीक्षार्थी शामिल हैं। सेंटरों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके लिए आदेश दे दिया गया है।

पीडीडीयू नगर। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन शांतिपूर्ण एवं सकुशल कराने के लिए जिले को छह जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए जोन स्तर पर 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मेमजिस्ट्रेट एवं 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा पर वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं परीक्षा केन्द्रों के निगरानी के लिए प्रदेश, मण्डल एवं जिले स्तर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें बकाएदे अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

चंदौली जिले में सोमवार से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में पांच संवेदनशील परीक्षा केंद्र मलिक भवानी इंटर कॉलेज सोगाई, सर्वोदय इंटर कॉलेज अरंगी, महामृत्युंजय इंटर कॉलेज लाखापुर, असरूद्दीन इंटर कॉलेज, लौदा चंदौली और विश्वाथ पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवाडीह नौगढ़ शामिल हैं। इन केंद्रों की निगरानी ड्रोन से होगी। कंट्रोल रूम नंबर- 6393550511

गत परीक्षा का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी लाना होगा

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामल छात्र-छात्राओं को प्रवेशपत्र के साथ गत परीक्षा का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी लाना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि 10वीं के परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ ही आधार कार्ड और अपने साथ 11वीं का पंजीकरण प्रमाणपत्र परीक्षा केंद्र पर साथ लाना होगा।

इस संबंध में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि पारदशी एवं सुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्राध्यक्षों को साफ सुथरे तरीके से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात रहने के साथ ही पुलिस अधिकारी चक्रमण करते रहेंगे। परीक्षा में लापरवाही और खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ाई से निबटेगी।

चाकू से हमला कर युवक की हत्या दूसरा गंभीर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,धानापुर l थाना क्षेत्र के ग्राम महराई (बिंदपुरवा) में मंगलवार को देर शाम अज्ञात कारणों से हुए चाकू के हमले से चंदन 21 वर्ष की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक दिलीप भी गंभीर रूप से घायल है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।गांव निवासी चंदन   पुत्र प्रभुनाथ और दिलीप पुत्र मुन्ना बिंद गांव के बाहर स्थित काली माता मंदिर से वापस घर आ रहे थे,गांव में पहुंचते ही कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया जिसमें चंदन को सीने और पेट में चाकू लगा और दिलीप को पेट में लगा। चाकू लगते ही वह अचेत होकर गिर गए। शोरगुल सुनकर ग्रामीण और स्वजन इकट्ठा हो गए और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया ।चिकित्सकों ने दिलीप को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने हमलावर युवक सोनू को पकड़कर पिटाई कर दी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा शासन के मंशानुरूप सभी तैयारियां पूर्ण करे: जिलाधिकारी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल की रोकथाम तथा परीक्षाएं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र

व्यवस्थापकों के साथ बैठक जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में महेंद्र टेक्निकल ई का के सभागार में सम्पन्न हुई।

चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बैठक के दौरान बताया कि उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 तक सम्पन्न होगी।

परीक्षा को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन की मंशानुसार जनपद में कुल 82 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन प्रकिया से बनाये गये हैं।

परीक्षा को नकल विहीन शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की ओर से 06 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

इसके अतिरिक्त शासनादेश के क्रम में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर रखे गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की चौबीस घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की रात्रि निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किये गये हैं एवं विभाग की ओर से भी रात्रि भ्रमण हेतु टीम गठित की गयी है। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य ही केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से नियुक्त किये गए हैं।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर वॉयस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे संचालित रहे। परीक्षा केन्द्रों के निगरानी हेतु प्रदेश स्तर / मण्डल स्तर व जनपद स्तर पर महेन्द्र टेक्निकल इ०का० चन्दौली में कंट्रोल रूम में स्थापित है। कंट्रोल रूम के निगरानी हेतु जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी नियुक्त हैं और सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात किये जाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है। इसके साथ ही जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से सचल दल का गठन किया गया है।

जिसमें पुलिस बल भी नियुक्त किये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया की सभी केंद्रों पर शुद्ध पीने का पानी स्वच्छ बालक - बालिका शौचालय तथा बिजली व पंखे तथा परीक्षार्थियों के बैठने हेतु डेस्क ब्रेंच की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाएं जहां इस तरह की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है तो केंद्र व्यवस्थापक तत्काल करा ले ताकि बच्चों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।उन्होंने बताया परीक्षा के प्रारंभ से समाप्ति प्रश्न पत्र किसी भी दशा में बाहर नहीं जाने पाए, कोई अंजान व्यक्ति फोन कर खुद को अधिकारी बताते हुवे स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र खोलने के लिए बोल सकता है तो ऐसी स्थिति में कोई भी केंद्र व्यवस्थापक स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र नहीं निकले।

