जनजाति बालक आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार को अचानक आग लगी,समान जलकर राख
लातेहार जिले के छिपादोहर प्रखंड में संचालित अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कक्षा 5 का हॉस्टल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि जिस समय आग लगी थी, उस समय बच्चे क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे थे. जिस कारण बच्चों को कोई क्षति नहीं हुई. हालांकि आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
दरअसल अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय छिपादोहर में सोमवार को स्कूल की कक्षा चल रही थी. इसी दौरान हॉस्टल के एक कमरे से धुंआ निकलता देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया. जब लोगों ने हॉस्टल में जाकर देखा तो हॉस्टल के एक कमरे में भयानक आग लगी हुई थी. कमरे में रखे बेड, टेबल, कुर्सी और अन्य सामान जल रहे थे. इसके बाद स्कूल के कर्मियों तथा अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल था. हालांकि बाल्टी में पानी भर-भर कर कमरे में लाई गयीं और आग बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु जब तक आग बुझ पाती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था.
शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य कारण से लगी आग
इधर स्कूल के प्रधानाध्यापक एस एक्का ने बताया कि यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर हॉस्टल के कमरे में आग कैसे लगी? उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट या कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है. स्कूल कर्मियों की मदद से आग को बुझा दिया गया है. परंतु कमरे में रखा बेड तथा अन्य सामान जलकर खाक हो गया है.
बच्चे हॉस्टल में होते तो स्थिति हो सकती थी गंभीर
जिस समय आग लगी उस समय बच्चे हॉस्टल के कमरे में नहीं थे, परंतु यदि बच्चे हॉस्टल में रहते तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी. हॉस्टल के कमरे में आग कैसे लगी यह एक बड़ा प्रश्न है?









Feb 24 2025, 21:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.7k