सवा 6 अरब की बजट से स्मार्ट होगा शहर, इन कामों पर विशेष फोकस

गया। गया नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 सौ रुपया का बजट प्रस्ताव पारित हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रूपए लाभ का बजट है। अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है.

वहीं सदन में बजट पर संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किए जाएंगे.

इनमें नगर निगम वितीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट हेतु प्रमुख झलकियाँ 15 वीं वित आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन, 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण, पथों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथो का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालो का निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं सम्पूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था। गया नगर निगम क्षेत्र के पथो पर मैकेनाइजड स्वीपीग व्यवस्था।Construction & Demolition waste के निस्तारण हेतु Leachate treatment plant एवं अन्य उपकरणों का अधिष्ठापन कार्य एवं operation & maintenance का कार्य प्रदूषण

नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से Fountain & Square beautification का कार्य NCAP एवं अन्य मदो के तहत महत्वपूर्ण पथ पर पेमर ब्लॉक का कार्य,Green area development, Traffic Signal, Surveillance system, Smog tower प्रदूषण नियंत्रण का कार्य सम्राट अशोक भवन के द्वितीय तल्ले का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित भवन में साउण्ड सिस्टम के साथ fixed sitting arrangements,

false ceiling & एयर कंडिशन का कार्य के0पी0 रोड स्थित गाँधी स्मारक इत्यादि का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मुख्य पथों में बस पड़ाव का निर्माण।

सबके लिए आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण एवं 2400 नए आवास का निर्माण का लक्ष्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कम्प्युटर, पार्लर, सिलाई ईत्यादि के प्रशिक्षणोंपरान्त हजारों रोजगार का लक्ष्य गया शहर के 09 प्रमुख चौक चौराहों के गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण एवं आकर्षक लाईट की व्यवस्था

(i) सिकड़िया मोड़ गोलम्बर

(ii) ए०पी० कॉलनी, जेल अधीक्षक के पास गोलम्बर

(iii) जय प्रकाश झरना

(iv) राय काशीनाथ मोड़ गोलम्बर

(v) समाहरणालय के पास गोलम्बर

(vi) मिर्जागालिब कॉलेज मोड़ गोलम्बर

(vii) मुफसिल मोड़

(viii) बुनियादगंज चौराहा

(ix) गेवाल बिगहा स्थित खलीश पार्क मछली एवं मीट (मांसाहारी) बाजार का निर्माण > हड़ताली चौराहा पर शेड एवं चबुतरा का निर्माण वृद्धा आश्रम का संचालन नया छः गोलम्बर का निर्माण

(i) बाईपास मोड़ चार मुहानी के समीप (बड़े आकार का)

(ii) प्रधान पोस्ट ऑफिस मोड़ (छोटे आकार का)

(iii) आशा सिंह मोड़ (छोटे आकार का)

डेल्हा पुराना थाना (मध्यम आकार का)

(v) अनुग्रह कॉलेज मोड़ (बड़े आकार का)

(vi) गोलपत्थर मोड़ (छोटे आकार का)

आवश्यक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण सभी वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण (स्लम क्षेत्र को प्राथमिकता) निगम कार्यालय एवं निगम भंडार में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण राज्य सरकार से जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत 07 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण का लक्ष्य गया नगर निगम द्वारा 150 अद्द हाई मास्ट लाईट, 15000 पोलो पर स्पाइरल तिरंगा लाईट, 15000 अद्द स्ट्रीट लाईट अधिस्ठापन

का लक्ष्य । शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में नाला साफ-सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण डेल्हा में बस अड्डा का निर्माण का लक्ष्य नागरिक सुविधा अन्तर्गत 40 अद्द पानी टैंकर (क्षमता 4000/3600 लीटर) एवं 8 KVA जेनरेटर (माउन्टेड ऑन व्हील) क्रय का लक्ष्य

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत मिनी लोडर -03 अदद्, ट्रैक्टर - 35 अदद्, डाला-25 अदद्, जे0सी0बी0-01 अदद्, डम्फर -04 अदद् खुला >

टिपर-20 अदद, टेम्पू टिपर-53 अदद्, एयर जेटर-01 अदद, स्काई लिफटर-01 अददू, मिनी जेनरेटर (05 KWH ) -04 अदद्, स

