धनबाद में ड्यूटी पर तैनात CISF जवान ने की आत्महत्या की कोशिश, तेलंगाना का है रहने वाला
धनबाद : जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट जे पैच कैंप में तैनात सीआईएसएफ जवान ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद प्रोजेक्ट में ड्यूटी पर तैनात अन्य सीआईएसएफ जवान व कर्मी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल सीआईएसएफ जवान को जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया.
जहां से डॉक्टर ने अशर्फी अस्पताल रेफर कर दिया है, लेकिन यहां के डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है.
धनसार सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि जवान एसके राव की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के जे पैच में शनिवार को रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ड्यूटी थी. करीब नौ बजे वह अपनी ड्यूटी के लिए कैंप से निकला ही था कि इस दौरान उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्हें इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे.
इंस्पेक्टर एसके सिंह का कहना है कि जवान एसके राव कुछ दिनों से परेशान चल रहा है. शायद पारिवारिक कारणों के कारण वह गुमशुम चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. एसके राव तेलंगाना का रहने वाला है. देर रात उसे अशर्फी अस्पताल से दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी को लेकर धनबाद सीआईएसएफ ब्रांच की ओर से कहा गया कि जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सीआईएसएफ जवान ने गोली खुद मारी है या फिर कोई और वजह है. फिलहाल सीआईएसएफ की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Mar 02 2025, 20:55