अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA) गया में 26वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन

Gaya: अफसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गया में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या एक शानदार मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओटीए, गया में शुरुआत हो रही शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) महिला पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान, एवं लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट ओटीए, गया उपस्थित थे।

साथ ही वीवीआईपी, गणमान्य व्यक्ति और ओटीए, गया के अधिकारी भी इस इवेंट के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस कार्यक्रम में घुड़सवारी प्रदर्शन, जिमनास्टिक प्रदर्शन, माइक्रोलाइट्स द्वारा हवाई युद्धाभ्यास, कॉम्बैट फ्री-फॉल, आर्मी डॉग शो, रोबोटिक म्युल और बैंड डिस्प्ले का एक रोमांचक प्रदर्शन शामिल था।

ओटीए, गया की प्रसिद्ध घुड़सवारी टीम, जिसने घुड़सवारी में कई पुरस्कार अर्जित किए हैं, उन्होंने टेंट पेगिंग, सिक्स-बार जंपिंग, अपरंपरागत बाधाओं पर युद्धाभ्यास और एक मंत्रमुग्ध करने वाली घुड़सवारी संगीत सिम्फनी जैसे प्रभावशाली कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। सरपट दौड़ने वाले चार्जर्स पर उनकी महारत जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए।

दर्शकों के उत्साह को और अधिक जोशीला बनाते हुए, आर्मी डॉग्स, जिन्हें "द साइलेंट वॉरियर्स" के रूप में भी जाना जाता है ने साहसिक प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन के दौरान डॉग्स ने चपलता, बुद्धिमत्ता, कलाबाजी और गतिशीलता का मनमोहक प्रदर्शन किया। विभिन्न सुरक्षा और बचाव कार्यों में लगाये जाने वाले ये उच्च प्रशिक्षित डॉग्स डेमो डॉग स्क्वाड्रन का हिस्सा थे।

ओटीए, गया के ऑफिसर कैडेट्स और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रदर्शन में चुनौतीपूर्ण हवाई कलाबाजी, बैकफ्लिप, स्प्लिट्स और आग की लपटों से सनी रिंग जंप शामिल थे, जिससे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए

कर्नल राहुल मनकोटिया के नेतृत्व में आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (एएएनसी), गया की एक विशिष्ट माइक्रोलाइट टीम "फ्लाइंग रैबिट्स" ने एक शानदार हवाई प्रदर्शन किया। टीम ने राष्ट्रीय ध्वज, सेना ध्वज, एआरटीआरएसी ध्वज, ओटीए ध्वज और सेना सेवा कोर ध्वज के साथ फ्लाई-पास्ट किया। उनकी गहरी नोज डाइव और सटीक लैंडिंग-टेक ऑफ युद्धाभ्यास को देख दर्शक में एक स्फूर्ति का संचार किया।

50 (स्वतंत्र) पैराशूट ब्रिगेड की कॉम्बैट फ्री-फॉल टीम ने 6,000 फीट से अधिक की ऊंचाई से पैराशूट किया और राज्यवर्धन स्टेडियम, ओटीए, गया के पूर्णतः बीचोबीच केंद्र में लैंडिंग की।

उन्नत टेक्नोलॉजी और एआई के प्रदर्शन में, भारतीय सेना ने डीआरडीओ द्वारा विकसित अपने स्वदेशी रोबोट म्युल, "संजय" का प्रदर्शन किया। ऊबड़-खाबड़ इलाकों में संचालन को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह जीपीएस और सेंसर का उपयोग करके यह स्वतः नेविगेट करता है, 400 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है और विकट परिस्थितियों में काम करता है। सफल परीक्षण के बाद, संजय को सेना में शामिल कर लिया गया है।

ओटीए, गया दिनांक 08 मार्च 2025 अपनी 26वीं और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (पुरुष) और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (महिला) पाठ्यक्रमों की ऐतिहासिक पहली पासिंग आउट परेड माना रही है। इस शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री (पुरुष) - 62वें कोर्स के 143 ऑफिसर कैडेट्स के साथ-साथ शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री (महिला) - 33वें कोर्स के 18 ऑफिसर कैडेट्स को भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन दिया जाएगा | अकादमी ने अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जो अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है|