मशीन-02 अदद् सेफटी इक्वाईपमेट ड्रेसर-05 अदद, लिफिटिंग जैक-03 अदद्, रोबोटीक वाटर बॉडी थ्रैस सफाई बोट-01 अदद् क्रय

का लक्ष्य इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम एवं जवाहर नगर भवन का जीर्णोद्धार गया नगर निगम क्षेत्र के चार अंचल क्षेत्र में सफाई संबंधित वाहनों एवं उपकरणों हेतु भण्डार शाखा का निर्माण चिल्ड्रेन पार्क या उपयुक्त स्थल पर मोना ट्रेन का परिचालन की व्यवस्था नागरिक सुविधा अन्तर्गत निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में डिलक्स शौचालय का निर्माण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कब्रिस्तानों एवं छोटे बच्चो का गड़ंत का निर्माण /सौन्दर्यीकरण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन का निर्माण।

राजेन्द्र टावर का सौन्दर्यीकरण एवं पूर्व की भाँति घड़ी द्वारा समय का प्रसार बुडको द्वारा कार्यान्वित गया जलापूर्ति परियोजना के तहत पम्पिंग केन्द्र, पाईप लाईन, गृह कनेक्शन आदि का कार्य धोबीघाट एवं अन्य घाट, तालाब, पार्क का निर्माण एवं शहर को सम्पूर्ण रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य खेलकुद, स्वास्थ्य, प्रतिमाओं का रख-रखाव एवं निर्माण, पत्रकारिता, शिक्षा एवं अतिगंभीर बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को आर्थिक मदद का बढ़ावा एवं सांस्कृति कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

नगर निगम सभागार में बजट को लेकर आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, विनोद यादव, स्वर्णलता वर्मा, मनोज कुमार, चुन्नू खां, तब्सूम परवीन, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बजट में जनहित से जुड़े विकास के कार्यों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट 5,61,16,35,816 (पाँच अरब इकसठ करोड़ सोलह लाख पैतीस हजार आठ सौ सोलह) रूपया का था।

प्रस्तुत बजट गया नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय एवं व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। इस प्रकार कुल प्रस्तावित आय- 6,25,84,89,700 (छः अरब पच्चीस करोड़

चौरासी लाख नवासी हजार सात सौ रूपये का है एवं प्रस्तावित व्यय 6,25,81,91,816 (छः अरब पच्चीस करोड़ इक्कासी लाख इक्यानबे हजार आठ सौ सोलह)

रूपये का है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तुत बजट 2,97,884 (दो लाख सत्तानबे हजार आठ सौ चौरासी) रूपये लाभ का बजट है।

उन्होंने बताया कि पथों का निर्माण, रोड-गली-नली की पक्कीकरण सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष फोकस दिया गया है। इसके अलावा स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर विशेष बल दिया गया है।

अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA) गया में 26वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन

Gaya: अफसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गया में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या एक शानदार मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओटीए, गया में शुरुआत हो रही शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) महिला पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान, एवं लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट ओटीए, गया उपस्थित थे।

साथ ही वीवीआईपी, गणमान्य व्यक्ति और ओटीए, गया के अधिकारी भी इस इवेंट के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस कार्यक्रम में घुड़सवारी प्रदर्शन, जिमनास्टिक प्रदर्शन, माइक्रोलाइट्स द्वारा हवाई युद्धाभ्यास, कॉम्बैट फ्री-फॉल, आर्मी डॉग शो, रोबोटिक म्युल और बैंड डिस्प्ले का एक रोमांचक प्रदर्शन शामिल था।

ओटीए, गया की प्रसिद्ध घुड़सवारी टीम, जिसने घुड़सवारी में कई पुरस्कार अर्जित किए हैं, उन्होंने टेंट पेगिंग, सिक्स-बार जंपिंग, अपरंपरागत बाधाओं पर युद्धाभ्यास और एक मंत्रमुग्ध करने वाली घुड़सवारी संगीत सिम्फनी जैसे प्रभावशाली कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। सरपट दौड़ने वाले चार्जर्स पर उनकी महारत जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए।

