मायावती के बाद ममता भी भतीजे को करेंगी “आउट”, पार्टी की बैठक से अभिषेक बनर्जी ने बनाई दूरी
#mamta_banerjee_abhishek_banerjee_tension
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाल में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ठीक ऐसे हा हालात तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी में भी दिख रही है। बीते कुछ दिनों से ममता दीदी से दूरी बना चुके उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी की एक अहम बैठक भी दूर दिखे। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की बृहस्पतिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण मतदाता सूची सत्यापन बैठक से अनुपस्थिति रहे। मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के समाधान के लिए पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की यह पहली बैठक थी। वैसे तो इस समिति में अभिषेक बनर्जी का नाम तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर था लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचे।
बैठक से उनकी अनुपस्थिति के बाद पार्टी के भीतरी समीकरण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पार्टी में पहले भी शीर्ष स्तर पर तनाव के कयास लगाए जाते रहे हैं। ममता बनर्जी की अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से बढ़ती दूरियों की चर्चा भी होती रही है।ऐसे में अभिषेक के बैठक से दूर रहने के बाद पार्टी में हलचल तेज होती दिख रही है।
तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बैठक में अभिषेक बनर्जी की अनुपस्थिति को मामूली बताया तो कुछ नेताओं का कहना था कि ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट तौर पर कहा था कि चुनाव से संबंधित सभी कार्य पार्टी मुख्यालय में होंगे, कहीं और नहीं। ऐसे में अभिषेक बनर्जी की बैठक में अनुपस्थिति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वैसे पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी अपने विधानसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में सेवाश्रय कल्याण शिविरों के अंतिम चरण की तैयारी में व्यस्त होने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले सके।
वहीं दूसरी ओर कुछ जानकारों का कहना है कि गुरुवार को अभिषेक बनर्जी कोलकाता में ही थे मगर इसके बावजूद उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। गुरुवार की बैठक के दौरान टीएमसी नेताओं को विभिन्न जिलों में वोटर लिस्ट की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को दक्षिण कोलकाता का जिम्मा सौंपा गया है तो अभिषेक बनर्जी को दक्षिण 24 परगना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Mar 07 2025, 10:20