जर्मनी में कंजर्वेटिव नेता बनने जा रहे जर्मनी के अगले चांसलर, चुनाव में ओलाफ शोल्ज ने मानी हार
#friedrich_merz_conservative_leader_set_to_become_next_german_chancellor
![]()
जर्मनी में हुए आम चुनावों में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के नेता फ्रेडरिक मर्ज ने बड़ी जीत दर्ज की है। उनकी पार्टी के गठबंधन सीडीयू/सीएसयू ने 28.5% वोट हासिल किए, जिससे उन्होंने मौजूदा चांसलर ओलाफ शोल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को पीछे छोड़ दिया। ओलाफ शोल्ज की एसडीपी 630 सीटों में से सिर्फ 121 सीटें ही जीत पाई है। उसे सिर्फ 16.5% वोट ही मिले हैं। चांसलर शोल्ज ने हार स्वीकार कर ली है। उनकी पार्टी चुनावी नतीजों में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
कंजर्वेटिव विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) पार्टी के गठबंधन ने 208 सीटों पर जीत दर्ज की है। उसे 28.5% वोट हासिल हुए हैं। चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी जीत कट्टर दक्षिणपंथी पार्टी (एएफडी) को मिली है। इस पार्टी को 151 सीटों पर जीत मिली है। पार्टी को 20.8% वोट मिले हैं। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार जर्मनी में किसी कट्टरपंथी दक्षिणपंथी पार्टी ने इतनी सीटें जीती हैं।
चुनाव में पार्टी की अनुमानित जीत के बाद अब उनके चांसलर बनने की सबसे प्रबल संभावना है।हालांकि, पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, जिससे उसे गठबंधन बनाने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। एएफडी दूसरे नंबर पर है, लेकिन मर्ज ने पहले ही उनके साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है। इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सी पार्टियाँ मिलकर एक सत्तारूढ़ गठबंधन बनाएंगी।
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने रविवार को अपनी पार्टी की हार स्वीकार ली और कंजर्वेटिव नेता फ्रेडरिक मर्ज को बधाई दी।अपनी पहली टिप्पणी में कहा, यह हमारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक कड़वा चुनाव परिणाम है। यह एक चुनावी हार है और मुझे लगता है कि इसे शुरुआत में ही स्पष्ट कर देना चाहिए।
वहीं इन परिणामों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दक्षिणपंथी दलों की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के साथ-साथ अमेरिका के लिए एक महान दिन है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘यूएसए की तरह, जर्मनी के लोग भी बिना किसी सामान्य ज्ञान के एजेंडे से थक गए हैं, खासकर ऊर्जा और आप्रवासन पर, जो इतने सालों से चला आ रहा है।’ ट्रंप ने बधाई देते हुए कहा कि अभी और भी जीतें मिलेंगी।
5 hours ago