CG बजट 2025 : रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो का होगा सर्वे, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की बड़ी घोषणा

रायपुर- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में रायपुर-दुर्ग के बीच मेट्रो चलाने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने रायपुर-दुर्ग के बीच मेट्रो निर्माण के लिए सर्वे का काम जल्द शुरू हो सके इसके लिए 5 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. इसके अलावा बजट में कई प्रमुख घोषणाएं की गई है. 

दो विशेष संग्रहालयों का निर्माण

राज्य में 11 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ दो विशेष संग्रहालय तैयार किए जाएंगे, जिससे छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया जाएगा.

कर्मा महोत्सव का आयोजन

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिससे राज्य की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

फिल्म सिटी का निर्माण

राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म सिटी बनाने का प्रावधान किया गया है.

निफ़्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना

राज्य में फैशन और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए निफ़्ट (NIFT) इंस्टीट्यूट के निर्माण का बजट में प्रावधान किया गया है.

सीएम कौशल विकास योजना

युवाओं को प्रशिक्षित करने और रोजगार के अवसर देने के लिए 26 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.

होम स्टे पॉलिसी लागू

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे पॉलिसी बनाई गई है, जिसमें विशेष रूप से सरगुजा और बस्तर क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है.

सरगुजा और दुर्ग में स्टेडियम निर्माण

खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार सरगुजा और दुर्ग में नए स्टेडियमों का निर्माण करेगी. इसके लिए 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.

बजट में मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में सरकार अब सडक़ों के निर्माण पर फोकस कर रही है. इसमें बजट में नई योजना की घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना रखा है. इस योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. अच्छी सडक़ों की वजह से प्रदेश में होने वाले औद्योगिक उत्पादन की ढुलाई में आसानी होगी.  

GYAN के बाद अब वित्त मंत्री ने पेश किया GATI पर आधारित बजट, जानिए क्या है फुल फॉर्म..

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट GATI पर आधारित है. उन्होंने GATI को प्रदेश की प्रगति के लिए जरूरी बताते हुए इसका फुल फॉर्म बताया. जहां G से Good Governance यानि सुशासन, A से Accelerating Infrastructure यानि आधारभूत संरचना को गति देना, T से Technology यानि प्रौद्योगिकी और I से Industrial Growth यानि औद्योगिक विकास है.

बता दें, साय सरकार का यह दूसरा बजट है. पिछले बजट में साय सरकार ने GYAN पर आधारित बजट निकाला था. GYAN का मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को आधार बनाया था. वहीं इस बार सुशासन, आधारभूत संरचना को गति देना, टेक्नोलॉजी और औद्योगिक विकास को आधार बनाया है.

बजट संस्कृति को महत्व : रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़, राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़, अन्य धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए जानिए कितनी रखी राशि…

रायपुर-  विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य में सांस्कृतिक पहचान के लिए विशेष प्रावधान किया है. इसमें एक ओर रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं डोंगरगढ़ में 21 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा. यही नहीं राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दिया था. पिछले बजट में यह योजना आरंभ की गई, और आज के बजट में हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ का बजट दिया गया है.

इसके अलावा स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोने के लिए इसे 14 गैलरियों में संजोया जाएगा, जिसके लिए 11 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. इसके साथ गौरव दिवस जैसे कार्यक्रमों के लिए वृहद बजट का प्रावधान किया गया है.

सदन में उठा महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विद्यालय में भर्ती का मामला, मंत्री नेताम ने बताया-

रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में भर्ती का मुद्दा उठाया. मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि मामला हाई कोर्ट में भी है. नई भर्ती के लिए निर्देश नही मिले है, मिलते ही भर्ती शुरू होगी. 

मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. सहायक प्राध्यापक के 38 में से 36 पद पर नियुक्ति दी गई. भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. राजभवन से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई भी की गई.

रायपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: ईडी दफ्तर घेराव से पहले राजीव गांधी चौक पर जुटे हजारों कार्यकर्ता, भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर-  प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है और विपक्षी नेताओं को राजनीतिक दुर्भावना से निशाना बना रही है। इसी के विरोध में आज, 3 मार्च (सोमवार) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित ईडी दफ्तर के घेराव का ऐलान किया है।

दरअसल, ईडी ने कांग्रेस के सुकमा जिला कार्यालय के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी थी। इस संबंध में कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां उनसे लगभग 9 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

ईडी दफ्तर घेरने से पहले कांग्रेस ने राजीव गांधी चौक पर एक विशाल सभा आयोजित की, जिसमें हजारों कार्यकर्ता जुटे। सभा में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है, और उन्होंने केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक, इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगीड़, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल होंगे।

ईडी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

कांग्रेस के इस बड़े प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

कांग्रेस नेताओं ने ED पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है और छत्तीसगढ़ में विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि वह ईडी और केंद्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ लगातार संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर होटल में मिलने के बहाने महिला स्टेशन मास्टर से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

बिलासपुर-  शादी का झांसा देकर महिला स्टेशन मास्टर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने नागपुर रेल मंडल में कार्यरत स्टेशन मास्टर अनमोल घनश्याम वाकोडिकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. तारबाहर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता महिला स्टेशन मास्टर रायगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है. आरोपी अनमोल घनश्याम वाकोडिकर नागपुर रेल मंडल में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थ है. कार्य के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और जान-पहचान बढ़ने के बाद दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई. इस बीच अनमोल ने मुलाकात करने के लिए पीड़िता को बिलासपुर बुलाया, जहां सीएमडी चौक स्थित एक होटल में दोनों की मुलाकात हुई.

