प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने भदेजा पंचायत को लिया गोद, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
Gaya (मनीष कुमार): पंचायत में स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच और जय प्रकाश सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नव युवक संघ भदेजा पंचायत के सौजन्य से प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा पंचायत को गोद लिया गया और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न रोगों की जांच व परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं: डॉ॰ जे॰ पी॰ सिंह (जनरल, लेज़र एवं लैप्रास्कोपिक सर्जन) (पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ॰ रवि रंजन सिंह (हड्डी ,नस रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ), डॉ॰ लालदेव कुमार (जनरल फिजिशियन), चिकित्सा शिविर के दौरान मरीजों की जांच, परामर्श और आवश्यक दवाओं का वितरण पूरी तरह निःशुल्क किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए डॉक्टरों और आयोजकों का आभार जताया।
इस अवसर पर प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ॰ जे.पी सिंह ने घोषणा किया कि भदेजा पंचायत के निवासियों को आगामी तीन महीनों तक मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।
ग्राम पंचायत भदेजा के मुखिया अजय कुमार मेहता ने प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और उसके चिकित्सकों डॉ॰ जे॰ पी॰ सिंह, डॉ॰ रवि रंजन सिंह और डॉ॰ लालदेव कुमार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य को मजबूत करेगी, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी।इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”
इस अवसर पर स्थानीय राजद नेता विनय कुशवाहा भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य ग्रामीण भारत को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में लक्ष्मण कुशवाहा , अजय कुमार मेहता , अजय कुमार , शिक्षक प्रमोद कुमार, कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के कार्यकर्ता राजेश कुमार, सुमन कुमार , अंश वर्मा , दीपक कुमार एवं प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टॉफ़ धीरज कुशवाहा, मिथिलेश कुमार,अशोक कुमार और शारिक़ हुसैन ने अहम भूमिका निभाई।
यह आयोजन समाज और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। ग्रामीणों ने इस पहल को एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा है और आगे भी इस तरह के आयोजनों की उम्मीद जताई है।
Mar 07 2025, 17:34