हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आज से शुरू, नकल माफियाओं पर खास नजर
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 24 फरवरी सोमवार से शुरू हो रही है। जिले में इस बार 82 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटर के कुल 60560 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से परीक्ष की पूरी तैयार की जा चुकी है। उत्तरपुस्तिकाएं केंद्रों तक पहुंच चुकी है। वहीं पिछले दिनों बैठक कर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सकुशल नकलविहीन, शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के निर्देश दे चुके हैं। इसके लिए जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को नियुक्त कर दिया गया है। जो अपने क्षेत्रों में परीक्षा की सुचिता पर नजर रखेंगे।
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए जिले में 82 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन प्रकिया से बनाये गये हैं। इन केंद्रों पर कुल 60560 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 30848 और इंटरमीडिएट में 29712 परीक्षार्थी शामिल हैं। सेंटरों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके लिए आदेश दे दिया गया है।
पीडीडीयू नगर। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन शांतिपूर्ण एवं सकुशल कराने के लिए जिले को छह जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए जोन स्तर पर 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मेमजिस्ट्रेट एवं 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा पर वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं परीक्षा केन्द्रों के निगरानी के लिए प्रदेश, मण्डल एवं जिले स्तर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें बकाएदे अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
चंदौली जिले में सोमवार से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में पांच संवेदनशील परीक्षा केंद्र मलिक भवानी इंटर कॉलेज सोगाई, सर्वोदय इंटर कॉलेज अरंगी, महामृत्युंजय इंटर कॉलेज लाखापुर, असरूद्दीन इंटर कॉलेज, लौदा चंदौली और विश्वाथ पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवाडीह नौगढ़ शामिल हैं। इन केंद्रों की निगरानी ड्रोन से होगी। कंट्रोल रूम नंबर- 6393550511
गत परीक्षा का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी लाना होगा
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामल छात्र-छात्राओं को प्रवेशपत्र के साथ गत परीक्षा का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी लाना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि 10वीं के परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ ही आधार कार्ड और अपने साथ 11वीं का पंजीकरण प्रमाणपत्र परीक्षा केंद्र पर साथ लाना होगा।
इस संबंध में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि पारदशी एवं सुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्राध्यक्षों को साफ सुथरे तरीके से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात रहने के साथ ही पुलिस अधिकारी चक्रमण करते रहेंगे। परीक्षा में लापरवाही और खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ाई से निबटेगी।
Feb 26 2025, 17:59