इस दौरान आरोपी अनमोल ने शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा, तो उसने इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला तारबाहर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई. तारबाहर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है.

रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, क्षेत्रवासियों में आक्रोश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- जिले में बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना गौरेला ओवरब्रिज के पास हुई. यहां अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना गौरेला-वेंकटनगर मार्ग के पास हुई, जहां एक बड़े वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई.

गौरेला ओवरब्रिज पर युवक की मौत

गौरेला ओवरब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

वेंकटनगर मार्ग पर दो लोगों की गई जान

गौरेला-वेंकटनगर मार्ग पर बरवासन गांव के पास एक बड़ा वाहन बाइक से टकरा गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान घांसीराम (55 वर्ष) और महेंद्र (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डोंगरिया गांव के रहने वाले थे.

गौरेला थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

बता दें कि बीते एक महीने में अलग-अलग सड़क हादसों में दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दो दिन पूर्व ही पेंड्रा के पास तीन लोगों की डीजल टैंकर से टकराने से मौत हो गई थी. तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आम जनता में यातायात विभाग को लेकर कड़ी नाराजगी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विभाग मुख्य मार्गों से गुजरने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण करने में असफल साबित हो रहा है.

प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को टोका, कहा- हाईजैक नहीं करना है किसी का प्रश्न

रायपुर-  विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान अजीब सी स्थिति बन गई, जब भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले प्रश्न करते हुए बैठ गए, क्योंकि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर प्रश्न पूछने लग गए थे. इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को टोकते हुए कहा कि किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना है.

दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान पूर्व खाद्य मंत्री और भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने रसायनिक खाद और बीज के आवंटन का मुद्दा उठाया. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आवंटन पहले निजी क्षेत्र को हो जाता है फिर किसानों को होता है. इसके लिए नीति बनायी जाएगी क्या? मेरे पास आंकड़ा है कि किसानों से ज़्यादा निजी क्षेत्र को आवंटन दिया गया है.

इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि 60 फीसदी अपने सोसाइटी के ज़रिए किसानों को देते हैं और 40 फ़ीसदी निजी क्षेत्र को देते हैं. सभी विद्वानों से बात कर इस मामले में जो बेहतर हो सकेगा उसके लिए आगे कार्रवाई करेंगे.

पुन्नूलाल मोहले ने गुणवत्ताहीन बीज वितरण का फिर प्रश्न करना चाहा, जिसपर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको प्रश्न करना था तो बैठ क्यों गए. इस पर पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि अजय चंद्राकर पूछने लगे थे. अजय चंद्राकर ने कहा की आसंदी की अनुमति से प्रश्न किया हूँ. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना है.

इसके बाद पन्नुलाल मोहले ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि गुणवत्ताहीन बीज का वितरण मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ. क्या कार्रवाई हुई? कृषि मंत्री ने बताया कि हम बीज के बदले बीज भी देंगे. जाँच करवा लेंगे और कार्रवाई करेंगे. जो दोषी है उन पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे. भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी खाद-बीज वितरण में समस्या है.

सामुदायिक पट्टा प्राप्त समितियों को भी मिलेगी अधिग्रहित क्षेत्र में वन कटाई की पूरी राशि- मंत्री राम विचार नेताम

रायपुर-  वन अधिकार पत्र नियमों की विसंगतियों का साय सरकार ने निराकरण कर नई अधिसूचना जारी की है. वन अधिकार प्राप्त समितियों को पूरा लाभ मिलेगा. सामुदायिक पट्टा प्राप्त समितियों को भी अधिग्रहित क्षेत्र के वनों की कटाई की पूरी राशि दी जाएगी. इस बात की जानकारी मंत्री रामविचार नेताम ने सदन में दी. 

विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने गौण वनोपज के स्वामित्व का सामुदायिक अधिकार उपबंध 3 के क्रियान्वयन का मामला उठा. मंत्री नेताम ने कहा कि लघु वनोपज की दर भारत सरकार ने घोषित की हुई है. इस दर के अनुसार ही लघु वनोपज का संग्रहण किया जाता है. पेड़ों की कटाई के बाद लकड़ी कष्टागार भेजा जाता है, जहाँ उसकी नीलामी होती है, और उसका पैसा समिति को भेजा जाता है.

कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के नौ ग्राम सभाओं को वनोपज का मूल्य निर्धारण कर चार करोड़ रुपए मुआवजा राशि दी गई है. इस पर मंत्री नेताम ने बताया कि सामुदायिक पट्टा प्राप्त समितियों को भी अधिग्रहित क्षेत्र के वनों की कटाई की पूरी राशि दी जाएगी. विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि अलग-अलग पेड़ों का अलग अलग मूल्य निर्धारण किया जाए. इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि नियमानुसार प्रक्रिया का पालन किया जाता है.