दर्शकों के उत्साह को और अधिक जोशीला बनाते हुए, आर्मी डॉग्स, जिन्हें "द साइलेंट वॉरियर्स" के रूप में भी जाना जाता है ने साहसिक प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन के दौरान डॉग्स ने चपलता, बुद्धिमत्ता, कलाबाजी और गतिशीलता का मनमोहक प्रदर्शन किया। विभिन्न सुरक्षा और बचाव कार्यों में लगाये जाने वाले ये उच्च प्रशिक्षित डॉग्स डेमो डॉग स्क्वाड्रन का हिस्सा थे।

ओटीए, गया के ऑफिसर कैडेट्स और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रदर्शन में चुनौतीपूर्ण हवाई कलाबाजी, बैकफ्लिप, स्प्लिट्स और आग की लपटों से सनी रिंग जंप शामिल थे, जिससे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए

कर्नल राहुल मनकोटिया के नेतृत्व में आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (एएएनसी), गया की एक विशिष्ट माइक्रोलाइट टीम "फ्लाइंग रैबिट्स" ने एक शानदार हवाई प्रदर्शन किया। टीम ने राष्ट्रीय ध्वज, सेना ध्वज, एआरटीआरएसी ध्वज, ओटीए ध्वज और सेना सेवा कोर ध्वज के साथ फ्लाई-पास्ट किया। उनकी गहरी नोज डाइव और सटीक लैंडिंग-टेक ऑफ युद्धाभ्यास को देख दर्शक में एक स्फूर्ति का संचार किया।

50 (स्वतंत्र) पैराशूट ब्रिगेड की कॉम्बैट फ्री-फॉल टीम ने 6,000 फीट से अधिक की ऊंचाई से पैराशूट किया और राज्यवर्धन स्टेडियम, ओटीए, गया के पूर्णतः बीचोबीच केंद्र में लैंडिंग की।

उन्नत टेक्नोलॉजी और एआई के प्रदर्शन में, भारतीय सेना ने डीआरडीओ द्वारा विकसित अपने स्वदेशी रोबोट म्युल, "संजय" का प्रदर्शन किया। ऊबड़-खाबड़ इलाकों में संचालन को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह जीपीएस और सेंसर का उपयोग करके यह स्वतः नेविगेट करता है, 400 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है और विकट परिस्थितियों में काम करता है। सफल परीक्षण के बाद, संजय को सेना में शामिल कर लिया गया है।

ओटीए, गया दिनांक 08 मार्च 2025 अपनी 26वीं और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (पुरुष) और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (महिला) पाठ्यक्रमों की ऐतिहासिक पहली पासिंग आउट परेड माना रही है। इस शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री (पुरुष) - 62वें कोर्स के 143 ऑफिसर कैडेट्स के साथ-साथ शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री (महिला) - 33वें कोर्स के 18 ऑफिसर कैडेट्स को भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन दिया जाएगा | अकादमी ने अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जो अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है|

सिर्फ नाम से संचालित रहेगा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सभी सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूको से मिलेगी

Gaya : जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के नाम से सिर्फ स्कूल संचालित होगी, लेकिन सेवाएं जो है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूको से होगा। इस बात की जानाकारी गया-पटना रोड़ स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ने आज शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

चैयरमेन का कहना है कि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गया का नाम नहीं हटा सकते हैं क्योंकि, हमने जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को प्रतिष्ठित करने के लिए रकम चुकाये हैं। इसलिए हमारे स्कूल से नाम नहीं हट सकता है।

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के नाम से ही स्कूल संचालित होगा, लेकिन सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूके से ली जाएगी। उनका कहना है कि जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा दबाव बनाया गया की स्कूल के फीस में बढ़ोतरी किया जाए और स्कूल की किताबें, यूनिफॉर्म और कापी बेची जाय। इसके बाद हमने छात्रों और उनके माता-पिता को ध्यान में रखते हुए हमने जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के सेवायो को लेना बंद कर दिये है। अब सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके लंदन से ली जा रही है।

बता दे कि जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की ओर से पिछले महीने फरवरी में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गया का संबंध जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से नहीं है।

