महाकुंभ के आखिरी दिन महाशिवरात्रि पर महास्नान, सुबह 8 बजे तक 60.12 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
![]()
#prayagraj_kumbh_mela_mahashivratri_sangam_snan
महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। फिलहाल पूरी संगम नगरी हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज रही है। भोले बाबा के भक्त भक्ति से सराबोर हैं। सुबह 8 बजे तक 60.12 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। स्थिति यह है कि बुधवार सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यानी, कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ तक पहुंच जाएगा। वहीं सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।
पुण्यकाल और मुहूर्त का इंतजार किए बिना श्रद्धालु आधी रात से ही आस्था की डुबकी लग रहे हैं। संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ जन प्रवाह नजर आ रहा है। सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हैं। त्रिवेणी बांध से लेकर कई मार्ग और संगम से जुड़े अन्य मार्गों पर भीड़ का तांता लगा है।
महाशिवरात्रि के मौके पर, महाकुंभ नगर प्रशासन और प्रयागराज जिला प्रशासन ने शहर के सभी शिव मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि किसी भी तरह के जुलूस या शिव बारात का आयोजन नहीं किया जाएगा। शिव मंदिर खुले रहेंगे और श्रद्धालु यहां दर्शन और पूजा कर सकेंगे, लेकिन कहीं भी भीड़ जुटाने वाली कोई गतिविधि नहीं होगी।
इसके अलावा, प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम हो और भीड़ का दबाव नहीं बढ़े। महाशिवरात्रि के दिन, जब आखिरी अमृत स्नान होगा, अन्य शहरों और राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि यातायात से जुड़ी कोई समस्या न हो।
प्रयागराज की पावन धरा पर आयोजित महाकुंभ के आखिरी स्नान के कारण प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है। सभी प्लेटफार्म पर भारी भीड़ है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खुशुरू बाग में होल्डिंग एरिया बनाया है। संगम में आस्था की डुबकी लगाकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया से सीधे प्रयागराज जंक्शन में एंट्री दी जा रही है। जबकि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म नम्बर-6 सिविल लाइन की तरफ से महाकुंभ मेले में भेजा जा रहा है। श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतत्व तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने आज 170 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई है।
8 hours ago