सिर्फ नाम से संचालित रहेगा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सभी सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूको से मिलेगी

Gaya : जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के नाम से सिर्फ स्कूल संचालित होगी, लेकिन सेवाएं जो है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूको से होगा। इस बात की जानाकारी गया-पटना रोड़ स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ने आज शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

चैयरमेन का कहना है कि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गया का नाम नहीं हटा सकते हैं क्योंकि, हमने जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को प्रतिष्ठित करने के लिए रकम चुकाये हैं। इसलिए हमारे स्कूल से नाम नहीं हट सकता है।

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के नाम से ही स्कूल संचालित होगा, लेकिन सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन यूके से ली जाएगी। उनका कहना है कि जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा दबाव बनाया गया की स्कूल के फीस में बढ़ोतरी किया जाए और स्कूल की किताबें, यूनिफॉर्म और कापी बेची जाय। इसके बाद हमने छात्रों और उनके माता-पिता को ध्यान में रखते हुए हमने जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के सेवायो को लेना बंद कर दिये है। अब सेवाएं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके लंदन से ली जा रही है।

बता दे कि जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की ओर से पिछले महीने फरवरी में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गया का संबंध जीडी गोयंका प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से नहीं है।

गया से मनीष कुमार

प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने भदेजा पंचायत को लिया गोद, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Gaya (मनीष कुमार): पंचायत में स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच और जय प्रकाश सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नव युवक संघ भदेजा पंचायत के सौजन्य से प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा पंचायत को गोद लिया गया और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न रोगों की जांच व परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं: डॉ॰ जे॰ पी॰ सिंह (जनरल, लेज़र एवं लैप्रास्कोपिक सर्जन) (पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ॰ रवि रंजन सिंह (हड्डी ,नस रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ), डॉ॰ लालदेव कुमार (जनरल फिजिशियन), चिकित्सा शिविर के दौरान मरीजों की जांच, परामर्श और आवश्यक दवाओं का वितरण पूरी तरह निःशुल्क किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए डॉक्टरों और आयोजकों का आभार जताया।

इस अवसर पर प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ॰ जे.पी सिंह ने घोषणा किया कि भदेजा पंचायत के निवासियों को आगामी तीन महीनों तक मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।

ग्राम पंचायत भदेजा के मुखिया अजय कुमार मेहता ने प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और उसके चिकित्सकों डॉ॰ जे॰ पी॰ सिंह, डॉ॰ रवि रंजन सिंह और डॉ॰ लालदेव कुमार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य को मजबूत करेगी, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी।इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”

इस अवसर पर स्थानीय राजद नेता विनय कुशवाहा भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य ग्रामीण भारत को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में लक्ष्मण कुशवाहा , अजय कुमार मेहता , अजय कुमार , शिक्षक प्रमोद कुमार, कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के कार्यकर्ता राजेश कुमार, सुमन कुमार , अंश वर्मा , दीपक कुमार एवं प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टॉफ़ धीरज कुशवाहा, मिथिलेश कुमार,अशोक कुमार और शारिक़ हुसैन ने अहम भूमिका निभाई।

यह आयोजन समाज और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। ग्रामीणों ने इस पहल को एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा है और आगे भी इस तरह के आयोजनों की उम्मीद जताई है।

आईआईटी में ब्रिटिश स्कूल- गुरुकुल के बच्चों ने लहराया परचम, श्रेया कुमारी बनी गया टॉपर
1000386087.jpg

