आजमगढ़:-केबल फाल्ट के चलते तीन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप्प,लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार 12 बजे से नहीं मिल रही आपूर्ति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में केबल फाल्ट के चलते बुधवार 12 बजे से  विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके चलते लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय इंजीनियरिंग फाल्ट सही करने में असफल रहे। जिले की टीम को फाल्ट सही करने के लिए बुलाया गया है। 
सुदनीपुर उपकेंद्र पर तीन फीडर संचालित हैं। जिसमें फूलपुर तहसील, कस्बा और कनेरी फीडर शामिल हैं। बुधवार दोपहर में केबल फाल्ट हो गयी। स्थानीय अभियंता और अवर अभियंता बुधवार से ही फाल्ट सही करने में लगे रहे। लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह जिले की टीम मौके पर पहुँची। जिले की टीम ऊदपुर सहित कई जगहों पर चेकिंग कर फाल्ट का पता लगाने में लगी रही। इंजीनियरों की असफलता से लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार दोपहर से बिजली नहीं मिल रही है। सबसे अधिक समस्या फूलपुर कस्बा के लोगों को हो रही है। विद्युत आपूर्ति ने होने से कस्बा के लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशान होना पड़ा है। बिना विद्युत आपूर्ति के जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय लोगों में विभागीय इंजीनियरों के प्रति आक्रोश देखा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि  स्थानीय इंजीनियर सहित उच्चअधिकारि एक फाल्ट तक नहीं ढूढ़वा सके । जिसके चलते उपभोक्ताओं  सहित बोर्ड की।परीक्षा देने वाले छात्र छात्रावो को परेशानी का सामना करना पड़ा।उपभोक्ताबो ने लगातार फोन द्वारा अपडेट जानने की कोशिश करते रहे पर कोई जबाब नही मिलने से लोगो मे काफी आक्रोश दिखा। जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा से सम्पर्क करने की कोशिश की गई बोले अभी चल रहा देख रहा हूं क्या दिक्कत है। वही उपखण्ड अधिकारी भूप सिह ने बताया रात्रि एक बजे तक चेकिंग की जा रही थी जिसके वजह से फोन नही उठा। फाल्ट ना मिलने पर आज़मगढ़ से टीम बुलाई गई है ।फाल्ट ठीक करा जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
आजमगढ़:-महाशिवरात्रि पर झारखंड महादेव मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों पर सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने और परिवार की सुख संमृद्धि की कामना की है। मकसुदिया स्थित झारखंड महादेव मंदिर और अंबारी के राधाकृष्ण मंदिर पर श्रद्धालुओं की कफी भीड़ रही। अंबारी के पास मकसुदिया के झारखंड महादेव प्रकट शिव लिंग मंदिर मकसुदिया में सुबह से ही घंटा घड़ियाल के बीच श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिन चढ़ते ही भीड़ बढ़ती गयी। बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजयमान हो गए। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को जल शहद दूध, बेलपत्र आदि अर्पित किया गया। मेला क्षेत्र में भारी संख्या में महिलाएं पूजन अर्चन करने पहुँची थी। भीड़ इतनी रही कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। मन्नतें पूरी होने पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कढ़ाई चढ़ाई गयी। मेले में महिलाओं ने अपनी और बच्चों ने अपनी जरूरतों के अनुसार खरीदारी किया। गुब्बारा, पिपिहरी, खिलौने, चोटहिया जलेबी की जमकर खरीदारी हुई। मेले में भीड़ को देखते हुए अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ तैनात थे, भीड़ के अनुसार पुलिस बल की तैनाती नाकाफी रही। मकसुदिया प्रधान जय सिंह यादव अपने सहयोगियों सहित श्रद्धालुओं के सहयोग में लगे रहे।
आजमगढ़:-राष्ट्रीय स्वंय संघ के द्वितीय सरसंचालक की जयंती सुन्दरकाण्ड व यज्ञ के साथ मनाई गई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर,आर्यमगढ़ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर उपाध्याय श्री गुरु जी की जयंती के अवसर पर सुंदरकांड हनुमान चालीसा तथा वैदिक हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद श्री गुरु जी के चित्र पर चंदन लगाकर पुष्पार्चन के पश्चात सभी को तिलक लगाकर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ समवेत स्वर से हुआ। तत्पश्चात विश्व मंगलार्थ वैदिक यज्ञ/हवन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान माननीय जिला संघ चालक श्रीमान राम नगीना जी तथा यज्ञकर्ता वैदिक विद्वान डॉ० राजेंद्र"मुनि"जी थे। "शत नमन माधव चरण में" गीत अरविन्द जी कहलवाये। मिष्ठान्न फल प्रसाद वितरित हुआ।