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा में स्मार्ट वॉच या इस तरह का कोई उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर ना आए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अच्छी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है,सभी केंद्र व्यवस्थापक बालिकाओं की चेकिंग खुले में ना करते हुये एक एकांत और पर्दे के पीछे महिला कर्मचारी से करना सुनिश्चित करें।

इस प्रकार शासन के शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है, अगर जहा कही छोटी मोटी कमियां रह गई होंगी उनको भी कल तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

*दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का हुआ वितरण*

चंदौली:–दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को केविके परिसर में कृत्रिम यंत्र व ट्राई साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 45 दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी ।

अतिथियों का स्वागत जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक ने अंगवस्त्रम् व बुके प्रदान करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के महत्वूर्ण अंग हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभाली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को सम्मान देने का कार्य किया। इसके पूर्व दिव्यांगजनों को विकलांग कहा जाता था। साथ ही सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की पेंशन राशि में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार के लिए भी अनुदान योजना की भी शुरूआत की। ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर व सशक्त होकर अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिव्यांगजनों को प्रत्येक माह 1500 सौ रूपए की पेंशन राशि देने की योजना है।

श्री जायसवाल ने कहा कि दिव्यांजनों को पेंशन देने के साथ ही कृत्रिम अंग व ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया समय समय कर रही है। जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि महिला व पुरूष दिव्यांगजनों को आपस में शादी करने पर 35 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है। साथ ही केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांग जनों के पुनर्वास एवं आत्मनिर्भर सहित कई महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जाती है विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार में दिव्यांगजनों का मान सम्मान बढ़ा है। साथ ही उन्हे आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने के लिए कई सराहनीय प्रयास किया गया है।

इस मौके पर रत्नेश सिंह जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी, विष्णु, सपना सिंह, प्रिया कुमारी, विवेक सिंह धीरज, राजेश सिंह, बीबी सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश मौर्य, जयदेव विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, अमन राज सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन ने किया।

ग्राम प्रधान सबल जलालपुर (रैपुरी )नेविधायक सुशील सिँह के सहयोग से अपने ग्रामसभा में बहायी बिकास की गंगा

धीना चंदौली |विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा सबल जलालपुर (रैपुरी )में वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने प्रधान निर्वाचित होने के पूर्व ग्रामीणों से वादा किया था कि हम अगर प्रधान निर्वाचित हुवे तो अपने ग्रामसभा में विकास की गंगाविधायक जी के सहयोग से बहाएंगे, और साथ ही जरूरत मंद हर गरीब को शासन द्वारा मिलने वाली हर योजना का लाभ पहुँचायेंगे और उनके सहयोग में जो आर्थिक मदद करनी होगी अपने पर्सनल जेब से उठाएंगे |जिसका आज धरातल पर उसका जीता जागता उदाहरण स्वयं प्रतीत हो रहा है |

सर्व प्रथम ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद विधवा, बृद्धा, विकलांग पेंशन, पात्र गरीब तबके के लोगों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना, गाँव के जल निकासी की समस्या, गाँव में आवागमन हेतु जर्जर गड्ढा युक्त होचुकी सड़क मरम्मत का कार्य, मनरेगा से मिट्टी, खड़ंजा, इंटर लाकिंग कार्य विभिन्न मदों से लोक निर्माण विभाग सहित जो भी कार्य गाँव से दूसरे गाँव को जोड़ने अगहर नाला में पुलिया, छठ घाट निर्माण सारे कार्य माननीय विधायक सैयदराजा सुशील सिँह से अनुरोध करके विधायक जी की स्वीकृति पर समय सीमा में पूर्ण कराकर उन कार्यों का लोकार्पण भी विधायक जी के कर कमलों से किया भी गया |अभी खड़ंजा, इंटर लाकिंग कार्य समाप्ति की तरफ है जिसका उद्घाटन माननीय विधायक जी के द्वारा ही जल्द होना है |ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिनेश यादव के अथक प्रयास और विधायक जी के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है |और ग्रामीणों द्वारा आगामी ग्राम प्रधानी चुनाव में सामान्य सीट, पिछड़ी सीट आने पर पुनः ग्राम प्रधान बनाने की चर्चा हर जुबान पर चल रही है |