गया: ब्रिटिश स्कूल-गुरुकुल में आई आई टी मेंस  2025 की परीक्षा में गया का टॉपर श्रेया  कुमारी के साथ- साथ अन्य बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। IIT एवं मेडिकल के परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाला गया जिला का एकमात्र संस्थान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल ने 90 परसटाइल से अधिक अंक पाने वाले 22 बच्चों को बुके एवं मेडल देकर उत्साहित किया । कुल 71 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुवें जिसमें 35 बच्चों ने आइआइटी एडवांस परीक्षा के लिए चयनित किये गये है, 50% बच्चों की सफलता से यहाँ के सभी फैकल्टी उत्साहित है जिसमें 22 बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है। श्रेया कुमारी ११.68 पाकर गया टॉपर बनी । तीन वर्ष लगातार गया टॉपर देकर इन्स्टीच्यूट ने एक रिकार्ड कायम किया है। तान्या कुमारी 98.78, पलक लोहानी 98.23, साक्षी सरण 97.48, सारिका 97.33, हिमांशु राज 97.01, मनीषा कुमारी 95.84 परसेंटाइल, अंशिका लोहानी 95.84 परसेंटाइल हासिल किया एवं अन्य सभी बच्चे बेहतर विकास रिजल्ट देने के लिए तैयारी में जुट गये है। आइ-आई टी एडवांस में पिछले वर्ष 4 बच्चों ने सफलता पायी थी, इस वर्ष बेहतर उससे बेहार रिजल्से होने का अनुमान है।
श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के तत्वाधान में की गई बैठक, पांच एजेंडा तय
गया। रविवार को शहर के ब्राहमणीघाट के समीप श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रंजीत कुमार सिन्हा व संचालन सुनील कुमार सिन्हा ने की। इस मौके पर गया नगर निगम के वार्ड संख्या 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा पांच एजेंडा तय किया गया। जिसमें समिति का गठन, प्रतिमा की स्थापना, शिक्षा व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित करना, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का उत्थान और समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को समिति से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। वहीं सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।उन्होंने बताया कि बैठक में 11 लोगों की कमिटी बनाई गई। जो आगे समिति का चुनाव कराएंगे।मौके पर कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना बाबू, गणेश कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ जीतू, अंजनी कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, दिनेश नंदन सिन्हा, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, रमेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा बिहार के विकास में सार्थक: गौरव सिन्हा
गया: प्रगति यात्रा बिहार के विकास की इबारत है। इस यात्रा का मुख्यमंत्री का मकसद है कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी पायदान तक पहुंच पाया है या नहीं या फिर किसी अन्य जरूरत को लोगों से जानकारी लेकर उसे पूरा कर रहे है।

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय मांगों को केंद्रित करते हुए घोषणाएं करते हैं और उसको पूरा करने के लिए कैबिनेट की बैठक में पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार की भी सूरत बदल रही है। गांव-घर में कितनी खुशहाली देखने को मिल रही है। जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत अब तालाब न सिर्फ सुरक्षित और संरक्षित हो रहे हैं बल्कि तरह-तरह की गतिविधियां भी हो रही हैं।

तालाब को पुनर्स्थापित किया जाता है तो पूरा पर्यावरण सुरक्षित होता है। पर्यावरण सुरक्षित होता है तो मानव जीवन सुरक्षित होता है। वहीं महिला सशक्तीकरण पर उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए जो काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया किया है उसकी चर्चा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा हो रही है।
गया में बम विस्फोट से दो बच्चा गंभीर रूप से घायल, छानबीन में जुटी पुलिस
गया। बिहार के गया में बम विस्फोट से दो बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल्या घटना मंगलवार की शाम शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में एक बम विस्फोट से दो बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

दोनों घायल बच्चों को स्थानीय लोगो के सहयोग से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम विस्फोट रमना मोहल्ले निवासी मंसूरी उर्फ जुमन मिस्त्र के घर पर हुआ है। घायल बच्चों के पहचान सुहैल युरैन उम्र 12 वर्ष एंव 13 वर्षीय आयान के रूप में किया गया है। घटना के सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों छत पर खेल रहे थे। इसी बीच बम विस्फोट हो गया। बम विस्फोट के खबर से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। बम किसने फेका इसकी जानकारी अभी तक नही मिल है लेकिन सवाल बनता है कि बम घर में रखा हुआ था जिसे किसी पड़ोसी ने फेंका है, जो जांच की विषय है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह
एमयू के रसायन शास्त्र विभाग के नए प्रभारी को बीजेपी युवा नेता गणेशजी ने भगवान विष्णु चरण देखकर दिया बधाई
गया। मगध विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के नये प्रभारी डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव को बनाये जाने पर भाजपा युवा नेता गणेशजी ने भगवान विष्णु का चरण देकर सम्मानित कर बधाई दिया।

