आजमगढ़:-बाबा परमहंस जी मन्दिर ने भूत प्रेतों की टोली के साथ निकली शिव बारात शोभायात्रा,
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर विचार मंच, युवा मण्डल के तत्वाधान में शिव बारात शोभायात्रा बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर से भूत प्रेतों की टोली के साथ निकाली गई। भगवान् शिव जी सजीव झांकी स्वर्णिम रथ पर विराजित कर आरती पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। शिवधुन में बाराती आधुनिक डीजे पर नृत्य करते हुए बाबा परमहंस मार्ग से बस स्टॉप, केवटना मार्ग, गल्ला मंडी, मोड, मां भवानी तिराहा से होते हुए शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक,से श्री शंकर जी तिराहा मन्दिर परिसर पहुंची। जहां बारातियों काअगवानी कर स्वागत किया गया। राजा हिमांचल व रानी मैनावती द्वारा शिव जी का परछन कर आरती उतारने के बाद दही गुड से द्वाराचार किया गया। इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से वातावरण शिवमय हो गया। उसके बाद डाल मौनी के साथ साड़ी, गहना चढ़ा कर सिंदूरदान, लावा परछाई के साथ भगवान शिव माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ।महिलाओं ने मंगलगान गीत गाए।शिव जी की भूमिका अमर सिंह ने, हिमांचल सुरेश मौर्य, रानी मैनावती चम्पा मौर्य, भाई राजेश्वर बाबा ने निभाई। इस अवसर पर अभय सिंह लालू, आशीष मधेशिया, संतोष पुजारी, सुनील, निहाल,मनीष, सोहन लाल, उत्कर्ष, लकी,बृजेश,शान्ति आर्य,अनीता,ममता,रेखा, आदि सहित काफी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Feb 27 2025, 13:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k