इस कार्यक्रम में माननीय नगर संघ चालक अरविन्द जी, श्री राजकुमार जी जिला प्रचारक,श्री राहुल जी नगर प्रचारक, विनोद जी जिला-बौद्धिकप्रमुख,रामप्यारे जी जिला-व्यवस्थाप्रमुख, विपिन जी जिला- सेवाप्रमुख, कुलभूषण जी,दुर्गेश जी खंड-बौध्दिक प्रमुख,शिवमजी खंडकार्यवाह, शैलेंद्रजी नगरसम्पर्क प्रमुख,आशीषजी सभासद, रत्नेश विन्द जी मंडल अध्यक्ष भानू चौहान जी पूर्व मंडल अध्यक्ष,आकाश जी युवा मोर्चा मंडलअध्यक्ष,दिशा शर्मा आदि अनेक जन उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश, पीड़ित पहुँचा समाधान दिवस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। डॉ लोहिया नगर शनीचर बाजार फूलपुर निवासी जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल कदीर ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार फूलपुर सिनेमा हॉल के सामने की जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिस पर रिजवान पुत्र अहमदुल्ला और शादाब पुत्र अहमदुल्ला निवासी सदरपुर बरौली अपने सहयोगियों के साथ 22 फरवरी को मिस्त्री और अन्य 12 लोगों के साथ कब्जा करने पहुँच गए। इस दौरान पीड़ित से कहा सुनी हो गयी। किसी तरह से जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए। रिजवान पुत्र अब्दुल्ला कभी भी मेरी जमीन पर कब्जा कर सकते हैं। महाप्रधान होने के कारण उनकी पकड़ काफी ऊपर तक है। उनके द्वारा धमकी भी दी जा रही है कि दो दिन के अंदर जमीन पर कब्जा कर लूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। पीड़ित द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर विपक्षियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
आजमगढ़:-सेंट जेवियर्स स्कूल में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चो ने दिखायी अपनी प्रतिभा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कस्बा स्थित सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल में छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी को आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से सम्बधित भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट एवं माडल्स प्रस्तुत किए। जिसमे सौर उर्जा, ज्वालामुखी चंद्रयान, इलेक्ट्रिक बल्ब, जल सरक्षण, पवन चक्की एवं पर्यावरण सुरक्षा विषय के केन्द्र रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी शिव गोपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार के प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि एवं कौशल विकास में सहायक होते है और उनके अनुभव में विकास होता है। कार्यक्रम है दौरान विधालय के प्रबंधक भी मनीष सिंह, उप‌प्रधानाचार्य, श्री ज्ञानचंद्र राय, सयोजक, अमृता प्रजापति, गरिमा एवं प्रान्जुल उपस्थित रहे। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बढ़‌चढ़‌कर भाग लिया और अपने प्रोजेक्ट एवं मॉडल से सभी को आकर्षित किया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञाननारे, कोट्स, मैसेज और स्लोगन से सभी को आकर्षित एवं प्रेरित किया ।
आजमगढ़:- कमरे का ताला तोड़कर नकदी सहित 10 लाख कर जेवर की चोरी, जांच में जुटी पवई पुलिस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र स्थित मरहट गांव में बेखौफ चोर पहले घर में दाखिल हुए और घर में सो रहे लोगों को कुंडी लगाकर बंद किया। उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। गृह स्वामी जय प्रसाद सिंह वर्तमान प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कुछ कमरों के दरवाजे बाहर से बंद भी थे। जिससे चोरों के घर में घुसने की आशंका हुई। उन्होंने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। परिवार में मौके पर आठ लोग थे। ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कुल पांच कमरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जयप्रसाद सिंह ने तुरंत पड़ोस में रह रहे सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह को सूचना दी तो उन्होंने भी बताया कि हमारे घर के दरवाजे बाहर से साल और गमछे से बांध दिए गए थे। जय प्रसाद सिंह के अनुसार चोर करीब 10 लाख से अधिक के गहने और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह थाना अध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने भी पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर छानबीन में जुटी रही। थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आजमगढ़:- पवई थाना क्षेत्र में कमरे का ताला तोड़ नगदी 10 लाख के गहने लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस               
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र स्थित मरहट गांव में बेखौफ चोर पहले घर में दाखिल हुए और घर में सो रहे लोगों को कुंडी लगाकर बंद किया। उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। गृह स्वामी जय प्रसाद सिंह वर्तमान प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कुछ कमरों के दरवाजे बाहर से बंद भी थे। जिससे चोरों के घर में घुसने की आशंका हुई। उन्होंने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। परिवार में मौके पर आठ लोग थे। ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कुल पांच कमरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जयप्रसाद सिंह ने तुरंत पड़ोस में रह रहे सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह को सूचना दी तो उन्होंने भी बताया कि हमारे घर के दरवाजे बाहर से साल और गमछे से बांध दिए गए थे। जय प्रसाद सिंह के अनुसार चोर करीब 10 लाख से अधिक के गहने और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह थाना अध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने भी पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर छानबीन में जुटी रही।       थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।