इस मौके पर रिसर्च स्कॉलर सुधांशु कुमार, प्रमोद कुमार उपस्थित थे। युवा नेता गणेशजी ने बताया है कि रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो0 बृज बिहारी शर्मा के सेवानिवृत होने के बाद कामकाज को संचालित रखने के लिए विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव को अस्थायी रूप से विभाग का प्रभार सौंपा हैं।
रिटायर प्रोफेसर ने ठंड से राहत के लिए दिखाये हमदर्दी, सैकड़ो गरीब और असहाय लोगों के बीच बाटे कंबल
गया शहर के मंगला गौरी मंदिर, पिता महेश्वर, शनि मंदिर सहित शहर के कई अन्य जगहों पर स्वयंसेवी संस्था सृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब-असहाय लोगों को राहत के लिए कंबल का वितरण किया गया।

स्वयंसेवी संस्था सृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह रिटायर प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि गया जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड एवं शीतलहरी जारी है। इसी से बचाव के लिए खुले में रहने वाले गरीब-असहाय लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया गया। रिटायर प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत सेवा परमो धर्म: के तर्ज पर यह कार्य करने में बड़ा ही सुकून महसूस होता है।
हमारा प्रयास है कि समाज के गरीब और सहायक लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से लाभ मिलता रहे। जिसको लेकर आगामी दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिटायर होने के बावजूद भी अपने पेंशन के 10% भाग समाज हित को भलाई के लिए खर्च करने का पीड़ा उठाया है। बता दे कि रिटायर प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत विभाग अध्यक्ष है।
गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने गुरुद्वारा में जाकर माथा टेका, किया नमन
गया। गुरु गोविंद सिंह, सिख धर्म के दसवें गुरु, न केवल एक धार्मिक नेता थे, बल्कि एक वीर योद्धा, महान कवि और समाज सुधारक भी थे। उनकी जयंती पर राष्ट्री मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उनके अद्वितीय साहस, बलिदान और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता आज भी प्रेरणा का स्रोत है।
आज उनके जयंती पर गया गुरुद्वारा मे जाकर माथा
टेककर नमन किया। आज उनके जयंती पर नमन करते हुए कहागुरु गोविंद सिंह जी का जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना साहिब में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही धर्म और न्याय के लिए लड़ने का साहस दिखाया। 1699 में, बैसाखी के दिन उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की, जो मानवता की सेवा और न्याय के लिए लड़ने का प्रतीक बना। उन्होंने पांच प्यारों को दीक्षा देकर यह संदेश दिया कि हर इंसान समान है और सभी को अन्याय के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। उनकी वीरता का सबसे बड़ा उदाहरण उनके द्वारा मुगलों के अत्याचार के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई है। चमकौर की लड़ाई में गुरु गोविंद सिंह ने अपने 40 सैनिकों के साथ मुगलों की विशाल सेना का सामना किया।
यह लड़ाई न केवल उनकी रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है, बल्कि यह उनके साहस और बलिदान का उदाहरण भी है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा गुरु गोविंद सिंह ने अपने चार पुत्रों का बलिदान धर्म और न्याय के लिए दिया। उनके बड़े पुत्रों अजीत सिंह और जुझार सिंह ने चमकौर की लड़ाई में वीरगति प्राप्त की, जबकि छोटे पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सरहिंद में जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया। उनके इस बलिदान ने धर्म और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए दुनिया को प्रेरित किया। गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन हमें सिखाता है कि जीवन में धर्म और मानवता की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान छोटा नहीं होता। उनके द्वारा रचित "चंडी दी वार" और "जफरनामा" उनके साहित्यिक योगदान के अद्वितीय उदाहरण हैं, जो प्रेरणा और साहस का संदेश देते हैं।गुरु गोविंद सिंह जी ने न केवल सिख धर्म को एक नई दिशा दी, बल्कि समाज में समानता, भाईचारे और मानवाधिकारों के महत्व को स्थापित किया।

उनकी जयंती पर हम सभी को उनके आदर्शों का पालन करते हुए समाज के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।आज उनके जयंती पर नमन करने वालों में राणा रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,वार्ड पार्षद 16 उपेंद्र कुमार सिंह,दीपक पांडेय, सुनील बंबइया,मंटू कुमार, बबलू गुप्ता,महेश यादव।