गया से मनीष कुमार

प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने भदेजा पंचायत को लिया गोद, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Gaya (मनीष कुमार): पंचायत में स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच और जय प्रकाश सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नव युवक संघ भदेजा पंचायत के सौजन्य से प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा पंचायत को गोद लिया गया और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न रोगों की जांच व परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं: डॉ॰ जे॰ पी॰ सिंह (जनरल, लेज़र एवं लैप्रास्कोपिक सर्जन) (पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ॰ रवि रंजन सिंह (हड्डी ,नस रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ), डॉ॰ लालदेव कुमार (जनरल फिजिशियन), चिकित्सा शिविर के दौरान मरीजों की जांच, परामर्श और आवश्यक दवाओं का वितरण पूरी तरह निःशुल्क किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए डॉक्टरों और आयोजकों का आभार जताया।

इस अवसर पर प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ॰ जे.पी सिंह ने घोषणा किया कि भदेजा पंचायत के निवासियों को आगामी तीन महीनों तक मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।

ग्राम पंचायत भदेजा के मुखिया अजय कुमार मेहता ने प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और उसके चिकित्सकों डॉ॰ जे॰ पी॰ सिंह, डॉ॰ रवि रंजन सिंह और डॉ॰ लालदेव कुमार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य को मजबूत करेगी, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी।इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”

इस अवसर पर स्थानीय राजद नेता विनय कुशवाहा भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य ग्रामीण भारत को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में लक्ष्मण कुशवाहा , अजय कुमार मेहता , अजय कुमार , शिक्षक प्रमोद कुमार, कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के कार्यकर्ता राजेश कुमार, सुमन कुमार , अंश वर्मा , दीपक कुमार एवं प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टॉफ़ धीरज कुशवाहा, मिथिलेश कुमार,अशोक कुमार और शारिक़ हुसैन ने अहम भूमिका निभाई।

यह आयोजन समाज और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। ग्रामीणों ने इस पहल को एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा है और आगे भी इस तरह के आयोजनों की उम्मीद जताई है।

आईआईटी में ब्रिटिश स्कूल- गुरुकुल के बच्चों ने लहराया परचम, श्रेया कुमारी बनी गया टॉपर
1000386087.jpg

गया: ब्रिटिश स्कूल-गुरुकुल में आई आई टी मेंस  2025 की परीक्षा में गया का टॉपर श्रेया  कुमारी के साथ- साथ अन्य बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। IIT एवं मेडिकल के परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाला गया जिला का एकमात्र संस्थान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल ने 90 परसटाइल से अधिक अंक पाने वाले 22 बच्चों को बुके एवं मेडल देकर उत्साहित किया । कुल 71 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुवें जिसमें 35 बच्चों ने आइआइटी एडवांस परीक्षा के लिए चयनित किये गये है, 50% बच्चों की सफलता से यहाँ के सभी फैकल्टी उत्साहित है जिसमें 22 बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है। श्रेया कुमारी ११.68 पाकर गया टॉपर बनी । तीन वर्ष लगातार गया टॉपर देकर इन्स्टीच्यूट ने एक रिकार्ड कायम किया है। तान्या कुमारी 98.78, पलक लोहानी 98.23, साक्षी सरण 97.48, सारिका 97.33, हिमांशु राज 97.01, मनीषा कुमारी 95.84 परसेंटाइल, अंशिका लोहानी 95.84 परसेंटाइल हासिल किया एवं अन्य सभी बच्चे बेहतर विकास रिजल्ट देने के लिए तैयारी में जुट गये है। आइ-आई टी एडवांस में पिछले वर्ष 4 बच्चों ने सफलता पायी थी, इस वर्ष बेहतर उससे बेहार रिजल्से होने का अनुमान है।
श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के तत्वाधान में की गई बैठक, पांच एजेंडा तय
गया। रविवार को शहर के ब्राहमणीघाट के समीप श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रंजीत कुमार सिन्हा व संचालन सुनील कुमार सिन्हा ने की। इस मौके पर गया नगर निगम के वार्ड संख्या 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा पांच एजेंडा तय किया गया। जिसमें समिति का गठन, प्रतिमा की स्थापना, शिक्षा व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित करना, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का उत्थान और समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को समिति से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। वहीं सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।उन्होंने बताया कि बैठक में 11 लोगों की कमिटी बनाई गई। जो आगे समिति का चुनाव कराएंगे।मौके पर कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना बाबू, गणेश कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ जीतू, अंजनी कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, दिनेश नंदन सिन्हा, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, रमेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा बिहार के विकास में सार्थक: गौरव सिन्हा
गया: प्रगति यात्रा बिहार के विकास की इबारत है। इस यात्रा का मुख्यमंत्री का मकसद है कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी पायदान तक पहुंच पाया है या नहीं या फिर किसी अन्य जरूरत को लोगों से जानकारी लेकर उसे पूरा कर रहे है।