भाकियू के जिला अध्यक्ष ने किया वृहद गौ संरक्षण केंद्र नेकनामपुर निरीक्षण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव द्वारा क्षेत्र के नेकनामपुर स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरिक्षण किया गया l

जिसमे गौ वंशो की हाल देख नाराजगी प्रकट किया और कहा कि केंद्र पर तैनात मात हतो के अनदेखी से पशुओ का हाल बेहाल हो गया है l इस केंद्र पर मौजूद दर्जनों गोवंश उचित देखभाल व दाना पानी न मिलने पर आये दिनों तिल तिल कर मर रहे है lजिसका जबाव देने वाला कोई नहीं है l

और कहा कि धानापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा नेकनामपुर में योगी सरकार द्वारा निराश्रित गौ वंशो के संरक्षण हेतु लाखो रूपये खर्च कर लगभग एक एकड़ में वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की गई है l जिसमे आवारा छुट्टे, व निराश्रित पशुओ के रहने केलिए टिन सेड, पानी पिने के लिए सिमरसेबल, चारा, पानी, बीमार होने पर समुचित इलाज, आदि की सुबिधाये देने का शासन द्वारा निर्देश

दिया गया है l

साथ ही केंद्र पर पशुओ की देखभाल के लिए कई कर्मचारी नियुक्त है l लेकिन इन सबके बावजूद केंद्र पर गौ वंशो की सेवा के नाम प्रतिमाह हजारों रूपये लूटपाट किया जा रहा है l

ग्रामीणों का कहना है कि निराश्रित पशुओ के हरा चारा, भूसा, खली चोकर, दवा के नाम पर हजारों रूपये मिलता है l मगर जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की लूटपाट हो रही है l

*प्रधान पद के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए सुमित्रा देवी ने किया नामांकन*

चंदौली - खडेहरा प्रधान पद के लिए मृतक दीनबंधु की पत्नी सुमित्रा देवी ने नामांकन किया। जिसमें मनीष कुमार ने अपना पर्चा खरीदा किन्तु पर्चा भरा नहीं। पूर्व प्रधान दीन बन्धु के मौत के बाद प्रधान पद रिक्त चल रहा था ।

खडेहरा के प्रधान दीनबंधु 24 नवम्बर 2024 को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास से मुलाकात कर अपने घर वापस आ रहे थे । जो बाइक असंतुलित होने के कारण उनकी मौत हो गयी । तब से गांव में प्रधान पद रिक्त चल रहा था । शनिवार को उनकी पत्नी सुमित्रा देवी ने ब्लाक मुख्यालय पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन दाखिल किया। वही मनीष कुमार ने केवल पर्चा उठा खरीदा था। वो पर्चा भरा नही। सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 10 फरवरी सोमवार को पर्चा का जांच किया जायेगा।

शार्ट सर्किट से रिहायसी झोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान जलकर खाक

चहनियां, चंदौली lबलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में बिजलीं की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में आग लगने से हजारो रुपये के सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया । किन्तु तब तक सब जलकर राख हो गया ।

बताया जाता है की चकरा गांव के संजय यादव छोटे किसान है । जो रिहायशी मड़ई में परिजनों को लेकर रहते है । बीगत दिनों शाम को सभी परिजन खेत पर काम करने चले गयेथे । खम्भा पर बिजलीं की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई धु धु कर जलने लगी । आसपास के लोग इकट्ठा होकर किसी प्रकार काफ़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक मडई में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चूका था l संयोग अच्छा था कि आसपास के रिहायशी मड़ई में आग नहीं जा पाई अन्यथा भीषण नुकसान हो सकता था । उधर संजय यादव कि मड़ई में रखा किसानी का प्लास्टिक का पाइप,चारा मशीन,चौकी ,खटिया,कपड़ा,अनाज आदि सब सामान करीब 25 हजार का जलकर राख हो गया ।ग्रामीणों ने गरीब किसान को हुए नुकसान से राहत पहुंचाने हेतु तहसील सकलडीहा के उपजिलाधिकारी से अहेतुक सहायता दिलाने कि मांग किया है l