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय मांगों को केंद्रित करते हुए घोषणाएं करते हैं और उसको पूरा करने के लिए कैबिनेट की बैठक में पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार की भी सूरत बदल रही है। गांव-घर में कितनी खुशहाली देखने को मिल रही है। जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत अब तालाब न सिर्फ सुरक्षित और संरक्षित हो रहे हैं बल्कि तरह-तरह की गतिविधियां भी हो रही हैं।

तालाब को पुनर्स्थापित किया जाता है तो पूरा पर्यावरण सुरक्षित होता है। पर्यावरण सुरक्षित होता है तो मानव जीवन सुरक्षित होता है। वहीं महिला सशक्तीकरण पर उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए जो काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया किया है उसकी चर्चा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा हो रही है।
गया में बम विस्फोट से दो बच्चा गंभीर रूप से घायल, छानबीन में जुटी पुलिस
गया। बिहार के गया में बम विस्फोट से दो बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल्या घटना मंगलवार की शाम शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में एक बम विस्फोट से दो बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

दोनों घायल बच्चों को स्थानीय लोगो के सहयोग से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम विस्फोट रमना मोहल्ले निवासी मंसूरी उर्फ जुमन मिस्त्र के घर पर हुआ है। घायल बच्चों के पहचान सुहैल युरैन उम्र 12 वर्ष एंव 13 वर्षीय आयान के रूप में किया गया है। घटना के सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों छत पर खेल रहे थे। इसी बीच बम विस्फोट हो गया। बम विस्फोट के खबर से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। बम किसने फेका इसकी जानकारी अभी तक नही मिल है लेकिन सवाल बनता है कि बम घर में रखा हुआ था जिसे किसी पड़ोसी ने फेंका है, जो जांच की विषय है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह
एमयू के रसायन शास्त्र विभाग के नए प्रभारी को बीजेपी युवा नेता गणेशजी ने भगवान विष्णु चरण देखकर दिया बधाई
गया। मगध विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के नये प्रभारी डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव को बनाये जाने पर भाजपा युवा नेता गणेशजी ने भगवान विष्णु का चरण देकर सम्मानित कर बधाई दिया।

इस मौके पर रिसर्च स्कॉलर सुधांशु कुमार, प्रमोद कुमार उपस्थित थे। युवा नेता गणेशजी ने बताया है कि रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो0 बृज बिहारी शर्मा के सेवानिवृत होने के बाद कामकाज को संचालित रखने के लिए विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव को अस्थायी रूप से विभाग का प्रभार सौंपा हैं।
रिटायर प्रोफेसर ने ठंड से राहत के लिए दिखाये हमदर्दी, सैकड़ो गरीब और असहाय लोगों के बीच बाटे कंबल
गया शहर के मंगला गौरी मंदिर, पिता महेश्वर, शनि मंदिर सहित शहर के कई अन्य जगहों पर स्वयंसेवी संस्था सृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब-असहाय लोगों को राहत के लिए कंबल का वितरण किया गया।

स्वयंसेवी संस्था सृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह रिटायर प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि गया जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड एवं शीतलहरी जारी है। इसी से बचाव के लिए खुले में रहने वाले गरीब-असहाय लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया गया। रिटायर प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत सेवा परमो धर्म: के तर्ज पर यह कार्य करने में बड़ा ही सुकून महसूस होता है।
हमारा प्रयास है कि समाज के गरीब और सहायक लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से लाभ मिलता रहे। जिसको लेकर आगामी दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिटायर होने के बावजूद भी अपने पेंशन के 10% भाग समाज हित को भलाई के लिए खर्च करने का पीड़ा उठाया है। बता दे कि रिटायर प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत विभाग अध्यक्ष है।